Daata Tu Tiger Zinda Hai Lyrics दाता तू गीत टाइगर ज़िंदा है
Song Title: Daata Tu Lyrics
Movie: Tiger Zinda Hai
Singer: Shreya Ghoshal
Lyrics: Irshad Kamil
Music: Vishal-Shekhar
Music label: YFR Music
Hausla hai tere hone se
Movie: Tiger Zinda Hai
Singer: Shreya Ghoshal
Lyrics: Irshad Kamil
Music: Vishal-Shekhar
Music label: YFR Music
Daata Tu Tiger Zinda Hai Lyrics दाता तू गीत टाइगर ज़िंदा है
हौसला है तेरे होने से
आसमां के कोने कोने से
रहमत बरसा दे तू
राहत पहुंचा दे दाता तू
दाता तू
अपनी पनाह दे तू
राहत पहुंचा दे दाता तू
दाता तू
मुश्किल को आसां कर दे
मुश्किल को शायद आये
दिल से जो मांगे कोई
सुनता दुआ है तो
ओझल हैं राहें सारी
रस्ता दिखला दे दाता तू
दाता तू
तेरे आगे फैलाया है
दामन भीगी आँखों से
खाली ना लौटना हमको
तू है मालिक तू है खालिक
जैसे भी हैं तेरे हैं
माने क्यूँ बेगाना हमको
बेसहारों के सहारे
तेरे हिते जो इशारे
डूबी नैया को किनारे लाता तू
दाता तू.. दाता तू..
हौसला है तेरे होने से
तेरे होने से
आसमां के कोने कोने से
कोने कोने से
रहमत बरसा दे तू
राहत पहुंचा दे दाता तू
दाता तू
अपनी पनाह दे तू
राहत पहुंचा दे दाता तू
दाता तू
हम्म..
अवल भी तू ही है, आखिर भी तू
आखिर भी तू
भीतर भी तू है, भीतर भी तू
भीतर भी तू
तुझपे टिकी हैं निगाहें
परदे में तू ही है, ज़ाहिर भी तू
तेरी मदद मांगें
वो कल भी तू ही है
अवल भी तू ही है
आखिर भी तू
अवल आखिर, भीतर बाहिर
तू ही तू दाता तू, दाता तू दाता तू
Comments
Post a Comment