Wednesday, September 30, 2020

रूबरू Rubaru Hindi Lyrics – Ginny Weds Sunny

 Rubaru lyrics in Hindi, sung by Kamal Khan, written by Peer Zahoor. Music composed by Jaan Nissar Lone. Starring Yami Gautam and Vikrant in lead roles.


Song Title: Rubaru

Movie: Ginny Weds Sunny

Singer: Kamal Khan

Lyrics: Peer Zahoor

Music: Jaan Nissar Lone

Music Label: Sony Music India

Rubaru Lyrics in Hindi

हाँ.. ओ..

वो रूबरू खड़े

है मगर फासले तो है

वो रूबरू खड़े

है मगर फासले तो है


नज़रों ने दिल की बात कही

लब सिले तो हैं

हाँ वो रूबरू खड़े

हैं मगर फासले तो हैं


हो.. होए..


हर मोड़ पे मिलेंगे हम

ये दिल लिए हुए

हर बार चाहे तोड़ दो

वो हौंसले तो हैं

आखिर को रंग ला गयी

मेरी दुआ ये दिल

हम देर से मिले हो सही

लेकिन मिले तो हैं

वो रूबरू खड़े

है मगर फासले तो है


मंज़िल भी कारवाँ भी तू

और हमसफर भी तू

वाकिफ तुम ही से प्यार के

सब काफिलें तो हैं


माना के मंज़िलें अभी

कुछ दूर है मगर

मिलकर वफा की राह पे

हम तुम चले तो हैं


हाँ.. हो..

वो रूबरू खड़े

हैं मगर फासले तो हैं

वो रूबरू खड़े

है मगर फासले तो है


नज़रों ने दिल की बात कही

लब सिले तो हैं

वो रूबरू खड़े

है मगर फासले तो हैं हाये


बेटियाँ Betiyaan Pride Of Nation Hindi Lyrics – Raqueeb Alam

Betiyaan Pride Of Nation lyrics in Hindi, sung by Shreya Ghoshal, Amruta Fadnavis, Shalmali Kholgade, Neeti Mohan written by Raqueeb Alam. Music composed by Nisschal Zaveri. Starring Mary Komb, Sania Nehwal, Mithali Raj, Raveena Tandon, Urvashi Rautela, Amruta Fadnavis, Neeti Mohan, Jaya Kishori, Shalmali Kholgade, Palak Munchal, Payal Ghosh, Donal Bisht, Kavya Keeran, Basket Ball Singh Sisters, Gurjit Kaur, Suman Sharma, Anita Rathod & wizkid Rudrakshi Jatiya, Jiya Jain, Viya Jain, Prisha Bhat, CRPF Women Commandoes, Banjara Women, Women Police, Classical Dancers, School Girls, Village Girls, Modern Girls, Punjabi Girls, Kashmiri Girls, Rajasthani Girls, JK Women Police, College girls, Lady Doctors & Nurses, Lady Advocates, Lady Teacher & Professor, Lady NCC Cadets, Small Nursery Girls, Ladies Band Girls, Cricket Girls & many more.


Song: Betiyaan Pride Of Nation

Singer: Shreya Ghoshal, Amruta Fadnavis, Shalmali Kholgade, Neeti Mohan

Lyrics: Raqueeb Alam

Music: Nisschal Zaveri

Label: T-Series

Betiyaan Pride Of Nation Lyrics in Hindi

रब का हसीं तोहफा है ये

सौग़ात है ये बेटियाँ

खुश-हाल है वो घर जहां

आबाद है ये बेटियाँ

इस मुल्क की इस देश की

बुनियाद हैं यह बेटियाँ

हम खुशनसीब है जो तेरी

औलाद हैं ये बेटियाँ


आओ बचाएं बेटियाँ

आओ पढ़ायें बेटियाँ

आओ बचाएं बेटियाँ

(गाँव-गाँव में,

शहर-शहर में धूम तेरी)

आओ पढ़ायें बेटियाँ


अपने हुनर से फन से

मेहनतों से लगन से

अपने हुनर से फन से

मेहनतों से लगन से

छु ले गगन को बेटियाँ


हर रंग में हर रूप में

हर चाँद में ये बेटियाँ

दिखने लगी हैं जंग के

मैदान में ये बेटियाँ


सुनी है हर वो जगह

रौनक की भेजो वजह बेटियाँ


कहीं गगन हैं बेटियाँ

कहीं कलम हैं बेटियाँ

सफर में हैं ये हमसफर

कदम कदम हैं बेटियाँ


कब तक मारेंगी ये कोख में

कब तक जलेंगी बेटियाँ


आओ बचाएं बेटियाँ

आओ पढ़ायें बेटियाँ


बेटियाँ…



 

फिर चला Phir Chala Lyrics in Hindi – Ginny weds Sunny

Phir Chala lyrics in Hindi, sung by Jubin Nautiyal, written by Kunaal Verma. Music composed by Payal Dev. Starring Yami Gautam and Vikrant in lead roles.


Song Title: Phir Chala

Singers: Jubin Nautiyal

Movie: Ginny Weds Sunny

Music: Payal Dev

Lyrics: Kunaal Verma

Music Label: Sony Music India

Phir Chala Lyrics in Hindi

जो हमनवा थे

अब वो खफा हैं

कल हमसफ़र थे

अब हैं जुदा

क्यूँ आसुओं से लिखने लगी है

अब ज़िंदगानी ये दास्तां


पहले थे हँसे जितना

अब उतना बुरा लगता है

सब तो खो गया मुझसे

अब किसके लिए रुकना है


फिर चला फिर चला

उन राहों से दिल चला

फिर चला फिर चला

उन राहों से दिल चला


पाने की चाहत में खो गया

ख्वाबों के हाथों से दिल गिर गया

टूटी जो नींदें दिखा ही नहीं

जाने कहाँ वो मुशफिर गया


निकले थे सही करने हम

फिर भी गलत ही हुआ है

अंजाने में जाने कैसा

हमसे गुनाह हो गया है


फिर चला फिर चला

उन राहों से दिल चला

फिर चला फिर चला

उन राहों से दिल चला


तकदीरों की इस लड़ाई में

बैठे हैं रिश्ते ये हारे हुए

बेचारे दिल को तो पूछो कोई

इसकी खुशी इसको क्या चाहिए


रहती थी जहाँ रौनक

अब घर वो सूना पड़ा है

वो जो ख्वाब देखा था

सौ टुकड़ों में टूटा पड़ा है


 

Monday, September 28, 2020

सावन में हिंदी लिरिक्स Sawan Mein Lag Gayi Aag Hindi Lyrics – Ginny Weds Sunny

 

Sawan Mein Lag Gayi Aag lyrics in Hindi, sung by Mika Singh, Neha Kakkar, Badshah written by Mohsin Shaikh, Payal Dev, Badshah. Music composed by Payal Dev and sung by Payal Dev with Dev Negi. Starring Yami Gautam and Vikrant in lead roles.

Song Title: Sawan Mein Lag Gayi Aag
Singers: Mika Singh, Neha Kakkar, Badshah
Movie: Ginny Weds Sunny
Music Recreated By: Payal Dev
Lyrics: Mohsin Shaikh, Payal Dev
Rap Lyrics: Badshah
Original Composer & Lyrics – Mika Singh
Music Label: Sony Music India



Sawan Mein Lag Gayi Aag Lyrics in Hindi

दूध उबालोगे..
दूध उबालोगे तो झाग लगेगी
और जो सावन में
ऐसे नाचोगी तो आग लगेगी
आग लगेगी
आग लगेगी
हाय पटाका मैं
बम का धमाका मैं
नज़रें करारी मेरी
दिल पे डालूं डाका मैं

सौ आगे दो सौ पीछे
छूप छूप के फोटो खिचे
देखूं जो मैं पलट
इनपे बिजली गिर जाए रे

सोशल मीडिया पे चर्चे बड़े हैं
बच्चे क्या बुड्ढे मेरे पीछे पड़े हैं

सावन में लग गयी आग
के दिल मेरा हाय
सावन में लग गयी आग
के दिल मेरा हाय
हो सुन ऐ हसीना
पागल दीवानी
सुन ऐ हसीना
पागल दीवानी
आजा ना सोया सारी रात
के दिल मेरा हाय
सावन में लग गयी आग
के दिल मेरा हाय

तुझको देखा जबड़ा मेरा
फ्लोर पर जा गिरा
दिल्ली में तूने ठुमका लगाया
शेक हो गया आगरा
मुझसे जो तू मिलने आई
कॉलोनी में बात फैल गयी
लाल ड्रेस जो डाल के निकली
गुड़गाँव तक आग फैल गयी
एक भी लौंडा ना छोड़ने की
तूने कसम सी खा रखी है
लड़कों की लाइफ पे पूरी
पकड़ बना रखी है
टिकटोक पे दुनिया तूने
पीछे लगा रखी है
कसर ना छोड़ी तूने कोई
बसड मचा रखी है रानी
बसड मचा रखी है

हो
गजरा लगा के आई
केश में हाय, केश में
आशिक हैं जाने कितने
रेस में हाय रेस में

गजरा लगा के आई
केश में हाय, केश में
आशिक हैं जाने कितने
रेस में हाय रेस में

जाना है किस परदेस में हाय
देश में
तेरी जवानी जैसे चलता हीटर है
जल ना जाए कोई ये मुझको फिकर है
हो न जाये कोई
हो न जाये कोई
हो न जाये कोई गन्दी बात
दिल मेरा हाय
सावन में लग गयी आग
के दिल मेरा हाय

सुन ओ कमीने
पागल दीवाने
सुन ओ कमीने
पागल दीवाने
सोने ना दूंगी सारी
सोने ना दूंगी सारी
सोने ना दूंगी सारी रात
के दिल मेरा हाय
सावन में लग गयी आग
के दिल मेरा हाय
हो
सावन में लग गयी आग
के दिल मेरा हाय

 




Friday, September 25, 2020

Badan Pe Sitare Hindi Lyrics – Stebin Ben, Sehnoor बदन पे सतारे

 Badan Pe Sitare Lyrics in Hindi, sung by Stebin Ben, Sehnoor, written by Kunaal Vermaa music composed by Rahul Singh. Badan Pe Sitare starring Asim Riaz, Sehnoor.

Song Title: Badan Pe Sitare

Singers: Stebin Ben, Sehnoor

Lyrics: Kunaal Vermaa

Music recreation: Rahul singh

Original Song Credits

Film: Prince

Artist: Mohammed Rafi

Music: Shankar-Jaikishan

Lyricist: Hasrat Jaipuri

Label: Saregama India Ltd.

Badan Pe Sitare Lyrics in Hindi

उतार तुम्हें जो कभी लफ्जों में

ज़माने में कोई वो शायर तो हो

तुम्हें सिर्फ तारीफ़ काफी नहीं

बताऊं जो तुम प्यार मुझसे करो

तुम्हारा तो कुछ भी नहीं जायेगा

यूँ पागल बनाकर चली जाओगी

मेरे साथ दो पल बिताओ ज़रा

ये वादा है ना दूर जाओ पाओगी


बदन पे सितारे लपेटे हुए

ओ जाने तमन्ना किधर जा रही हो

ज़रा पास आओ तो चैन आ जाये

ज़रा पास आओ तो चैन आ जाये


Turn off the beat and rock some more


तो चैन आ जाये


तेरे जैसे मजनू यहाँ पे

फिरते हैं हज़ार

ये मतलब की है दुनिया में यहाँ

कोई नहीं करता प्यार


सबसे बचा के रखती हूँ

मैं ये दिल ये दिल

हेय मैं तो नहीं कहती करो मेरा इंतज़ार


Emotions को तेरे ज़रा कंट्रोल कर

जैसी भी है फीलिंग्स मुझे मत बोल पर

करदुंगी चाहे तेरी ये शामें हसीन

उम्रों के वादों से मुझको लगता है डर


शर्मना छोड़के तू आके मेरे साइड

साथ मेरे झूम ले भले तू आल नाईट

रात गयी बात गयी याद रखना

आगे तेरी मर्जी तू करले decide


करले decide


तुम्हें चाहना मेरी जिद हो गया

जूनून ऐसा है जिसकी हद ही नहीं


जो चाहोगे तुम मैं वो कर जाउँगा

सब है तुम्हारे लिये लाज़मी


तुम्हें भी पता है तुम्हारा हूँ मैं

मगर तुम लबों से ना कह पाओगी

तुम्हारी नज़र मैं दिखूंगा जो मैं

ज़माने से कैसे छुपा पाओगी


बदन पे सितारे लपेटे हुए

ओ जाने तमन्ना किधर जा रही हो

ज़रा पास आओ तो चैन आ जाये

ज़रा पास आओ तो चैन आ जाये


Turn off the beat and rock some more


तो चैन आ जाये



Thursday, September 24, 2020

Koi Aur Hai Hindi Lyrics – Ankit Tiwari कोई और है

Koi Aur Hai lyrics in Hindi, sung by Ankit Tiwari, music composed by Aniket Shukla and written by Aniket Shukla. Starring Tanzeel Khan, Karishma Sharma.

Song Title: Koi Aur Hai

Singer: Ankit Tiwari

Lyrics: Aniket Shukla

Music: Aniket Shukla

Music Label: Voilà! Digi

Koi Aur Hai Lyrics in Hindi

दर्द वो सारा तेरा है जो

ज़ख्मों पे मेरे ठहरा है

साथ में होके भी साथ नहीं

शायद है मुझमें ही कोई कमी

छुप छुप के रोते हैं रातों में जाके

आँसू जो बहते तुमसे छुपाते


कोई और है

क्या मैं नहीं हूँ तेरा

कोई और है

क्यूँ अब नहीं तू मेरा


कोई और है

क्या मैं नहीं हूँ तेरा

कोई और है

क्यूँ अब नहीं तू मेरा


क्यूँ रूह मेरा इनाम है

जिस्म दुसरे के नाम है

तुझपे लगाया मैंने ये इल्ज़ाम है

ये हमारा तुम्हारा जो है राबता

ये क्यूँ ना मुकम्मल तुझे ही पता


छुप छुप के रोते हैं रातों में जाके

आँसू जो बहते तुमसे छुपाते


कोई और है

क्या मैं नहीं हूँ तेरा

कोई और है

क्यूँ अब नहीं तू मेरा


कोई और है

क्या मैं नहीं हूँ तेरा

कोई और है

क्यूँ अब नहीं तू मेरा 


Ab Aaja Hindi Lyrics – Gajendra Verma, Jonita Gandhi अब आजा

Ab Aaja Lyrics in Hindi, sung by Gajendra Verma, Jonita Gandhi, written by Aseem Ahmed Abbasee music composed by Gajendra Verma. Ab Aaja starring Gajendra Verma and Priyanka Khera.

Song: Ab Aaja

Singer: Gajendra Verma, Jonita Gandhi

Lyrics: Aseem Ahmed Abbasee

Music: Gajendra Verma

Ab Aaja Lyrics in Hindi

रूखे रूखे हैं

मौसम के लव बिन तेरे

सूखे पेड़ों से

हो गए मेरे शाम सवेरे

इक रंज है राह गुज़ारों में

इक आग लगी गुलज़ारों में

हर सांस घुली अंगारों में

सुन भी ले मेरी सदा


अब आजा सनम फिरू मैं बेक़रार

अब आजा सनम करूँ तेरा इंतजार


हो हो..


अब हैं अधूरी

तेरे बिना रातें ये सारी मेरी

अब हैं अधूरे

तेरे बिना ख्वाब ये सारे मेरे


हो.. तेरे बिन ना गुज़रने पे वक़्त तुला है

तेरे बिन जैसे दर्द हवा में घुला है

जैसे चोट हरी है जैसे जख्म खुला है

मेरा जीना हुआ सजा


अब आजा सनम फिरू मैं बेक़रार

अब आजा सनम करूँ तेरा इंतजार


हो हो..


बिन तेरे खाली खाली

तारों भरा होके भी आसमाँ

सुने रस्ते सारे

सुना सुना सा है सारा जहाँ


तेरे बिन तेरे बिन हाँ तेरे बिन

बेरुखी से कट’ते हैं मेरे दिन


तेरे बिना जैसे

जलती है चाँद सी रातें

तेरे बिन जैसे

खलती है होंठों को बातें


जैसे कोरे वरक जैसे खाली दावतें

जैसे सब कुछ है बेवजह


अब आजा सनम फिरू मैं बेक़रार

अब आजा सनम करूँ तेरा इंतज़ार


हो हो..

आ.. 



Tuesday, September 22, 2020

Banke Mujhe Humsafar Hindi Lyrics हमसफ़र

 Banke Mujhe Humsafar lyrics in Hindi written by Yash Eshwari and music composed by Shourya Ghatak (Pintu), sung by Pamela Jain. Casting Sayanto Modak & Priyanka Mitra.


Song Title: Banke Mujhe Humsafar

Lyrics: Yash Eshwari

Singer: Pamela Jain

Music: Shourya Ghatak (Pintu)

Programing: Nirmalya Hamtu Dey

Sound Design: Nirmalya Hamtu Dey

Guitar: Kandarpa Kalita (KK)

Song Recordist: Gautam Basu (Studio Vibration)

Mixing and Mastering: Abhijit Tenny Roy

Cast: Sayanto Modak & Priyanka Mitra

Music Label: Zee Music Company

Banke Mujhe Humsafar Lyrics in Hindi

ना जाने कौन सी दुआ का हुआ असर

मिला सफ़र में तू बनके मुझे हमसफ़र

ना जाने कौन सी दुआ का हुआ असर

मिला सफ़र में तू बनके मुझे हमसफ़र


अब तुझसे ही तो है जीने की हर वजह

बिन तुम्हारे हूँ मैं इक सिफ़र


ना जाने कौन सी दुआ का हुआ असर

मिला सफ़र में तू बनके मुझे हमसफ़र


मंज़ूर नहीं पलकें भी तू दे

मेरी साँसों को धड़कन को तू ज़रूरी


मंज़ूर नहीं पलकें भी तू दे

मेरी साँसों को धड़कन को तू ज़रूरी


मेरी रातों के अंधेरे को दे चाँदनी

मेरे हर सवेरे में तुझसे ही रोशनी

वक़्त मेरा अब है तू

हर पल में अब तू ही तू

तुझसे मेरे चारों पहर


ना जाने कौन सी दुआ का हुआ असर

मिला सफ़र में तू बनके मुझे हमसफ़र


हाथों की मेरे लकीरें है तू

ख्वाब मेरा तू ही ताबीरें भी तू


हो हाथों की मेरे लकीरें है तू

ख्वाब मेरा तू ही ताबीरें भी तू


मैं लड़खड़ाऊँ तो सहारा तू है

गर मार के जी पौ दुबारा तू ही है

तू ही हुमराज़ है मेरा सुर और साज़ है

तुझसे ही सरगम की लहर


ना जाने कौन सी दुआ का हुआ असर

मिला सफ़र में तू बनके मुझे हमसफ़र



Unbelievable Lyrics in Hindi – अनबिलिवेबल Tiger Shroff

 Unbelievable lyrics in Hindi written and composed by Daniel Glavin, Kevin Pabon and Avitesh Shrivastav. Sung and performed by Tiger Shroff.


Song Title: Unbelievable

Singer: Tiger Shroff

Producer: Avitesh Shrivastav & DG Mayne

Additional Production: Avitesh Shrivastav

Composer: Daniel Glavin, Kevin Pabon and Avitesh Shrivastav

Lyrics: Daniel Glavin, Kevin Pabon and Avitesh Shrivastav

Music Supervisor: Soham Mukherji / Big Bang Music

Mastered by: Chris Gehringer at Sterling Sound, New Jersey

Music Label: BGBNG Music

Unbelievable Lyrics in Hindi

वो तेरी बातें

तेरे दिल में जो है मुझको तू बता दे

तेरे इशारे कैसे मुझको तेरे पास बुलाए

हाँ क्यूँ तू सताए

तेरी साँसों में मेरी साँस समाए


इट्स सो अनबिलिवेबल

मेरी बाहों में तू आ

दिल हुआ लापता

मुझको इतना दे बता

ओ सो अनबिलिवेबल


तुझमें कैसा ये नशा है

अनबिलिवेबल

हाँ यू अनबिलिवेबल


आँखें तेरी ये दीवाना बनाए

पल ही पल में हम दोनों समाए

बेक़ाबू करे मुझे तेरी आदाएँ

फिर क्यूँ तू मुझसे अभी भी सरमाए


ओह बेबी

अब तू ही बता दे

हाँ मेरी बाहों में आए

ना तू मुझको सताए


तेरे इशारे कैसे मुझको तेरे पास बुलाए

हाँ क्यूँ ये सताए

तेरी साँसों में मेरी साँस समाए


इट्स सो अनबिलिवेबल

मेरी बाहों में तू आ

दिल हुआ लापता

मुझको इतना दे बता

ओ सो अनबिलिवेबल


तुझमें कैसा ये नशा

सो अनबिलिवेबल

मेरी बाहों में तू आ

दिल हुआ लापता

मुझको इतना दे बता

ओ सो अनबिलिवेबल


ओ सो अनबिलिवेबल

तुझमें कैसा ये नशा



Monday, September 21, 2020

लोल Lol Lyrics in Hindi – Ginny Weds Sunny

 Lol lyrics in Hindi written by Kunaal Vermaa. Music composed by Payal Dev and sung by Payal Dev with Dev Negi. Starring Yami Gautam and Vikrant in lead roles.

Tilte Song: Lol

Movie: Ginny Weds Sunny

Music Composer: Payal Dev

Lyrics: Kunaal Vermaa

Singer: Payal Dev, Dev Negi

Music Production Mix & Master: Aditya Dev

Live Dhol: Hanif & Aslam

A film by Soundrya Productions

Netflix Release

Music Label: Sony Music India

Lol Lyrics in Hindi

बड़ी तू गल्लां करदा

तेरे तो कुझ नैइ होना

गरीबां डा तू एमिनेम

मैं इंडिया दी हूँ मैडोना

तेरे जैसों को कभी मैं

ज़रा भी भाव नहीं देती

मेरा दिल क्या तुझको तो

ऑटोग्राफ नहीं देती


वे तेरी हो गयी लोल

नहीं आवा ऐवें तेरे कॉल

मेरे मुंह नैइ लगना

हाँ मैनु समझ ना तू अल्कोहल

जे मेरी बीट बजे

कोई सुनना नहीं तेरा ढोल

वे तेरी हो गयी लोल


आपकी असुविधा के लिए खेद है


वे जींद माहि

वे जींद माहि

वे जींद माहि ना करना

वे जींद माहि ना करना तू लोल

नी मेरियाँ आखा नू

नी मेरियाँ आखा नू पूछ तेरा मोल

वे एक पल बह जाना

वे एक पल बह जाना मेरे कॉल


मेरे खातिर जाने

मुंडे रह गए कितने कँवारे

तुझ जैस शिकारी

पहलां वि बड़े मैंने मारे


तेरे खातिर जाने

मुंडे रह गए कितने कँवारे

तुझ जैस शिकारी

पहलां वि बड़े तूने मारे


आज़मा ले सब ट्रिक तू

वे मैं हाथ नहीं लगदी

तेरे जैसे कयी होंगे

हूँ मैं इक मेरे वर्गी


क्या

वे तेरी हो गयी लोल

नहीं आवा ऐवें तेरे कॉल

नी मेरियाँ आखा नू

नी मेरियाँ आखा नू पूछ तेरा मोल


जे मेरी बीट बजे

कोई सुनना नहीं तेरा ढोल

वे तेरी हो गयी लोल


नी मेरियाँ आखा नू

वे एक पल बह जाना

वे एक पल बह जाना मेरे कॉल


Friday, September 18, 2020

तेरी बात और है Teri Baat Aur Hai Hindi Lyrics

 Teri Baat Aur Hai Lyrics in Hindi written by Kummar. Music of the song is composed by Sunny Inder and sung by Stebin Ben. Starring Mahima Makwana and Rohan Mehra, they were also appeared on Dhadkanein Meri song.


Song Title: Teri Baat Aur Hai

Singer: Stebin Ben

Lyrics: Kumaar

Music: Sunny Inder

Label: Zee Music Company.

Teri Baat Aur Hai Lyrics in Hindi

मैं ज़मीं तू आस्मां

तेरे आस पास भी मैं हूँ कहाँ

ये फ़ासले ये दूरियाँ

इन्हें रब ने दी है मंज़ूरियाँ

तू है बंगले गाड़ी वाली

मेरे पास है दिल है ख़ाली

तेरा हाल और मेरे हालात और हैं


तेरी बात और है

मेरी बात और है

तेरी बात और है

मेरी बात और है


मेरे नसीब में

तेरा नसीब नहीं

चाँद है तू दूर का

मेरे क़रीब नहीं

मेरे क़रीब नहीं


आ.. मेरे नसीब में

तेरा नसीब नहीं

चाँद है तू दूर का

मेरे क़रीब नहीं


दूर से ही देखूँ तुझे

दिल ही में चाहूँ तुझे


भीगे-भीगे मौसम तेरे

आसुओं से आलम मेरे

तेरे बादल और मेरी बरसात और है

मेरी बरसात और है


तेरी बात और है

मेरी बात और है

तेरी बात और है

मेरी बात और है


तेरी बात और है

मेरी बात और है

तेरी बात और है

मेरी बात और है


आ..



Wednesday, September 16, 2020

चॉकलेट Chocolate Hindi Lyrics – Tony Kakkar

 Chocolate Lyrics in Hindi sung by Tony Kakkar. The song is written and music composed by Tony Kakkar. Starring Riyaz Aly, Avneet Kaur. Music Label Desi Music Factory


Song: Chocolate Lyrics

Singer: Tony Kakkar

Lyrics: Tony Kakkar

Music: Tony Kakkar

Music Label: Desi Music Factory

Chocolate Lyrics in Hindi

दिल वाली डील है

रॉकिंग फील है

मैं ओहदा राँझा

ओ मेरी हीर है

आ जाती है उसे जब भी बुलाओ

पर आती थोड़ा लेट है

कुड़ी तो चॉकलेट, लेट है लेट है

मेरी कप्पी केक है केक है केक है

नंबर नंबर एक है एक है एक है

कुड़ी तो चॉकलेट

कुड़ी तो चॉकलेट, लेट है लेट है

मेरी कप्पी केक है केक है केक है

नंबर नंबर एक है एक है एक है

कुड़ी तो चॉकलेट है

नि तू पार्टी में लेट बिल्लो

करदा मैं वेट बिल्लो

घर जल्दी जाएगी तो देख बिल्लो देख बिल्लो

कुरते पजामे का रंग काला काला

क्लब विच गाना चले काला सा काला

गोरी कलाई है झूठ बोलके आई है

कहती जल्दी जाना घर मुझे

घर में छोटा भाई है

जल्दी मचाई है

लेती अंगड़ाई है

देख जल्दी भी जाना है

लेट भी आई है


Carriminati के roast जैसी हिट है

जिम डेली जाये बिल्लो फीट फीट फीट है

Carriminati के roast जैसी हिट है

जिम डेली जाये बिल्लो फीट फीट फीट है

तेरा हुस्न सिर्फ मेरे लिए रखना

भेज सोना भेज तेरी वो वाली जो पिक है

मम्मी पापा से झूठ बोलके आजा

आज तो अपनी डेट है


कुड़ी तो चॉकलेट, लेट है लेट है

मेरी कप्पी केक है केक है केक है

नंबर नंबर एक है एक है एक है

कुड़ी तो चॉकलेट

कुड़ी तो चॉकलेट, लेट है लेट है

मेरी कप्पी केक है केक है केक है

नंबर नंबर एक है एक है एक है

कुड़ी तो चॉकलेट


दिल वाली डील है

रॉकिंग फील है

मैं ओहदा राँझा

ओ मेरी हीर है

आ जाती है उसे जब भी बुलाओ

पर आती थोड़ा लेट है

कुड़ी तो चॉकलेट, लेट है लेट है

मेरी कप्पी केक है केक है केक है

नंबर नंबर एक है एक है एक है

कुड़ी तो चॉकलेट

कुड़ी तो चॉकलेट, लेट है लेट है

मेरी कप्पी केक है केक है केक है

नंबर नंबर एक है एक है एक है

कुड़ी तो चॉकलेट है

टोनी कक्कर



कंधे का वो तिल Kandhe Ka Woh Til Hindi Lyrics – Sachet Tandon

 Kandhe Ka Woh Til lyrics in Hindi, sung by Sachet Tandon. The song is written by Kumaar, and music composed by Manan Bhardwaj. Starring Zaara Yesmin, Salman Yusuff Khan.


Song Title: Kandhe Ka Woh Til

Singer: Sachet Tandon

Lyrics: Kumaar

Music: Manan Bhardwaj

Music Label: T-series

Kandhe Ka Woh Til Lyrics in Hindi

तेरे कांधे का वो तिल

मैंने देखा था जिस दिन

आज भी है वो मुझे याद

तेरी आँखों में जो कल

मैंने जिया था हर पल

है ठहरा हुआ मेरे साथ

तेरे कांधे का वो तिल

मैंने देखा था जिस दिन

आज भी है वो मुझे याद

तेरी आँखों में जो कल

मैंने जिया था हर पल

है ठहरा हुआ मेरे साथ


मैं जब भी मिलता ना तुझे

दर्द होता था मुझे

तुझे होता था क्या


तू अब भी दूरी पे है पर

आसमां से रात भर

तुझे है क्या पता


तेरी बातें होती हैं

तेरी बातें होती हैं


तेरे कांधे का वो तिल

मैंने देखा था जिस दिन

आज भी है वो मुझे याद


तेरी ज़ुल्फ़ों में अक्सर

रातें बिताता था

डूबे जब चाँद सवेरे

तो मैं जाता था


एक दिल मैं तेरा सौ सौ

बारी चुराता था

तेरे होठों की हंसी से

दिल मुस्कुराता था


अब तो जीना भूल गया मैं

तुम जो थी तो जीना मुझको आता था

एक हो ना सके हम

मुझे कितना है ग़म

पूरा ना हुआ मेरा ख्वाब


तू ना जानेगी कभी

जो निशानी तूने दी

उसे अब तक यहां


तेरी बातें होती हैं

तेरी बातें होती हैं



बम्बई में का बा Bambai Main Ka Ba Hindi Lyrics

 Bambai Main Ka Ba lyrics in Hindi, sung performed by Manoj Bajpayee. This Bhojpuri rap is written by Dr. Sagar and music composed by Anurag Saikia.


Song Title: Bambai Main Ka Ba

Singer and Performer: Manoj Bajpayee

Lyrics: Dr Sagar

Video Director: Anubhav Sinha

Music: Anurag Saikia

Music Label: T-series

Bambai Main Ka Ba Lyrics in Hindi

बम्बई में का बा

इहवाँ का बा

ना त बम्बई में का बा

इहवाँ का बा..

दू बिगहा में घर बा लेकिन

सुतल बानी टेम्पू में

जिनगी ई अझुराईल बाटे

नून तेल और शैम्पू में

मनवा हरियर लागे भइया

हाथ लगौते माटी में

जियरा अजुओ अटकल बाटे

घर में चोखा बाटी में


का बा.. इहवाँ..


जिनगी हम ता जिये चाहीं

खेत बगइचा बारी में

छोड़ छाड़ सब आयल बानी

हम इहवाँ लाचारी में


कहाँ? ना त बम्बई में का बा..

इहवाँ.. का बा..

ना त बम्बई में का बा..


बन के हम सिक्यरिटी वाला

डबल द्युटिया खटल तानी

ढिबरी के बाती के जइसे

रोज़ रोज़ हम घटत तानी


केकरा एतना सौख बाटे

मच्छर से कटवावे के

के चाहेला ऐ तरह

अपने के नरवासाहे के


का बा.. इहवाँ.. का बा..


गाँव शहर के बिचवा में हम

गजबय कन्फुजीआईल बानी

दू जून के रोटी ख़ातिर

Bombay में हम आईल बानी


ना त बम्बई में का बा

इहवाँ.. का बा..


हेलो.. हेलो… ऐ सुनाता

ऐ कहाँ बाड़ू

ना… होली में… होली में… आवा तानी

ठीक बा…


घी दूध और माठा मिसरी

मिलेला हमारा गाँव में

लेकिन इहाँ काम चलत बा

खाली भजिया पावय में

खाबा का


काम काज ना गांव में बाटय

मिळत नाही नौकरिया हो

देखा कइसे हाकत बाड़ें

जइसे भेड़ बकरिया हो


ना त बम्बई में का बा

इहवाँ.. का बा..


धत्त साला…. हटा


काम धाम रोजगार मिलय ता

गउएँ सड़क बनैति जाय

जिला जवाडी छोड़ के इहवाँ

ठोकर काहे खईति जाये


ना त बम्बई में का बा

इहवाँ.. का बा..


केसे केहू दुखवा बाटय

हम केतना मजबूर हईं

लड़ीका पड़ीका मेहरारू से

एक बरस से दूर हईं

के छोड़ेला बा ऐ तरह

अब हमहन के लाचारी में

अपना छोटकी बुचिया के हम

भर ना सकी अकवारी में


ऐ बॉबी.. आउ ना … गोदिया में आउ ना

अरे इहाँ सुत ना

गोदिया में सुत जो

हा हा हा


बूढ़ पुरनिया माई बाबू

ताल तलइया छूट गईल

केकरा से देखवाई मनवा

भीतरे भीतर टूट गईल


ना त बम्बई में का बा

इहवाँ.. का बा..


हसुआ और ई खाँची फरुआ

बड़की चोंख कुदार उहाँ

लमहर चाकर घर दू तलिया

हमरो है सरकार वहां


हमरे हाथ बनावे बिल्डिंग

आसमान के छुअत बे

हम ता झोपड़पट्टी वाला

हमरय खोली चुअत बे


का बा.. इहवाँ…


आ के देखा शहरिया बबुआ

का भेड़िया धसान लगे

मुर्गी के दरबा में जइसन

फसल सबय के जान लगय


ना त बम्बई में का बा

इहवाँ.. का बा..


एतना मुअला जियला पर भी

फूटल कौड़ी मिलत ना

लौना लकड़ी खर्ची बरछी

घर के कमवा जुरत ना


महानगर के तौर तरीका

समझ में हमरा आवे ना

घड़ी घड़ी पे डाटय लोगवा

ढंग से केहू बतावे ना


ना त बम्बई में का बा

इहवाँ.. का बा..


जबरा के हथवा में भइया

नियम और कानून उहाँ

छोट छोट बतियन पे उ

कई देलस ख़ून उहाँ


ऐ समाज देखा केतना ऊंच नीच का भेद हवे

उनका ख़ातिर संविधान में ना कोई अनुच्छेद हवे


इहवाँ.. का बा..

ना त बम्बई में का बा


बेटा बेटी लेके गावं में जिंदगी जिए मोहाल हवे

ना नीमन स्कूल कहीं बा ना नीमन अस्पताल हवे


ना त बम्बई में का बा

इहवाँ.. का बा..

ना त बम्बई में का बा


जुलम होत बा हमरी सगवां केतना अब बरदास करी

देस के बड़का हाकिम लोग पर अब कइसे विसवास करीं


हम ता भुइयां लेकिन तोहरा बहुत ऊंच सिंघासन बा

सब जानय ला केकरा चलते ना घरवा में रासन बा


इहवाँ.. का बा..


हे साहेब लोग…

हे हाकिम लोग

हमरो कुछ सुनवाई बा

गांव में रोगिया मरत बाड़ें

मिळत नहीं दवाई बा


बम्बई में का बा

इहवाँ.. का बा..

ना त बम्बई में का बा

इहवाँ.. का बा..


चला बाबू बड़ा लम्बा रास्ता बा

जब ले जान रही गोड़ चलत रही बाबू

चला… कंधा पे ले एकरा के

चल ना.. बानी नु हम


अरे कुछ ना पंद्रह सौ KM कहा ता लोग

अरे चल जाई आदमी

आँ… चल जाई आदमी

चल जाई … चल जाई


अरे बस भोले नाथ के नाम ला

चल बम

बोल बम बोल बम..



बनके तू बटरफ़्लाई Butterfly Hindi Lyrics – Jass Manak

 Butterfly Lyrics in Hindi sung by Jass Manak. This beautiful Punjabi song is written & composed by Jass Manak himself while music composed by Sharry Nexus. Music Label Geet MP3.


Song Title: Ban Ke Tu Butterfly

Singer: Jass Manak

Lyrics: Jass Manak

Music: Sharry Nexus

Video: Satti Dhillon

Story & Direction: Satti Dhillon

Female Lead: Ritu Pamnani

Music Label: Geet MP3

Butterfly Lyrics in Hindi

बन के तुस्सी बटरफ़्लाई

कित्थे नू चल्ले आ

हयेगा कोई बॉफ़्रेंड जा

तुस्सी वी क़ल्ले आ

मंग्नी तां नय्यो हो गयी

मंग्नी तां नय्यो हो गयी

हतथां विच छल्ले आ

हयेगा कोई बॉफ़्रेंड जा

तुस्सी वी क़ल्ले आ


बन के तुस्सी बटरफ़्लाई

कित्थे नू चल्ले आ

हयेगा कोई बॉफ़्रेंड जा

तुस्सी वी क़ल्ले आ


इंडियन या पाकिस्तानी

कित्थे दी तू ऐ रानी

मैं तेरा बाज़ीराव

बन जा मेरी मस्तानी


इंडियन या पाकिस्तानी

कित्थे दी तू ऐ रानी

मैं तेरा बाज़ीराव

बन जा मेरी मस्तानी


कैटरीना कैफ़ थोड़े तों

बहोत ही थल्ले आ

हयेगा कोई बॉफ़्रेंड जा

तुस्सी वी क़ल्ले आ


बन के तुस्सी बटरफ़्लाई

कित्थे नू चल्ले आ

हयेगा कोई बॉफ़्रेंड जा

तुस्सी वी क़ल्ले आ


बन के तुस्सी बटरफ़्लाई

कित्थे नू चल्ले आ

हयेगा कोई बॉफ़्रेंड जा

तुस्सी वी क़ल्ले आ

तुस्सी वी क़ल्ले आ


झाँझर तेरी शोर जे करदी

तोर तेरी मोरा बर्गी

सानू तू क्यूँ तड़पावे

कहतों इग्नोर जेहा करदी


झाँझर तेरी शोर जे करदी

तोर तेरी मोरा बर्गी

सानू तू क्यूँ तड़पावे

कहतों इग्नोर जेहा करदी


चेहरे थोड़े ने कुज वी

छडेया ना पल्ले आ

हयेगा कोई बॉफ़्रेंड जा

तुस्सी वी क़ल्ले आ


बन के तुस्सी बटरफ़्लाई

कित्थे नू चल्ले आ

हयेगा कोई बॉफ़्रेंड जा

तुस्सी वी क़ल्ले आ


बन के तुस्सी बटरफ़्लाई

कित्थे नू चल्ले आ

हयेगा कोई बॉफ़्रेंड जा

तुस्सी वी क़ल्ले आ


शेरी नेक्सस


लड़का अलग सा Ladka Alag Sa Hindi Lyrics – Emiway

 Ladka Alag Sa Lyrics in Hindi, sung and written by Emiway Bentai. Music composed by Flamboy.


Song Title: Ladka Alag Sa

Singer: Emiway

Lyrics: Emiway

Music: Flamboy

Ladka Alag Sa Lyrics in Hindi

हाँ लड़का अलग सा

ये बदलेगा नक्शा ये

गाना जिस दिन ड्रॉप

उस दिन परीक्षा है

मेरा सुरक्षा है 24 घंटा

साथ में फरिश्ता है

हाँ मेरा रिश्ता है गहरा खुदरत से

हक़ की कमाई खुद रखते

कुचलते गुड लक पे

बंद कर दे बुडबक के

हाँ गलत धंधा मतलब गलत बंदा

आँखें हैं फिर भी क्यूँ अँधा

दुनिया को क्यूँ कर रहा गंदा

पड़ेगा डंडा लगेगा फंडा

तब जाके समझेगा तेरे को कितना तू मंद था

चल बे!


मेरेको घंटा फरक है किसी से

ये लीनने छपे सर्फ तुपक और बिग्गे से

नकली लोग को बोचा देगा रिकिशी

मैसेज’स करती हैं बन्दिया pretty सी

लाइफ है माशाल्लाह बोलनेको etc

धोके जो करते वो मुँह पे बातें करते मीठे से

अपुन भी सड़क के बन्दे हैं घूमके आएले बी bkc

लेकिन सब मुझे बोलेंगे की emiway भड़कना नै now be easy be easy

emiway peace हैं peace हैं


yes man कोशिश तो करेले अपुन की चिल्लायेंगे नै

वो तो है अरे! माँ मोबाइल बंद हाँ हाँ!

ग़ुस्सा अरह इतना


Okayy


मैं जिरह हूँ मर्जी से सीलाले दरजी से

बेटे की चड्डी फटेली हैं

मैं निकलेला बेटा यहां खुद के दम पे हैं

इसलिए तो मेरी पटेली हैं बिना industry में ग़ुस्से हम खेली हैं

ना बना चेला ना रखा चेली मैं

गाने तो बजरेले हर जगह हर दिन

मुद्दे तो बांरेले daily हैं

खेल तू जो खेले तुम खेलिए

ज़ालिम ज़माने की तकलीफे झेलिये

झेलम झेल के गिनती में मैं नै है

पेलम पल में पेल दिए बेलन मारके बेल दिए

चपाती जैसे हम हेटर को

प्यार करो वॉचमन और वेटर को

बतिस्ता हैं अपुन बतिस्ता बम देते

जा जेक भेज अंडरटेकर को

वे सही है जिसके दिल में कुछ नै हैं (कसम से)

गाड़ी चलेगी ये नै चाइये पाइये

दुनिया में भरले काफी छापिए चल बे पापिये!

रैपर नै सौसर और कप हैंए

पी के फीका दूंगा धोने को सरपे ये

फटका पड़ेगा जब लुखे ये जानेगा

अपने से मिलनेको कितने लोग इंतज़ार पे

मेरे बारे बुरा बोलै चोकोबर ले

इतना ज्यादा फेमस हूँ मैं घूमता बार में

सबको भाड़ में फेको इनको तो देखो

अपने ही लोगो से आपस में सादगी है, सादगी हैं

इंसानियत मर गई हैं

महिलाये रस्ते पे चलने को केको तो दर गई है क्यों


लगदे लड़ेगे बा, लगदे बा सबलोग को लगदे बाा,

हाँ हाँ

लगदे बा इनलोग की लगदे बा अंदर की बुझदे आग

जिसका भला करे उसको नै याद दुनिया बर्बाद

लगदे बा इनलोग की लगदे बा अंदर की बुझदे आग

जिसका भला करे उसको नै याद

‘दुनिया बर्बाद’, ‘दुनिया बर्बाद’

ग़ुस्सा अरह इतना ग़ुस्सा हैं खानदानी

पलटी जो मरे बे उसको मैं जानता नै

गूगल पे मर सर्च मिलेगी जानकारी

जान प्यारी है तो नै जीना उधारी में

ज़हरीला सांप हूँ बे खुदका मद्दारी मैं

करता गद्दारी मैं कभी नै

शुरू तो कर

कामयाबी मिलेगी धीरे धीरे बेटा तभी के तभी नै

सभी नै बोलेंगे तेरे बातों पे हाँ तभी नै

खोना तू खुदपे भरोसा

ऐसा कोई कामयाब इंसान ही नै हैं

जिसको भाई ढोसा का शौकीन है हाँ!

आस पास खास मेरे दो तीन हैं

और भी हैं पबिलक दिल में जो बास्ते हैं

बाकि के लोगो को क्यों गिने क्यों क्यों!

बोहत आये बोहत गए बोहत दिन हैं

कोई करता गर्दा कोई कोकीन हैं

लड़का बोहत वेल्ला बोहत शौकीन हैं

बरसो से कर्रा हिपहॉप

हां बचे मस्ती करने अरेह मेरे पास रोक इन्हे रुक

रुकजा बावा मस्ती नै

ये कोई कश्ती नै की

जो भी आवे चढ़ जावे बावा

bantai की पब्लिक और बंटाई से मस्ती नई

अपुन सचाई बोलते और सचाई तो किसीको पचती नै


है हाँ है

Peace आउट




तू आ जाना Tu Aa Jaana Hindi Lyrics – Palak Muchhal

 Tu Aa Jaana Lyrics in Hindi sung by Palak Muchhal. The song is written by Sanjeev Chaturvedi and music composed by Sanjeev- Ajay. Starring Nikhil Sharma and Shanice Shrestha.


Song Title: Tu Aa Jaana Lyrics

Singer: Palak Muchhal

Lyrics: Sanjeev Chaturvedi

Music: Sanjeev- Ajay

Lebel: Voila Digi

Tu Aa Jaana Lyrics in Hindi

सौ बार तू रूठा मुझसे

हर बार मनाया मैंने

मैं पहली दफा नाराज सी हूँ

एक बार मनाने आ जाना

तू आ जाना, तू आ जाना

तू आ जाना, तू आ जाना

तू आ जाना मेरे यार

तू आ जाना, तू आ जाना


मैं गलत नहीं हूँ फिर भी

हर बार मनाती हूँ

मेरा इश्क रूहानी तुमसे

ना खोना चाहती हूँ


मैं पहली दफा नाराज सी हूँ

एक बार मनाने आ जाना


तू आ जाना, तू आ जाना

तू आ जाना, तू आ जाना


आ..


इक तेरे सिवा इस दिल का

कोई हकदार नहीं है

मेरी आँख से आँख मिलाके

कहदे तुझे प्यार नहीं है


मैं पहली दफा नाराज सी हूँ

एक बार मनाने आ जाना


तू आ जाना, तू आ जाना

तू आ जाना, तू आ जाना

तू आ जाना मेरे यार

तू आ जाना, तू आ जाना



हमको तुम मिल गए Humko Tum Mil Gaye Hindi Lyrics – Vishal Mishra

 Humko Tum Mil Gaye Lyrics in Hindi, sung by Vishal Mishra. This song is written by Sayeed Quadri and music composed by Naresh Sharma. Starring Hina Khan, Dheeraj Dhoopar.

Song: Humko Tum Mil Gaye

Singer: Vishal Mishra

Lyrics: Sayeed Quadri

Music: Naresh Sharma

Starring: Hina Khan, Dheeraj Dhoopar

Label: VYRL Originals

Humko Tum Mil Gaye Lyrics in Hindi

जाने किसकी लगी है ये दिल से दुआ

जाने किसकी लगी है ये दिल से दुआ

हमको तुम मिल गए मिल गए

कोई आहत ना की कोई दस्तक ना दी

आके रूह में मेरे बस गए

हमको तुम मिल गए मिल गए


मैं अकेला था

के ग़मों ने घेरा था

तू मिला तो ख़ुशी मिल गयी


लबों पे मेरे थी कोई धुन कहाँ

तू मिला मौसिकी मिल गयी

वक्त ने थे दिए हमको जितने ज़ख्म

तेरे आने से वो सिल गए

हमको तुम मिल गए मिल गए


दिल करे तेरा ओ सनम शुक्रिया

तूने करदी हसीं ज़िन्दगी

अपने सीने में वो तुझको दे दी जगह

के करूँगा तेरी बंदगी


अब सदा के लिए फैसला कर लिया

एक पल ना तेरे बिन जिए

हमको तुम मिल गए मिल गए



तहस नहस Tehas Nehas Hindi Lyrics – Khaali Peeli

 Tehas Nehas lyrics in Hindi from the movie Khaali Peeli sung by Shekhar Ravjiani, Prakriti Kakar. The song is written by Kumaar, and music composed by Vishal-Shekhar. Starring Ishaan Khatter, Ananya Panday, Jaideep Ahlawat.

Song Title: Tehas Nehas Lyrics

Movie: Khaali Peeli

Singers: Shekhar Ravjiani, Prakriti Kakar

Lyrics: Kumaar

Music: Vishal-Shekhar

Director: Maqbool Khan

Music Label: Zee Music Company

Tehas Nehas Lyrics in Hindi

ये खाली पीली ऐसे लफड़ा करे है

प्यार कम ज्यादा झगड़ा करे है

ऐसे तड़पाये क्यूँ इगो तू दिखाये क्यूँ

मचले है जैसे कोंकण की मछली

स्टाइल जूठा है तेवर है नकली

समझ क्यूँ ना पाये तू

फिर भी उड़ जाए तू


दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा

तेहस नेहस कर दिया तूने

तूने ए ए

दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा

तेहस नेहस कर दिया तूने

तूने ए ए


इतनी तू साणी क्यूँ है

बनती तू रानी क्यूँ है

रहती गली में मेरे

नखरे छिपती क्यूँ है

तेरे और तेरे


तेरे मीठे होठों की

बातें हैं तीखी-तीखी

दोनों में छुपानी क्यूँ है

इतनी नादानी क्यूँ है

आँखें तेरी ठहरी-ठहरी

सपने तूफानी क्यूँ है

तेरे और तेरे


तेरे मीठे होठों की

बातें हैं तीखी-तीखी


खाली पीली ऐसे लफड़ा करे है

प्यार कम ज्यादा झगड़ा करे है

ऐसे तड़पाये क्यूँ इगो तू दिखाये क्यूँ


एक तू ही तों चिकनी चमेली

तुझपे फिसला है दिल मेरा डेली

जो तू शरमाये तू छुरिया चलाये तू


दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा

तेहस नेहस कर दिया तूने

तूने ए ए

दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा

तेहस नेहस कर दिया तूने

तूने ए ए


येह


है गलती है तेरी इसमें क्या गलती

मेरी अदाएं कुछ ऐसी

नहीं है नियत संभलती


ऐ.. भलती है तेरी बातें सारी भलती

चाहे तू बक्क बक्क बकले

मेरे आगे नहीं चलती


इतने दिन पकड़ निकल जाएगी रे

एक ना एक दिन पिघल जाएगी रे

दिल को भी तेरे अकल आएगी रे

भेजे में बीठा ले


खाली पीली ऐसे लफड़ा करे है

प्यार कम ज्यादा झगड़ा करे है

ऐसे तडपाये क्यूँ इगो तू दिखाये क्यूँ

मचले है जैसे कोंकण की मछली

स्टाइल जूठा है तेवर है नकली

समझ क्यूँ ना पाये तू

फिर भी उड़ जाए तू


दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा

तहस नहस कर दिया तूने

तूने ए ए

दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा

तहस नहस कर दिया तूने

तूने ए ए


इतनी तू साणी क्यूँ है

बनती तू रानी क्यूँ है

रहती गली में मेरे

नखरे छिपती क्यूँ है

तेरे और तेरे


तेरे मीठे होठों की

बातें हैं तीखी-तीखी

दोनों में छुपानी क्यूँ है

इतनी नादानी क्यूँ है

आँखें तेरी ठहरी-ठहरी

सपने तूफानी क्यूँ है

तेरे और तेरे


तेरे मीठे होठों की

बातें हैं तीखी-तीखी



शाणा दिल Shana Dil Hindi Lyrics – Khaali Peeli

 Shana Dil lyrics in Hindi from the movie Khaali Peeli sung by Divya Kumar. The song is written by Raj Shekhar, and music composed by Vishal-Shekhar. Starring Ishaan Khatter, Ananya Panday, Jaideep Ahlawat.

Song: Shana Dil

Movie: Khaali Peeli

Singers: Divya Kumar

Lyrics: Raj Shekhar

Music: Vishal-Shekhar

Label: Zee Music Company

Shana Dil Lyrics in Hindi

पहले से ही सटकेला है

बचपन से हटेला है

लेके न डूबे हमे ये

शाणा दिल, शाणा दिल

टपोरी शाला

नज़र जरा हटी नहीं के राडा करे सरफिरा

हम कितना भी रोके

ना रुक रुक, ना रुक रुक

ना रुक रुकने का नाम ले

शाणा दिल


शाणा दिल ये झोलर हम ही को देता गोलियां

शाना दिल ये हल कट हट्ट बोले अटरंगी बोलियाँ

शाना दिल ये झोलर हम ही को देता है गोलियां

क्रेज़ी सा दिल हलकट हट्ट बोले अतरंगी बोलियाँ


लव मे तो लफड़ा है

खाली पीली खतरा है

फिर भी ये डेरिंग करे है

शाना दिल, शाना दिल


छिछोरा शाला


इधर उधर बचा नजर

समड़ी में कुमड़ी करें

ये फोकट के लोचे


ना रुक रुक, ना रुक रुक

ना रुक रुकने का नाम ले


शाणा दिल

शाणा दिल ये झोलर हम ही को देता है गोलियां

क्रेज़ी सा दिल हलकट हट्ट बोले अटरंगी बोलियाँ

शाना दिल ये झोलर हम ही को देता है गोलियां

क्रेज़ी सा दिल हलकट हट्ट बोले अतरंगी बोलियाँ


शाणा दिल ये झोलर हम ही को देता गोलियां

शाना दिल ये हलकट हट्ट बोले अटरंगी बोलियाँ

शाना दिल ये झोलर हम ही को देता है गोलियां

क्रेज़ी सा दिल हलकट हट्ट बोले अटरंगी बोलियाँ



हसीना पागल दीवानी Hasina Pagal Deewani Hindi Lyrics – Indoo Ki Jawani

 Hasina Pagal Deewani lyrics in Hindi from the movie Indoo Ki Jawani sung by Mika Singh, Asees Kaur. The song is written by Shabbir Ahmed, and music composed by Mika Singh. Starring Kiara Advani, Aditya Seal.

Song: Hasina Pagal Deewani

Movie: Indoo Ki Jawani

Singer: Mika Singh, Asees Kaur

Lyrics: Shabbir Ahmed

Music: Mika Singh

Label: T-Series

Hasina Pagal Deewani Lyrics in Hindi

ऐसा किसने पिलाया

जो दीवानी बन गयी

जाने कुछ तो मिलाया

जो कहानी बन गयी

ऐसा किसने पिलाया

जो दीवानी बन गयी

जाने कुछ तो मिलाया

जो कहानी बन गयी


इन बातों से तो मैं थी अनजानी

दिल मेरा हाय कर बैठा शैतानी

आज ना सोना सारी रात दिल मेरा


सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय

हो सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय


हाय कहाँ से तू आई बेबी

कहाँ पे तू जाएगी

लगता है फ्लोर पे तू

तबाही मचाएगी


हो हाय कहाँ से तू आई बेबी

कहाँ पे तू जाएगी

लगता है फ्लोर पे तू

तबाही मचाएगी


सुन ऐ हसीना पागल दीवानी

सुन ऐ हसीना पागल दीवानी

आज ना सोया सारी रात की दिल मेरा हाय


हो सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय

हो सावन में लग गयी आग दिल मेरा


मूड बना के, शरम हटाके

ग्लो देखा आया मेरे फेस पे हाय

आई मम्मी को पटा के डैडी से छुपाके

दारू ना गिराना मेरे ड्रेस पे


हो सुन ऐ हसीना पागल दीवानी

सुन ऐ हसीना पागल दीवानी

डर ना जाना सारी रात की दिल मेरा हाय


हो सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय

हो सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय



Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...