Friday, July 30, 2021

रातां लम्बियां Raataan Lambiyan Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal, Asees Kaur

 Raataan Lambiyan lyrics in Hindi, sung by Jubin Nautiyal and Asees Kaur from the movie Shershaah. This song is written and music composed by Tanishk Bagchi. Starring Sidharth Malhotra and Kiara Advani.


Raataan Lambiyan Song Details


Song Title Raataan Lambiyan

Movie Shershaah (2021)

Singers Jubin Nautiyal, Asees Kaur

Lyrics Tanishk Bagchi

Music Tanishk Bagchi

Music Label Sony Music India

Raataan Lambiyan Lyrics in Hindi




तेरी मेरी गल्लां हो गई मशहूर

कर ना कभी तू मुझे नज़रों से दूर

किथे चली ऐ तू किथे चली ऐ तू

किथे चली ऐ किथे चली ऐ


जांदा ऐ दिल ये तो जांदी ऐ तू

तेरे बिन मैं ना रहूं मेरे बिना तू

किथे चली ऐ तू किथे चली ऐ तू

किथे चली ऐ, जान चली ऐ


काटूँ कैसे रातां ओ सावरे

जिया नहीं जाता सुन बावरे


के रातां लम्बियां लम्बियां रे

कटे तेरे संगेयाँ संगेयाँ रे

के रातां लम्बियां लम्बियां रे

कटे तेरे संगेयाँ संगेयाँ रे


छम छम छम अम्बरां दे तारे

कहंदे ने सज्जन

तू ही चन मेरे इस दिल दा

मान ले वे सज्जन


तेरे बिना मेरा होवे न गुजारा

छड़ के ना जावीं मैनु

तू ही है सहारा


काटूँ कैसे रातां ओ सावरे

जिया नहीं जाता सुन बावरे


के रातां लम्बियां लम्बियां रे

कटे तेरे संगेयाँ संगेयाँ रे

के रातां लम्बियां लम्बियां रे

कटे तेरे संगेयाँ संगेयाँ रे


तेरी मेरी गल्लां हो गई मशहूर

कर ना कभी तू मुझे नज़रों से दूर

किथे चली ऐ तू किथे चली ऐ तू

किथे चली ऐ किथे चली ऐ


जांदा ऐ दिल ये तो जांदी ऐ तू

तेरे बिन मैं ना रहूं मेरे बिना तू

किथे चली ऐ तू किथे चली ऐ तू

किथे चली ऐ, जान चली ऐ


काटूँ कैसे रातां ओ सावरे

जिया नहीं जाता सुन बावरे


के रातां लम्बियां लम्बियां रे

कटे तेरे संगेयाँ संगेयाँ रे

के रातां लम्बियां लम्बियां रे

कटे तेरे संगेयाँ संगेयाँ रे


के रातां लम्बियां लम्बियां रे

कटे तेरे संगेयाँ संगेयाँ रे

के रातां लम्बियां लम्बियां रे

कटे तेरे संगेयाँ संगेयाँ रे



बावला Baawla Lyrics in Hindi – Badshah

 Baawla Lyrics in Hindi, sung by Badshah, Uchana Amit, Nirmala & Shakuntala. The song is written by Badshah and composed by Aditya Dev. Starring Badshah, Uchana Amit and Samreen Kaur.


Bawla Song Details


Song Title Bawla

Singers Badshah, Uchana Amit, Nirmala & Shakuntala

Lyrics Badshah

Music Aditya Dev

Music Label Badshah

Baawla Lyrics in Hindi



जब चाहें तब करें टैक ऑफ़

जेट मेरा प्राइवेट प्राइवेट प्राइवेट

स्टोरियाँ डाल डाल नहीं थक रही

हो रखी है तू Excited


चेहरे पे दीखता है

फेक नहीं कर सकती

करूँगा पनिश

मिस्टेक नहीं कर सकती


कल की बजाये

तू आज दे छोड़ मुझे

दिल मेरा पत्थर का

ब्रेक नहीं कर सकती


गाने हेटरों के मुंह पे

जाके बजे बूम

क्लियर है विज़न मेरी

आई डोंट नीड नो ज़ूम


ऋतिक नहीं

फिर भी मचेगी धूम

दोनों हाथ उठाके

हवा में बॉडी घूम


झांझर ते परे ने इक रैया डावला

मेरे पिता ने जुलम करया

वर ढूंढा बावला


झांझर ते परे ने इक रैया डावला

मेरे पिता ने जुलम करया

वर ढूंढा बावला


घूम

घूम


If She Smells

Like Cigarettes

मैं किस नहीं करता

वह देती मुझे हेड शॉट

मिस नहीं करता


पता है फाड़ के

हाथ में भी दे देगा

तभी तोह बादशाह को

कोई डिस नहीं करता


I’m A Hustler Day 1

Lifestyle A1

ए मुझे ना सिखाओ

घंटे पे फेम एक ही बस ऐम

जो जलते हैं उन्हें ओर जलाओ


हेटरों की छातियों पे

रख दीवे बाल ऐ

के टौर में रहवाँ

कतई छोरे करनाल के


डैश अपनी दिल्ली से देहरादून

दोनों हाथ उठाके

हवा में बॉडी घूम


अरे क्यों पड़े हो चक्कर में

क्यों पड़े हो चक्कर में

कोई नहीं है टक्कर में


झांझर ते परे ने इक रैया डावला

मेरे पिता ने जुलम करया

वर ढूंढा बावला


जब भी निकलते हैं

निकले गाड़ियों का काफ़िला

चाल चलन अपना है

जैसे कोई माफ़िया


देसी हैं बन्दे

रहते हैं रेडी

सोच अलग है

बातें हैं कैडी


देसी हैं बन्दे

रहते हैं रेडी

सोच अलग है

बातें हैं कैडी


it’s yo boy badshah



मुझको मना लेना Mujhko Mana Lena Lyrics in Hindi – Alka Yagnik

 Mujhko Mana Lena lyrics in Hindi sung by Alka Yagnik, Ashok Ojha. The song is written by Tripurari and music composed by Sugat Dhanvijay. Starring Zain Imam & Khushi Chaudhary.


Mujhko Mana Lena Song Details

Song Title Mujhko Mana Lena

Singers Alka Yagnik, Ashok Ojha

Lyrics Tripurari

Music Sugat Dhanvijay

Music Label Saregama India Ltd

Mujhko Mana Lena Lyrics in Hindi




ऐसा ना हो जाना

कभी तुमसे रहूँ नाराज़


और अगर तुम तक

नहीं पहुंचे मेरे अल्फाज़


तुम मुझको मना लेना

हाँ तुम बस मुझको मना लेना

तुम मुझको मना लेना

हाँ तुम बस मुझको मना लेना


ऐसा ना हो जाना

कभी तुमसे रहूँ नाराज़

फिर है तुम्हें ये हक

वही देके मुझे आवाज़


तुम मुझको मना लेना

हाँ तुम बस मुझको मना लेना

तुम मुझको मना लेना

हाँ तुम बस मुझको मना लेना


ये दुनिया कुछ भी कहे

साथ अपना यूँ चलता रहे

बस इतनी सी ख्वाहिश है

इश्क मेरा तुम में बहता रहे

इसके सिवा कुछ नहीं

हो चाहे आसमान या ज़मीन


ऐसा ना हो जाना

कभी तुमसे रहूँ नाराज़

और जो सुबह हो तो

लगे रूठा हुआ सा दिन


तुम मुझको मना लेना

हाँ तुम बस मुझको मना लेना

तुम मुझको मना लेना

हाँ तुम बस मुझको मना लेना


ये लम्हें कहने लगे

यूँ ही हम तुम अब मिलते रहे

मन का ऐसा मौसम हो

एक दूजे में जीते रहे

तेरा मेरा कुछ नहीं

हो चाहे दरमियाँ या कहीं


ऐसा ना हो जाना

कभी छोड़ के जाऊंगा

और जो कहूँ तुमसे ये

नहीं लौटके आऊंगा


तुम मुझको मना लेना

हाँ तुम बस मुझको मना लेना

तुम मुझको मना लेना

हाँ तुम बस मुझको मना लेना


तुम मुझको मना लेना

हाँ तुम बस मुझको मना लेना

तुम मुझको मना लेना

हाँ तुम बस मुझको मना लेना



दो फोन 2 Phone Lyrics in Hindi – Neha Kakkar

 2 Phone Lyrics in Hindi, sung by Neha Kakkar. The song is written by Kaptaan and composed by Rajat Nagpal. Starring Aly Goni & Jasmin Bhasin.


2 Phone Song Details

Song Title 2 Phone

Singer Neha Kakkar

Lyrics Kaptaan

Music Rajat Nagpal

Music Label Desi Music Factory

2 Phone Lyrics in Hindi




इधर उधर तुरेया रेहने

क्यूँ हवा विच उडेया रेहने

बढ़ियां सेल्फियां लवैं आप तां

गुस्सा करदे जे मैं आंख दां


के चौन्दा इक वी नइ हाये

दो दो रखदे, दो दो रखदे फोन

ते चकदा एक वी नयिं

दो दो रखदे फोन

ते चकदा एक वी नइ

दो दो रखदे फोन

ते चकदा एक वी नयिं


किधर नु जायेंगा

मैं विगड़ गयी जे

अब तू पछताएंगा

मैं विगड़ गयी जे

अब तू पछताएंगा


मेरियां ग़लतियाँ कउंट करौनै

अपने लच्छन ठीक नयिं करदा

केड़ी सौतन दे लयी लिखदै

मेरी कदे तारीफ़ नि करदा


ऐ गाना कोई हिट वी नइ हाये

दो दो रखदे, दो दो रखदे फोन

ते चकदा एक वी नइ

दो दो रखदे फोन

ते चकदा एक वी नइ

दो दो रखदे फोन

ते चकदा एक वी नइ

क्यूं


तेरे जेहा बदमाश कोई नि

मेरे वरगी कोई नि क्यूटो

मेरे बिन दस्स कौन कहोगे

गुड मॉर्निंग ज्यों ते उठो


जेहदा मेनु लव करदा सी

हुन वी केड़ी कोको लयी गयी

उठ खाउगी मैं धोबन

कप्तान कोई तेरी कार च बहगी


इक तेरे नाल वट वी नइ हाये

दो दो रखदे फोन

ते चकदा एक वी नइ

दो दो रखदे फोन

ते चकदा एक वी नइ

दो दो रखदे फोन

ते चकदा एक वी नइ



भाई भाई Bhai Bhai Lyrics in Hindi – Bhuj | Mika Singh

 Bhai Bhai lyrics in Hindi sung by Mika Singh from the movie Bhuj: The Pride Of India. The song is written by Manoj Muntashir and music composed by Lijo George – Dj Chetas. Starring Ajay Devgn, Sanjay Dutt, Sonakshi Sinha, Ammy Virk, Nora Fatehi.


Bhai Bhai Song Details

Song Title Bhai Bhai

Movie Bhuj: The Pride Of India

Singer Mika Singh

Lyrics Manoj Muntashir

Music Lijo George – Dj Chetas

Music Label T-Series

Bhai Bhai Lyrics in Hindi




भाई भाई, भाई भाई

भाई भाई, भाई भाई


हो घोड़े पे ऊँगली है

बच के निकल ले

घोड़े पे ऊँगली है


बंदा ये जंगली है

बीटा संभल ले

बंदा ये जंगली है


घोड़े पे ऊँगली है

बच के निकल ले

घोड़े पे ऊँगली है


बंदा ये जंगली है

बीटा संभल ले

बंदा ये जंगली है


शेरों का भेड़ से

भाग ले तू भाग ले बिल्ले

हाँ


भाई भाई, भाई भाई


हो भला मोरी रामा

भला तारी रामा

भला मोरी रामा

भला तारी रामा


भला मोरी रामा

भला तारी रामा

भला मोरी रामा

भला तारी रामा


भला मोरी रामा

भला तारी रामा

भला मोरी रामा

भला तारी रामा


भाई भाई, भाई भाई


हो पैदा जिसने किया

हुस्न ज़माने में हमें

जिगरा देके है भेजा


हीरे मोती कोई मांगे

कोई मांगे महल

हमने माँगा कलेजा


पैदा जिसने किया

हुस्न ज़माने में हमें

जिगरा देके है भेजा


हीरे मोती कोई मांगे

कोई मांगे महल

हमने माँगा कलेजा


छाती है 56 की

नाप ले तू नाप ले ले ले


भाई भाई, भाई भाई


हो भला मोरी रामा

भला तारी रामा

भला मोरी रामा

भला तारी रामा


भला मोरी रामा

भला तारी रामा

भला मोरी रामा

भला तारी रामा


भला मोरी रामा

भला तारी रामा

भला मोरी रामा

भला तारी रामा


भला मोरी रामा

भला तारी रामा

भला मोरी रामा

भला तारी रामा


भाई भाई, भाई भाई

भाई भाई, भाई भाई



बैठे बैठे Baithe Baithe Lyrics in Hindi – Meet Bros Feat. Stebin Ben

 Baithe Baithe Lyrics in Hindi sung by Meet Bros Feat. Stebin Ben, Danish Sabri & Aishwarya Pandit, lyrics written by Danish Sabri and music composed by Meet Bros. The video features Mouni Roy & Angad Bedi.


Baithe Baithe Song Details

Song Title Baithe Baithe

Singers Meet Bros Feat. Stebin Ben, Danish Sabri & Aishwarya Pandit

Lyrics Danish Sabri

Music Meet Bros

Music Label Zee Music Company

Baithe Baithe Lyrics in Hindi




धा नी रे सा रे सा

धा नी रे सा रे सा…


मैं तन्हाई में बातें करती हूं

तुझे कहने से फिर मैं क्यूं डरती हूं

तेरा प्यार बना है अब मेरी इबादत

तुझे सामने रख के सजती धजती हूं


आईना आईने पे फ़िदा हो गया

बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया

बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया

बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया

बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया


मेरे सीने से दिल लापता हो गया

मेरे सीने से दिल लापता हो गया

बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया


धा नी रे सा रे सा

धा नी रे सा रे सा…


जिस्म की ये नहीं रूह की बात है

कितना पाकीज़ा तेरा मेरा साथ है

पल दो पल तो नहीं एक दूजे के हम

सात जनमो का तेरा मेरा साथ है


एक दूजे के बिन हम ना जी पायेंगे

गर बिछड़ जायेंगे हम तो मर जाएंगे


दो दिलों में यही फैसला हो गया

दो दिलों में यही फैसला हो गया

बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया


आफ़री आफ़री तेरी आंखें लगे

मरहवा मरहवा तेरी बातें लगे

तू नहीं हो तो बेरंग है जिंदगी

पास तू हो तो चांदनी रातें लगे


हम है एक दूसरे की मोहब्बत में गुम

हम है एक दूसरे की मोहब्बत में गुम

तू मेरी हो गई मैं तेरा हो गया

तू मेरी हो गई मैं तेरा हो गया


बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया

बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया

बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया


मेरे सीने से दिल लापता हो गया

मेरे सीने से दिल लापता हो गया

बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया


धा नी रे सा रे सा

धा नी रे सा रे सा



ज़ालिमा कोका कोला Zaalima Coca Cola Lyrics in Hindi – Bhuj | Shreya Ghoshal

 Zaalima Coca Cola lyrics in Hindi sung by Shreya Ghoshal from the movie Bhuj: The Pride Of India. The song is written by Vayu and music composed by Tanishk Bagchi. Starring Ajay Devgn, Sanjay Dutt, Sonakshi Sinha, Ammy Virk, Nora Fatehi.


Zaalima Coca Cola Song Details


Song Title Zaalima Coca Cola

Movie Bhuj: The Pride Of India (2021)

Singer Shreya Ghoshal

Lyrics Vayu

Music Tanishk Bagchi

Music Label T-Series

Zaalima Coca Cola Lyrics in Hindi




अरे चली चली हाय किधर चली

अरे ओ मनचली ओ आनारकली

ऐसे लचक लचक के

मटक मटक के भटक गयी तू गली

तेरे ठुमके पे ठुमके ये झूम झूम के

दिल मे उठाई खलबली…


चांदी जैसा रंग है मेरा

सोने जैसे बाल

ख़बर मेरी सारी दुनिया को

तू ही ना पूछे हाल


चांदी जैसा रंग है मेरा

सोने जैसे बाल

ख़बर मेरी सारी दुनिया को

तू ही ना पूछे हाल


तुझ बिन तन्हां पड़ गयी मैं

हाय प्यासी ही मर गयी मैं

थोड़ी सी ठंडक मेरे भी

कलेजे को दिलादे


ज़ालिमा कोका कोला पिलादे

ज़ालिमा कोका कोला पिलादे

आग तूने जो लगाई बुझा दे

ज़ालिमा…


काहे को ऐसे रोके दिल को बेकार ही

तेरी ही ख़ातिर बैठी हूँ मैं तैयार ही

मांगू ना गहना तुझसे हीरा मोती वाला

काहे कहोगे कोई जोड़ा सिलादे


ज़ालिमा…

ज़ालिमा कोका कोला पिलादे

ज़ालिमा कोका कोला पिलादे

आग तूने जो लगाई बुझा दे

ज़ालिमा…


ज़ालिमा कोका कोला पिलादे

ज़ालिमा कोका कोला पिलादे

आग तूने जो लगाई बुझा दे

ज़ालिमा…



दिल लौटा दो Dil Lauta Do Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal & Payal Dev

 Dil Lauta Do lyrics in Hindi, sung by Jubin Nautiyal & Payal Dev. This song is written by Kunaal Verma and music composed by Payal Dev. Starring Sunny Kaushal & Saiyami Kher.


Dil Lauta Do Song Details

Song Title Dil Lauta Do

Singers Jubin Nautiyal & Payal Dev

Lyrics Kunaal Verma

Music Payal Dev

Music Label T-Series

Dil Lauta Do Lyrics in Hindi




जो जमसफ़र हम नही हैं

तो यहीं पर छोड़ दो

रहने दो सारे बहाने

मुझे आकर बोल दो


हम खुद ही जुदा हो जायेंगे

कहदो बस इतना तुम

कहदो प्यार नही चले जायेंगे


दिल लौटा दो

दिल लौटा दो मेरा

चले जायेंगे, चले जायेंगे


माना बड़ा मुश्किल है

मेरा तुम्हें भूल जाना

जितना कभी पास थे हम

उतना है अब दूर जाना


जहां ख़ुशबू तुम्हारी ना आये

ना आये तेरी यादें

कोई बतादो जगह चले जायेंगे

दिल लौटा दो मेरा चले जायेंगे

चले जायेंगे


ज़िन्दगी ने साथ मेरे

ऐसा मज़ाक किया है

सुनके जिसे हम रोये

और जहां हँसता है


तेरा दिल ही बचा है पास मेरे

गर ये भी तुझे दे दिया

हो करके तन्हां कहाँ जायेंगे

छोड़ के ये दुनिया चले जायेंगे


दिल लौटा दो

दिल लौटा दो मेरा चले जायेंगे

चले जायेंगे


छोड़ के ये दुनिया चले जायेंगे



जन्नत वे Jannat Ve Lyrics in Hindi – Darshan Raval

 Jannat Ve Lyrics in Hindi, sung by Darshan Raval. The song is written by Nirmaan and music created by Lijo George. Music Label Indie Music Label.


Jannat Ve Song Details

Song Title Jannat Ve

Singer Darshan Raval

Lyrics Nirmaan

Music Lijo George

Music Label Indie Music Label

Jannat Ve Lyrics in Hindi




जे तू अंख ते मैं आ काजल वे

तू बारिश ते मैं बादल वे

तू दीवाना मैं आ पागल वे

सोनेया सोनेया


जे तू जन्नत मैं आ तारा वे

मैं लहर ते तू किनारा वे

मैं आधा ते तू सारा वे

सोनेया सोनेया


तू जहां है मैं वहां

तेरे बिन मैं हूँ ही क्या

तेरे बिन चेहरे से मेरे

उड़ जाये रंग वे


तुझको पाने के लिए हम

रोज़ मांगे मन्नत वे

दुनिया तो क्या चीज़ है यारा

ठुकरा देंगे जन्नत वे


तुझको पाने के लिए हम

रोज़ मांगे मन्नत वे

दुनिया तो क्या चीज़ है यारा

ठुकरा देंगे जन्नत वे


ना परवाह मेनु अपनी आ

ना परवाह मेनु दुनिया दी


ना परवाह मेनु अपनी आ

ना परवाह मेनु दुनिया दी

तेरे ते जुदा नहीं कर सकदी

कोई ताक़त मेनू दुनिया दी


दूर आ जावे तेरी ख़ुशबू

अंखा हुण बंद तां वी वेख लवा

तेरी गली विच मेरा औना हर रोज़

तेरा घर जदो आवे माथा टेक लवा


निर्माण तुझको देख के

आ जावे हिम्मत वे


तुझको पाने के लिए हम

रोज़ मांगे मन्नत वे

दुनिया तो क्या चीज़ है यारा

ठुकरा देंगे जन्नत वे


तुझको पाने के लिए हम

रोज़ मांगे मन्नत वे

दुनिया तो क्या चीज़ है यारा

ठुकरा देंगे जन्नत वे



फादर साब Father Saab Lyrics in Hindi – King, Amit Bhadana

 Father Saab Lyrics in Hindi, sung by King, Amit Bhadana. This song is written by King and music composed by Section8. Starring Amit Bhadana.


Father Saab Song Details

Song Title Father Saab

Singers King, Amit Bhadana

Lyrics King

Music Section8

Music Label Amit Bhadana

Father Saab Lyrics in Hindi




रे बापू तूने सिखाया

जो कभी भूला नहीं

गलती ना हो तो

सूरज की आँखों में ताड़ ले


जहाँ को पड़े वो कदम रुके नहीं

सोच ऐसी हो चट्टानों का भी

सीना फाड़ दे


लोगो से तेरे घुटने

अज्ज तक टेके नहीं गए

क्यूंकि ऐसो से कभी

घमंड के कपडे फेके नहीं गए


और जो दाता रे आखिरी सांस तक

वो साथी होता है

ओ सोच का खड़ा भी

एक अनेक में बेटा काफी होता है


और जो हक़ के लिए लादे सबसे

वो बाप ही होता है

पीठ पे चढ़के दुनिया दिखे जिसके

वो बाप ही होता है


और जो डांटे चाहे मारे

पर दिल का साफ़ होता है

ज्यादा फिकर ना करे ज़माने की

वो बाप ही होता है


बापू तेरी खूबी सारी

मुझमें समां रखी

ओ तेरे जैसी मैंने

इज्ज़त कमा रखी


ओ जब फ़र्ज़ उठाया

जिम्मेदारियों का तब से ही

दुखी मैंने कभी नहीं माँ रखी

वो रोज मुझमें तेरी छवि

देखा करती बापू


परछाईयाँ शेरों की कहाँ मरती

एक वजह होती है जो जीने की बापू

वो माँ की आँखों में दिखा करती


तू नहीं दुनिया में

पर तेरी बात रहे

रामपाल फौजी के पोतों की

पूरी ठाठ रहे


ओ रख के हाथ जो सर पे

मिटा दे ग़म सारे बाप ही होता है

सही और गलत में फर्क बतावे

ऐसा बाप ही होता है


और जो डांटे चाहे मारे

पर दिल का साफ़ होता है

ज्यादा फिकर ना करे ज़माने की

वो बाप ही होता है


रे बापू आंख में ले आसमान से

जब जब चेहरा तेरा दीखता है

मैं रोज लडूं तूफ़ान से बंदा

तेहर कहाँ खिचता है


मैं रोज पूंछू भगवन से

क्यूँ तू साथ नहीं दीखता है

तू तरस ही खाते जगह बता दे

ख्वाब जहाँ बिकता है


क्यूँ ना वहीं से ही जाके

मैं खरीद लूं

मुझे मांगे से प्यार मिलता नहीं

पर तेरा ही दिया हुआ सब रखा

भोले बस मुझे बाप दीखता नहीं


आज तेरे बिना भी मैं

तेरी ही नज़रों से दुनिया देखता हूँ

मैं आज भी तेरे ना होने का दुःख

एक हस्ते हुए चेहरे से लपेटता हूँ


बापू तेरी दुआएं कुछ

इस तरह मेरे साथ हैं

आज धरती पे खड़ा होके मैं

पूरे का पूरा आसमान समेटता हूँ


बापू, बापू

बापू, बापू


और जो डांटे चाहे मारे

पर दिल का साफ़ होता है

ज्यादा फिकर ना करे ज़माने की

वो बाप ही होता है .



बस एक तेरा मैं होके Bas Ek Tera Main Hoke Lyrics in Hindi – Stebin Ben

 Bas Ek Tera Main Hoke lyrics in Hindi sung by Stebin Ben, lyrics written and music composed by Kausar Jamot. The video features Shivin Narang and Mahima Makwana.


Bas Ek Tera Main Hoke Song Details


Song Title Bas Ek Tera Main Hoke

Singer Stebin Ben

Lyrics Kausar Jamot

Music Kausar Jamot

Music Label Zee Music Company

Bas Ek Tera Main Hoke Lyrics in Hindi




तुझसे इश्क मुझको

कुछ ऐसा हो गया


तुझसे इश्क मुझको

कुछ ऐसा हो गया

दिल की हर जगह पे

तू धड़कने लगा


बिन तेरे साँस भी

लेनी नहीं मुझको

काफ़ी तू जीने को

कह दिया है अब तुझको


रात दिन बस यही

मांगू मैं ये दुआ


बस एक तेरा मैं होके

सारी दुनिया से है लड़ जाना

तेरे इश्क़ में माही मैं तो

कुछ भी हाँ कर जाना


बस एक तेरा मैं होके

सारी दुनिया से है लड़ जाना

तेरे इश्क़ में माही मैं तो

कुछ भी हाँ कर जाना


इश्क़ अंखियों में है कुछ ऐसा

बस तू ही मुझको दिखे हर जगह

हो इश्क़ अंखियों में है कुछ ऐसा

बस तू ही मुझको दिखे हर जगह


दिल गया हार मेरा तेरे पे जानिसार

तू ही मेरा प्यार सोणिये

किया तुझपे ऐतबार तेरे बिन मैं बेक़रार

आजा मेरे नाल सोणिये


दिल गया हार मेरा तेरे पे जानिसार

तू ही मेरा प्यार सोणिये

किया तुझपे ऐतबार तेरे बिन मैं बेक़रार

आजा मेरे नाल सोणिये


रात दिन बस यही

मांगू मैं ये दुआ


बस एक तेरा मैं होके

सारी दुनिया से है लड़ जाना

तेरे इश्क़ में माही मैं तो

कुछ भी हाँ कर जाना


बस एक तेरा मैं होके

सारी दुनिया से है लड़ जाना

तेरे इश्क़ में माही मैं तो

कुछ भी हाँ कर जाना


आ… माहि



तेरी उम्मीद Teri Umeed Lyrics in Hindi – Pawandeep Rajan, Arunita Kanjilal

 Teri Umeed lyrics in Hindi sung by Pawandeep Rajan & Arunita Kanjilal, lyrics written and music composed by Himesh Reshammiya. The video features Pawandeep Rajan and Arunita Kanjilal.


Teri Umeed Song Details

Song Title: Terii Umeed

Singers: Pawandeep Rajan, Arunita Kanjilal

Lyrics: Himesh Reshammiya

Music: Himesh Reshammiya

Music Label: Himesh Reshammiya Melodies


Teri Umeed Lyrics in Hindi




“दिलने ये मान लिया है तुम्ही हो मेरी मंजिल

न चाहते हुए भी तुमसे उम्मीदें रखता है दिल”

तेरी उम्मीद ना करते हुए

तेरी ही उम्मीद की है

तेरी उम्मीद ना करते हुए

तेरी ही उम्मीद की है


हाय तेरा प्यार हर एक पल

दिल में है

हाय तेरा प्यार हर एक पल

दिल में है


तू जिगर में है

तू ही दिल में है

तू जिगर में है

तू ही दिल में है


तेरा प्यार हर एक पल

दिल में है

हाय तेरा प्यार हर एक पल

दिल में है


इश्क में तुम्हारे हम तो

जिए जा रहे हैं

दर्द आशिकी का हम तो

पिए जा रहे हैं


तू जिगर में है

तू ही दिल में है

तू जिगर में है

तू ही दिल में है


तेरा प्यार हर एक पल

दिल में है

हाय तेरा प्यार हर एक पल

दिल में है


ओ तेरी उम्मीद ना करते हुए

तेरी ही उम्मीद की है


हाय तेरा प्यार हर एक पल

दिल में है

हाय तेरा प्यार हर एक पल

दिल में है


मेरे आसमां का तारा

तुझसे है रोशन

जाने कितना हर लम्हा

बैचेन है मन


तू जिगर में है

तू ही दिल में है

तू जिगर में है

तू ही दिल में है


तेरा प्यार हर एक पल

दिल में है

हाय तेरा प्यार हर एक पल

दिल में है


ओ तेरी उम्मीद ना करते हुए

तेरी ही उम्मीद की है


हाय तेरा प्यार हर एक पल

दिल में है

हाय तेरा प्यार हर एक पल

दिल में है


हाय तेरा प्यार हर एक पल

दिल में है

हाय तेरा प्यार हर एक पल

दिल में है



हंगामा हो गया Hungama Ho Gaya Lyrics in Hindi – Mika Singh, Anmol Malik

 Hungama Ho Gaya lyrics in Hindi sung by Mika Singh and Anmol Malik from the movie Hungama 2, lyrics written by Sameer Anjaan and music composed by Anu Malik. The video features Shilpa Shetty and Meezaan Jaffrey.


Hungama Ho Gaya Song Details

Song Title: Hungama Ho Gaya

Movie: Hungama 2 (2021)

Singers: Mika Singh, Anmol Malik

Lyrics: Sameer Anjaan

Music: Anu Malik

Music Label: Eagle Music


Hungama Ho Gaya Lyrics in Hindi




ना चोरी की ना चोरी की

ना चैन चुराया चैन चुराया

किया गलत क्या काम

ना चोरी की ना चोरी की

ना चैन चुराया चैन चुराया

किया गलत क्या काम


आंख जो मारी मैंने

तू दीवाना हो गया


हमने प्यार किया तो

हंगामा हो गया

हमने प्यार किया तो

हंगामा हो गया


ना चोरी की ना चोरी की

ना चैन चुराया चैन चुराया

किया गलत क्या काम


ना चोरी की ना चोरी की

ना चैन चुराया चैन चुराया

किया गलत क्या काम


आंख जो मारी तूने

मैं दीवाना हो गया


हमने प्यार किया तो

हंगामा हो गया

हमने प्यार किया तो

हंगामा हो गया


हंगामा हंगामा हंगामा

हंगामा हंगामा हंगामा

हंगामा


हंगामा हंगामा हंगामा

हंगामा हंगामा हंगामा

हंगामा


मैने चाहा है तुझको

तूने चाहा है मुझे

क्यूं जल रहा है जहां


क्यूं किसी से डरना

साथ है जीना मरना

दुनिया की परवाह कहाँ

आओ चलो दूर चलते है हम


हमने प्यार किया तो

हंगामा हो गया

हमने प्यार किया तो

हंगामा हो गया


ना चोरी की ना चोरी की

ना चैन चुराया चैन चुराया

किया गलत क्या काम


आंख जो मारी तूने

मैं दीवाना हो गया


हमने प्यार किया तो

हंगामा हो गया

हमने प्यार किया तो

हंगामा हो गया


हंगामा हंगामा हंगामा

हंगामा हंगामा हंगामा

हंगामा


हंगामा हंगामा हंगामा

हंगामा हंगामा हंगामा

हंगामा



यानी यानी Yaane Yaane Hindi Lyrics – MIMI

 Yaane Yaane lyrics in Hindi sung by Rakshita Suresh from the movie Mimi. The song is written by Amitabh Bhattacharya and music composed by AR Rahman. The video features Kriti Sanon, Pankaj Tripathi, Evelyn Edwards, Sai Tamhankar, Aidan Whytock, Supriya Pathak, Manoj Pahwa.


Yaane Yaane Song Details

Song Title: Yaane Yaane

Movie: Mimi (2021)

Singer: Rakshita Suresh

Lyrics: Amitabh Bhattacharya

Music: A. R. Rahman

Label: Sony Music


Yaane Yaane Lyrics in Hindi




इक खुशख़बरी कानो कान

फैली है हाँ मेरी जान

जिसकी बदौलत झूम उठा

है दिल का सूना मकान

हाए यानी यानी यानी यानी यानी

आने को है इक मेहमान

हाए यानी यानी यानी यानी यानी

जिसकी पेशगी है ये मुस्कान


हाए यानी यानी यानी यानी यानी

आने को है इक मेहमान

हाए यानी यानी यानी यानी यानी

हाथ आई है खुशियों की ख़ान


इक खुशख़बरी कानो कान

फैली है हाँ मेरी जान


करके अफ़सोस को रुखसत

अंगडायाँ लेती है क़िस्मत

मालिक की अजीब है अज़मत

इतनी जल्दी जो हुई है क़ुबूल दुआ


परछाईयाँ दूर हैं हमसे

नज़दीक है नूर कसम से

अपनी उमीद के दम से

मसला हर फकर आज फ़िज़ूल हुआ


दिल का महका है मुहल्ला

कूचा-कूचा हल्ला गुल्ला

मैं वारी जाऊँ

अल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह


हाए यानी यानी यानी यानी यानी

यानी जश्न का है ये फरमान


हाए यानी यानी यानी यानी यानी

जिसकी पेशगी है ये मुस्कान


हाए यानी यानी यानी यानी

यानी यानी यानी यानी

जश्न का है ये फरमान

हाए यानी हाए यानी यानी यानी

यानी यानी यानी यानी

जिसकी पेशगी है यह मुस्कान


हाए यानी यानी यानी यानी यानी

हरेक को है इक मेहमान

हाए यानी यानी यानी यानी यानी

हाथ आई है खुशियों की ख़ान





छोटी सी चिरैया Choti Si Chiraiya Hindi Lyrics – Mimi | Kailash Kher

 Choti Si Chiraiya lyrics in Hindi sung by Kailash Kher from the movie Mimi. The song is written by Amitabh Bhattacharya and music composed by A. R. Rahman.


Choti Si Chiraiya Song Details

Song Title: Choti Si Chiraiya

Movie: Mimi (2021)

Singer: Kailash Kher

Lyrics: Amitabh Bhattacharya

Music: A. R. Rahman

Music Label: Sony Music


Choti Si Chiraiya Lyrics in Hindi


छोटी सी चिरैया

छोटी सी चिरैया

उड़के चली किस गाँव

छोटी सी चिरैया

छोटी सी चिरैया

उड़के चली किस गाँव


रह गया दाना रह गया पानी

सूनी भयि अमुआ की छाँव

मुनिया मोरी सूनी भयि अमुआ की छाँव


छोटी सी चिरैया

छोटी सी चिरैया

उड़के चली रे किस गाँव


अजब निराली मोह की माया

समझे समझ नहीं आए

अंगना से तोरी चहक तो जाए

तौहरी महक नहीं जाए


नैन समंदर साथ भले पर

भरे ना करेजवा के घाव

मुनिया मोरी भरे ना करेजवा के घाव


छोटी सी चिरैया

छोटी सी चिरैया


दे विदाई में तुझे क्या कीमती समान

दे जा निंदिया रैन की सुबहों की ले मुस्कान

भरके अपनी चोंच में लेजा हमरे प्राण


आ छोटी सी चिरैया

छोटी सी चिरैया

उड़के चली किस गाँव


रह गया दाना रह गया पानी

सुनी भयि अमुआ की छाँव

मुनिया मोरी सुनी भयि अमुआ की छाँव

मुनिया मोरी सुनी भयि अमुआ की छाँव





हूतुतु Hututu Hindi Lyrics – Mimi

 Hututu lyrics in Hindi sung by Shashaa Tirupati from the movie Mimi. The song is written by Amitabh Bhattacharya and music composed by A. R. Rahman.


Hututu Song Details

Song Title: Hututu

Movie: Mimi (2021)

Singer: Shashaa Tirupati

Lyrics: Amitabh Bhattacharya

Music: A. R. Rahman

Music Label: Sony Music


Hututu Lyrics in Hindi


हूतुतु.. तुरुरू हूतुतु तुरुरू..

मन पहेली है साजना

बेस्वादी सी ज़िन्दगानी में

नमक बनके तू घुल जा

नया दिन चढ़ गया

सूरज नया निकल गया

ज़मीन बदली नहीं

तो आसमान बदल गया


हूतुतु.. तुरुरू हूतुतु तुरुरू..

मन पहेली है साजना

बेस्वादी सी ज़िन्दगानी में

नमक बनके तू घुल जा


हाँ मुद्दतें हो गयी

हो गुनगुनाते जिसको

गीत ना सही कम से कम

बदलती तर्ज़ हो


छीन ले जायें यह कितना

गिन के लौट आने भी दुगना

सुना है ऐसा करके

आता है मज़ा वक़्त को


हूतुतु.. तुरुरू हूतुतु तुरुरू..

मन पहेली है साजना

बेस्वादी सी ज़िंदगानी में

नमक बनके तू घुल जा


नया दिन चढ़ गया

सूरज नया निकल गया

ज़मीन बदली नही

तो आसमान बदल गया


हूतुतु.. तुरुरू हूतुतु तुरुरू..

मन पहेली है सजना

बेस्वादी सी ज़िंदगानी में

नमक बनके तू घुल जा





रफ़्ता रफ़्ता Rafta Rafta Hindi Lyrics – Atif Aslam Ft. Sajal Ali

Rafta Rafta Lyrics in Hindi sung by Atif Aslam featuring Sajal Ali. Music and Lyrics by Punjabi singer & song-writer Raj Ranjodh. Produced by Tarun Chaudhary and Omer Ahmad. The video is directed by Hassam Baloch.


Rafta Rafta Songs Details

Song Title: Rafta Rafta

Singer: Atif Aslam

Lyrics: Raj Ranjodh

Music: Raj Ranjodh

Music Label: Tarish Music


Rafta Rafta Lyrics in Hindi




रफ़्ता रफ़्ता सनम

तुमसे मिली नज़र

तो हुआ है असर

ख्वाब सा ये जहाँ

फर्श धुआँ धुआँ

जन्नतों का शहर


हम तेरे हो गये

या खुदा इश्क़ में

गुमशुदा दिल जिगर


रफ़्ता रफ़्ता सनम

तुमसे मिली नज़र

तो हुआ है असर


रफ़्ता रफ़्ता सनम

तुमसे मिली नज़र

तो हुआ है असर


तू ही तू हर सूह, तू ही तू

तू ही ख्वाब है तू ही मेरे रूबरू

तू ही तू हर सूह, तू ही तू

तू ही ख्वाब है तू ही मेरे रूबरू


कदमा च तेरे अस्सी तलियाँ विछैये ने

नैना तों चुराए तक के ना मर जाइए ने

नैना तों चुराए तक के ना मर जाइए


उसने निगाह से किया सलाम है

उसने निगाह से किया सलाम है

दिल में है दर्द सा फिर भी आराम है


थम आया ये समा

होश है लापता

तेरा दीदार कर


रफ़्ता रफ़्ता सनम

तुमसे मिली नज़र

तो हुआ है असर


ख्वाब सा ये जहाँ

फर्श धुआँ धुआँ

जन्नतों का शहर


रफ़्ता रफ़्ता सनम

तुमसे मिली नज़र

तो हुआ है असर


ख्वाब सा ये जहाँ

फर्श धुआँ धुआँ

जन्नतों का शहर


 


Tuesday, July 6, 2021

Filhaal 2 Mohabbat Lyrics in Hindi – B Praak

 Filhaal 2 Mohabbat Lyrics in Hindi, sung by B Praak. The song is written by Jaani and music created by B Praak. Starring Akshay Kumar, Nupur Sanon, Ammy Virk.


Filhaal 2 Mohabbat Song Details

Song Title: Filhaal 2 Mohabbat

Singer: B Praak

Lyrics: Jaani

Music: B Praak

Music Label: Desi Melodies


Filhaal 2 Mohabbat Lyrics in Hindi




रा रा रा रा रा रा

रा रा रा रा रा रा..

हो हो हो हो हो हो

हो हो हो हो हो…


एक बात बताओ तो

यादों में मरते हो

क्या तुम हमसे अब भी

मोहब्बत करते हो


एक बात बताओ तो

यादों में मरते हो

क्या तुम हमसे अब भी

मोहब्बत करते हो


तुम जिनके हो अभी

उनके बारे बताना

क्या आता है उनको

तुम्हें चुप करना


तुम जिनके हो अभी

उनके बारे बताना

क्या आता है उनको

तुम्हें चुप करना


जानी ने रो रो के

समंदर भर दीये

क्या तुम भी रो रो के

नदियां भारते हो


एक बात बताओ तो

यादों में मरते हो

क्या तुम हमसे अब भी

मोहब्बत करते हो


रा रा रा रा रा रा

रा रा रा रा रा रा…


हो हो हो हो हो हो

हो हो हो हो हो…


हो मेरी इस गल दा कोई

जवाब देदे ना

एह खुद नु सवाल

बार बार करां मैं


वे खुद नु सवाल

बार बार करां मैं


मैं प्यार करां ओहनु

जो प्यार करे मैनु

या ओहदा होजा जिहदे नाल

प्यार करां मैं


या ओहदा होजा जिहदे नाल

प्यार करां मैं


इतना फरक मेरी

और उनकी मोहब्बत में

हम तुमसे डरते थे

तुम उनसे डरते हो


एक बात बताओ तो

यादों में मरते हो

क्या तुम हमसे अब भी

मोहब्बत करते हो


रे रे रा रा रा रा

रे रे रा रा रा रा रा रा रा


वो कौन है मुझसे पूछे

मेरी हमसफर हर बारी

हो तेरे नाम से पुकार बैठे

उसे कई बारी


हो तेरे नाम से पुकार बैठे

उसे कई बारी


जो हम तेरे ना हुए

उनके भी होंगे ना

हम वादा करते हैं

क्या तुम भी करते हो


एक बात बताओ तो

यादों में मरते हो

क्या तुम हमसे अब भी

मोहब्बत करते हो


इतना ना करो तुम याद

के दिल तोडना पड़ जाए

हम जिसके हैं अभी

उसे छोड़ना पड़ जाये


इतना ना करो तुम याद

के दिल तोडना पड़ जाए

हम जिसके हैं अभी

उसे छोड़ना पड़ जाये



आये हैं समझाने लोग Aaye Hain Samjhane Log Lyrics – Papon

 Aaye Hain Samjhane Log lyrics in Hindi. This is sung by Papon, lyrics written by Amarabha Banerjee and composed by Ishan Das. Starring Sonarika Bhadoria and Barun Sobti.


Aaye Hain Samjhane Log Song Details

Song Title: Aaye Hain Samjhane Log

Singer: Papon

Lyrics: Amarabha Banerjee

Music: Ishan Das

Label: Sufiscore


Aaye Hain Samjhane Log Lyrics in Hindi






आए हैं समझाने लोग

आए हैं समझाने लोग

हैं कितने दीवाने लोग

हैं कितने दीवाने लोग

आए हैं समझाने लोग

दैर-ओ-हरम में चैन जो मिलता

दैर-ओ-हरम में चैन जो मिलता

क्यूं जाते मैखाने लोग

क्यूं जाते मैखाने लोग


हैं कितने दीवाने लोग

आए हैं समझाने लोग


जान के सब कुछ कुछ भी ना जाने

जान के सब कुछ कुछ भी ना जाने

हैं कितने अनजाने लोग

हैं कितने अनजाने लोग

आए हैं समझाने लोग


वक़्त पे काम नहीं आते हैं

वक़्त पे काम नहीं आते हैं

ये जाने पहचाने लोग

ये जाने पहचाने लोग

आए हैं समझाने लोग


अब जब मुझको होश नहीं है

अब जब मुझको होश नहीं है

आए हैं समझाने लोग

आए हैं समझाने लोग


हैं कितने दीवाने लोग

हैं कितने दीवाने लोग

आए हैं समझाने लोग





सांसें Sanseinn Lyrics – Sawai Bhatt | Himesh Reshammiya

 Sanseinn lyrics in Hindi sung by Sawai Bhatt, written and music composed by Himesh Reshammiya.


Saansein Song Details

Song Title: Sanseinn

Singer: Sawai Bhatt

Lyrics: Himesh Reshammiya

Music: Himesh Reshammiya

Music Label: Himesh Reshammiya Melodies


Sanseinn Lyrics in Hindi




मेरी हर सांस हर वक्त तेरा ही नाम लेती है

कमबक्त सिर्फ तू ही मेरे दिल में रहती है

मेरी तकदीर का आईना

तुझसे ही ऐ मेरे हमसफ़र

रब्ब से है ये गुजारिश मेरी

तुझको लग जाए मेरी उमर


जब तक सांसें चलेंगी

तुझको चाहूंगा यार

मर भी गया तो भी तुझे

करुंगा मैं प्यार

मर भी गया तो भी तुझे

करुंगा मैं प्यार


जब तक सांसें चलेंगी

तुझको चाहूंगा यार

मर भी गया तो भी तुझे

करुंगा मैं प्यार

मर भी गया तो भी तुझे

करुंगा मैं प्यार


तुझसे लगी है ऐसी लगन

बिरहा में जल रहा है ये मन

मैं अधूरा हूं तेरे बिना

जैसे दिल के बिना धड़कन


जब तक सांसें चलेंगी

तुझको चाहूंगा यार

मर भी गया तो भी तुझे

करुंगा मैं प्यार

मर भी गया तो भी तुझे

करुंगा मैं प्यार



अनन्या Ananya lyrics in Hindi – Toofaan | Arijit Singh

 Ananya lyrics in Hindi sung by Arijit Singh from the movie Toofaan. The song is written by Javed Akhtar and music composed by Shankar Ehsaan Loy. The video features Farhan Akhtar & Mrunal Thakur.


Ananya Song Details

Song Title: Ananya

Singer: Arijit Singh

Lyrics: Javed Akhtar

Music: Shankar Ehsaan Loy

Music label: Zee Music Company


Ananya Lyrics in Hindi




ओ अनन्या

ओ अनन्या

ओ अनन्या

ओ अनन्या

तुम्ही से तो ये रोशनी है

तुमसे ही दिन जगमगाये

तुम्ही जो मेरी हमसफर हो

तो जिंदगी राह पाये


तुम्ही से तो सारा शुकून है

तुमसे ही तो चैन आये

तुम्ही से तो महका है हर पल

तुमसे ही सब रंग छाये


मेरी ख़्वाबों की वो कहानी हो तुम

है जो अनकही अनुसुनी


अनन्या हो

तुम्ही, तुम्ही, तुम्ही मेरी अनन्या


तुम हो तो हर पल को

मोतीओं की तरह चुन रहा हूं

नज़रों से तुम कहती हो जो

अपनी आंखों से मैं सुन रहा हूं

ऐसा है ये सिलसिला


हौले हौले जो दिल में जाग

प्यार है बस वो तुम्हारा

धीरे धीरे जज़्बात जीते

मैं जान भी दिल भी हार


धीमी धीमी एक आंच सी है

जिस में पिघलता है ये दिल

कभी कभी लगता है मुझको

लहर हू मैं तुम हो साहिल


तुम्ही जुस्तुजू हो

तुम्ही आरज़ू

तुम्ही हो मेरी जिंदगी


अनन्या हो

तुम्ही, तुम्ही, तुम्ही मेरी अनन्या

हम्म

तुम्ही, तुम्ही, तुम्ही मेरी अनन्या



जो तुम आ गए हो Jo Tum Aa Gaye Ho Lyrics in Hindi – Toofaan | Arijit Singh

 Jo Tum Aa Gaye Ho lyrics in Hindi sung by Arijit Singh from the movie Toofaan. The song is written by Javed Akhtar and Manoj Kumar Nath, music composed by Samuel & Akanksha. The video features Farhan Akhtar & Mrunal Thakur.


Jo Tum Aa Gaye Ho Song Details

Song Title: Jo Tum Aa Gaye Ho

Movie: Toofaan (2021)

Singer: Arijit Singh

Lyrics: Javed Akhtar, Manoj Kumar Nath

Music: Samuel & Akanksha

Guitars : Ehsaan Noorani

Song Mastered by : Donal Whelan at Hafod Mastering, UK

Music label: Zee Music Company


Jo Tum Aa Gaye Ho Lyrics in Hindi




ओ..

हमम्म..

तुम थोड़ी सी अजनबी हो तुम

थोड़ी अपनी सी भी हो तुम

देखा है ये जहाँ कोई तूम जैसा कहाँ


तुम कैसे बताऊँ मैं क्या हो तुम

शायद मेरा खोया पता हो तुम

तुमसे मिल के लगा मैं ख़ुद से भी

हूँ मिल गया..


जो तुम आ गये हो

तो ऐसा लगा है

मेरी धड़कने हैं गूँजी हुई

बस एक नाम से


जो बेताबियाँ हैं

जो बेचैनियाँ हैं

सुकून इन्हें ना सुबह से है

ना है शाम से


मेरा ख़्वाब हो मेरी आरज़ू

तमन्ना मेरी मेरी जुस्तजु

मैं एक पल को भी जो तुम बिन रहूँ

तो कैसे रहूँ


तुम नूर हो रोशनी हो तुम

कम ना हो जो ख़ुशी वो हो तुम

सोचता हूँ यहाँ कोई तुम जैसा कहाँ


जो तुम आ गए हो

तो ऐसा लगा है

मेरी धड़कने हैं गूँजी हुई

बस एक नाम से


जो बेताबियाँ हैं जो बेचैनियाँ हैं

सुकून इन्हें ना सुबह से है

ना है शाम से



तूफ़ान Toofaan Lyrics in Hindi (Title Song)- Siddharth Mahadevan

Toofaan lyrics in Hindi sung by Siddharth Mahadevan. The song is written by Javed Akhtar and music composed by Shankar Ehsaan Loy. The video features Farhan Akhtar & Mrunal Thakur.


Toofan Song Details

Song Title: Toofaan (Title song)

Movie: Toofaan (2021)

Singer: Siddharth Mahadevan

Lyrics: Javed Akhtar

Music: Shankar Ehsaan Loy

Music label: Zee Music Company


Toofaan Lyrics in Hindi






रग रग में बहता लावा याद का

गुस्सा या गम है क्या पता

जो है नामुमकिन वही करना है एक दिन

अब तो यही है इम्तिहान तेरा

है जो गम तेरा दिल में ही छुपा

अपनी ताकत उसे तू बना

आगे दीवार है चलना दुस्वार है

एक ठोकर में उसको गिरा


तूफां

पर्वत को तोड़ दे

तूफां

दरिया को मोड़ दे

तूफां

सूरज निचोड़ दे

हो हो


तूफां

हाथों में बिजलियाँ

तूफां

## में आँधियाँ

तूफां

लेकर चला कहाँ

हो हो


चल लेके ये जूनून वादा पूरा करूँ

जो तूने खुद से था किया

दुश्मन हो आसमां या के सारा जहाँ

तू है कौन अब ये सबको दिखा


तूफां

पर्वत को तोड़ दे

तूफां

दरिया को मोड़ दे

तूफां

सूरज निचोड़ दे

हो हो


तूफां

हाथों में बिजलियाँ

तूफां

## में आँधियाँ

तूफां

लेकर चला कहाँ

हो हो


दिल में कोई आग फिर से जागी है

तन में सोया रहूँ आखें मरता है

एक जिद्द अपना रास्ता ढूंढ रही है

तूफां जो थम सा गया था

फिर चलता है


तूफां

पर्वत को तोड़ दे

तूफां

दरिया को मोड़ दे

तूफां

सूरज निचोड़ दे

हो हो


तूफां

हाथों में बिजलियाँ

तूफां

## में आँधियाँ

तूफां

लेकर चला कहाँ

हो हो


तूफां

पर्वत को तोड़ दे

तूफां

दरिया को मोड़ दे

तूफां

सूरज निचोड़ दे

हो हो


तूफां

हाथों में बिजलियाँ

तूफां

## में आँधियाँ

तूफां

लेकर चला कहाँ

हो हो


तूफां


 





ज़्यादा वदिया Zyada Vadia Lyrics – Nishawn Bhullar | Vishal Mishra

 Zyada Vadia Lyrics in Hindi sung by Nishawn Bhullar, lyrics written by Babbu and music created by Vishal Mishra.


Zyada Vadia Song Details

Song Title: Zyada Vadia

Singer: Nishawn Bhullar

Lyrics: Babbu

Music: Vishal Mishra

Music Label: Clik Records


Zyada Vadia Lyrics in Hindi




ओह ओहदे नाल खड़ी

उहदा हाल तो अच्छा है

हां दिल बहनालेनु

चलो ख़्याल तो अच्छा है

ओदि फ़ोटो वेखि सी

खुशहाल लगदी सी

पर ज़्यादा वदिया तां

मेरे नाल लगदी सी

पर ज़्यादा वदिया तां

मेरे नाल लगदी सी

पर ज़्यादा वदिया तां

मेरे नाल लगदी सी

पर ज़्यादा वदिया तां

मेरे नाल लगदी सी


ओंदो वे प्यार होये

किसे व्याह ते गये होने

जिन्नि ओ सोनिये

सब देखदे पय होने

ओंदो वे प्यार होये

किसे व्याह ते गये होने

जिन्नि ओ सोनिये

सब देखदे पय होने


ओवी सोचदा होवेगा

मिसाल लगदी सी

पर ज़्यादा वदिया तां

मेरे नाल लगदी सी

पर ज़्यादा वदिया तां

मेरे नाल लगदी सी


सुनेया चुप रहन्दी ऐ

बड़ी प्यारी हो गईये

बब्बू ओ पहला तों

थोड़ी पारी हो गईये


सुनेया चुप रहन्दी ऐ

बड़ी प्यारी हो गईये

बब्बू ओ पहला तों

थोड़ी पारी हो गईये

ऐ देविच शक़ नहीं

कमाल लगदी सी


पर ज़्यादा वदिया तां

मेरे नाल लगदी सी

पर ज़्यादा वदिया तां

मेरे नाल लगदी सी



ख़ास Khaas Lyrics in Hindi – Dino James

 Khaas Lyrics in Hindi song, music composed by Bluish Music and the song is written by Dino James.


Khaas Song Details

Song Title: Khaas Hindi Lyrics

Singers: Dino James

Music: Dino James

Lyrics: Dino James


Khaas Lyrics in Hindi




ये कैसी जिद है बेटा

और खेलेगा तो पाऊ खो देगा

जाने दे

कला सीखना अलग उसे निभाना अलग

तुम अच्छा करती हो

पर तुम में कुछ खास नहीं है


दिस इस डिनो

ऑलवेज रियल मी, पीस!


हूँ मैं खास

हूँ मैं खास

हूँ मैं खास

हूँ मैं खास


सुबह उठ के छोटे बस ये चयन कर

सक्सेस के बीज को अन्दर प्लांट कर

नहीं संग भेद के तू है पैंथर

सब लिख दिया है मारे इंटर


दिस इस द रियल मी, विथ रियल मी

ये फ्यूचर रेडी और कोई फियर नि

5 जी की स्पीड और कोई गियर नहीं

दूर दूर तक देखा कोई नियर नहीं


ये चाँद सितारे और धरती सारी

सब मुड़ रही है मेरे हक़ में

सक्सेस को सारा सब लाद के

मुझे घर पहुचती बेटा ट्रक में


अब तक किसी ने सोचा नहीं है

वो सब लिखा है मेरे लक में

मुझे सच में टच भी

कोई कर नि सकता

मुझे टफ बनाया बेटा जग ने


नहीं फेक टॉक्स हूँ मैं बरवे बहुत

एंड दिस इस व्हाट आई छोटे मेड फॉर

मैं जनता हूँ की तू थक गया है

पर छोटे जायेगा बस एक और


परिवार संग कोई नजर नी लगती

हमें रब्ब ने रखा है सेफ बहुत

पूरी कायनात मेरे साथ है

है पीछे मेरे सारे ग्रेट फ़ोर्स


मैं ये कैसे करता सब ढूंढें राज़

सोचो कैसे लड़ी मैंने लू में फ्लाज़

अब खुश नसीबी मेरा चूमें हाथ

रियल मी हूँ में छोटे

और हूँ मैं ख़ास


हूँ मैं ख़ास, हूँ मैं ख़ास

रियल मी, रियल मी

हूँ मैं ख़ास, हूँ मैं ख़ास

रियल मी, रियल मी


हाल तेरा है ये टेम्पररी

पर विश्वास छोटे तेरा परमानेंट

बस कूदी मारदे तू साइड में रहके

कैसे जानेगा अपना पर का स्ट्रेंग्थ


सब बहुत डरायेंगे लेकिन डरना नहीं

सब थर थाराए ऐसा भर करंट

जो भी मिला उसके लिए शुक्रिया

पर इतने से पेट मेरा भरता नहीं


जब आँख खुली तो फिर लौ जली

अब फटने वाले भी फ्यूचर रेडी

अब सस्ते में सौदा होगा नहीं

सिर्फ अपनी होगी अब मोनोपोली


मेरे जैसा वर्ल्ड में कोई नहीं है ब्रो

तुझे सेम लगता है तो तू सही है ब्रो

जो भी मन ने बोला वो सब चैये ब्रो

हम उड़ने वाले नहीं चाहिए पहिये ब्रो


मंजिल मेरी अब दूर कहाँ

मुझे चाँद सितारे देते उर्जा

5जी की स्पीड है फुल पॉवर

रियल मी है हम और सूरमा


मेरा मकसद लेकर मेरा खून चला

पीछे दुनिया चलती है घूम जरा

आधा वादा मुझे चाहिए नि

कम्पलीट इंडिपेंडेंट पूर्ण स्वराज


हर सफ़र में तेरे साथ हूँ

तेरी सोच बदल दूं करूँ जादू

सब चंगे होने वाला है वास्तु

रियल मी हूँ छोटे और मैं खास हूँ


जाके तूफानों के सेण्टर में खड़ा

मैं तो पर्वतों से जाके हूँ भिड़ा

तेरी गलती नि तू जाने ना मुझे

रियल मी हूँ सोने चांदी से खरा


हूँ मैं ख़ास, हूँ मैं ख़ास

हूँ मैं ख़ास

रियल मी, रियल मी


हूँ मैं ख़ास, हूँ मैं ख़ास

हूँ मैं ख़ास

रियल मी, रियल मी


Dare To Leap



तोड़ूँ ताक Todun Taak Lyrics – Toofaan

 Todun Taak lyrics in Hindi sung and written by D’Evil from the movie Toofaan. Music composed by Dub Shaarma. The video features Farhan Akhtar & Mrunal Thakur.


Todun Taak Song Details

Song Title: Todun Taak

Singer: D’Evil

Lyrics: D’Evil

Music: Dub Shaarma

Music label: Zee Music Company


Todun Taak Lyrics in Hindi




जब लाइफ मौका देगी

क्या करेगा

घूमके देने का सुलके देने का

दूर खड़ा है तो पास बुला के देने का


लिटा के देने का बिठा के देने का

मार जाएँगा तो साला चीता पे देने का

छोड़ने का नही ना रुकेगा कितना महीना

गर्दन पकड़ ली तो छोड़ देंगे सीना


गटर से आते तो कीड़े करेंगे ना

जीतेंगे कैसे नई सीधे भरेंगे ना

बातें नही सीधा हाथ ही घूमते हैं

एक फटके में सीधा हाथी सुलते हैं


हार्ड वाले शूटर अपन फोकस नि छोड़ते

फोकस क्या छोड़ते अपन किसी को नहीं छोड़ते

एक फटके में 25 लोग लेट जाएँगे

जो भी हल्के में ले रहा

उसपे बैठ जाएँगे


पत्थर-वात्तर नहीं सीधा पहाड़ दूँगा

तूफान हूँ छोटे तेरा मौसम बिगाड़ दूँगा


तोड़ूं ताक तोड़ूं ताक लिटा के देने का

तोड़ूं ताक तोड़ूं ताक बातें नही सीधा तोड़ूं ताक

तोड़ूं ताक अप्पर कट मार दे

तोड़ूं ताक तोड़ूं ताक घुमा के देने का


सलाम दुआ सब असली माँगता है

सही सलामत हड्डी पसली माँगता है

जंगल के क़ानून को जुंगली माँगता है

छोटे बटन दबाने को भी उंगली माँगता है


मारने को आएला है मैं हारने को नहीं

सीधा फाड़ने को आएला है मैं ताड़ने को नहीं


अपन तोड़ने को आएला है जोड़ने को नही

सीधा फोड़ने को अएला है अभी छोड़ने को नही


टीस-बीस नही सीधा बिछा देंगे पत्ते

गाड़ देंगे ऐसा तुम उखाड़ भी नि सकते

दुश्मन है तेरा जो तेरे को नही मानता

खुदा को क्या जानेगा जब खुद को नई जनता


सीने वाले जुटते तेरे को फड़ते रहेंगे

और कितना भी तू धसोंगे उखड़ते रहेंगे

या तो प्यार से रहेंगे और मार सहेंगे

या फिर एक बार में छोटे सीधा चार करेंगा


तोड़ूं ताक तोड़ूं ताक बुला के देने का


तोड़ूं ताक तोड़ूं ताक बातें नही सीधा

तोड़ूं ताक तोड़ूं ताक

अप्पर को फाड़ के तोड़ूं ताक तोड़ूं ताक

एक फटके में सीधा


तोड़ूं ताक तोड़ूं ताक लिटा के देने का

तोड़ूं ताक तोड़ूं ताक बातें नही सीधा

तोड़ूं ताक तोड़ूं ताक

अप्पर कट मारदे तोड़ूं ताक तोड़ूं ताक

घुमा के देने का



मेरी जान Meri Jaan Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal, Shashwat Sachdev

 Meri Jaan Lyrics in Hindi, sung by Shashwat Sachdev, Jubin Nautiyal. The song is written by Raj Shekhar and music created by Shashwat Sachdev. Music Label Malsons.


Meri Jaan Song Details

Song Title: Meri Jaan

Singer: Shashwat Sachdev, Jubin Nautiyal

Lyrics: Raj Shekhar

Music: Shashwat Sachdev

Music Label: Malsons


Meri Jaan Lyrics in Hindi






तू मिला तो चुप है ज़ुबान

तू मिला तो चुप है ज़ुबान

कहूँ मैं क्या माँगने को क्या रह गया

तू मिला तो चुप है ज़ुबान

तू मिला तो चुप है ज़ुबान

कहूँ मैं क्या माँगने को क्या रह गया


अब तक जो जिया, था जिया बेवजह

है वजह अब तेरी हाँ

मेरी जान, मेरी जान

जानिया, मेरी जान

मेरी जान, मेरी जान

जानिया, मेरी जान


तू मिला तो चुप है ज़ुबान


सब कह देना ही बेहतर था

पर कैसे बोलू ये डर था

मैं तकता रहा तुझे चुप रहकर

तुझे चुप रहकर मैं तकता रहा


होंठों के किनारे से तुमने

खुदसे कहा फिर हाँ

मेरी जान, मेरी जान

जानिया, मेरी जान

मेरी जान, मेरी जान

जानिया, मेरी जान


बरसन लागी बदरिया

रूम झूम के

बरसन लागी बदरिया

रूम झूम के


मेरी जान, मेरी जान

जानिया, मेरी जान





Tera Chehra/Jaan Meri Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal, Tulsi Kumar

 Tera Chehra/Jaan Meri Lyrics in Hindi sung by Jubin Nautiyal and Tulsi Kumar. The song is written by Sameer and music created by Abhijit Vaghani. The music video is directed by Ahmed Khan. Music Label T-Series.


Tera Chehra/Jaan Meri Song Details

Song Title: Tera Chehra/Jaan Meri

Album: T-Series MixTape Season 3

Singer: Jubin Nautiyal, Tulsi Kumar

Lyrics: Sameer

Music: Abhijit Vaghani

Label: T-Series


Tera Chehra/Jaan Meri Lyrics in Hindi




तू इज्जत दे अगर

तुझसे थोड़ा प्यार

मैं कर लूं जाने जाने

बैठे मेरे सामने

खाली दिल खाली नजर

भर लूं जाने जाने


देखो देखो अब करो ना

हमपे यूं सीतम

जान मेरी जा रही सनम


आ की भर लूं बाजुओं में

तुमको है कसम

जान मेरी जा रही सनम


जान मेरी जा रही सनम


क्या मोहब्बत है

क्या नज़र है

कल तलक ये दिल था मेरा

अब तुम्हारा है


क्या तमन्ना है

क्या इशारा है

हमने तो पल पल तड़प के

पल गुजारा है


हां ये जमीं रुक जाए

आसमान झुक जाए

तेरा चेहरा जब नज़र आये

हां तेरा चेहरा जब नजर आये


तू खफा हो जाए

रात अभी हो जाए

दिन तेरे आंचल में छुप जाए

छुप जाए


याद तू जब आए

नींद भी ले जाए

तेरा चेहरा जब नज़र आये


जान मेरी जा रही सनम

जान मेरी जा रही सनम



दिल जलाने की बात Dil Jalane Ki Baat Lyrics in Hindi – Atif Aslam

 Dil Jalane Ki Baat lyrics in Hindi sung by Atif Aslam. The song is written by Jawed Qureshi and music composed by Saad Sultan.


Dil Jalane Ki Baat Song Details

Song Title: Dil Jalane Ki Baat

Singer: Atif Aslam

Lyrics: Jawed Qureshi

Music: Saad Sultan


Dil Jalane Ki Baat Lyrics in Hindi




आशियाने की बात करते हो

आशियाने की बात करते हो

दिल जलाने की बात करते हो

दिल जलाने की बात करते हो

आशियाने की बात करते हो

सारी दुनिया के रंजो गम देके

सारी दुनिया के रंजो गम देके

मुस्कुराने की बात करते हो

मुस्कुराने की बात करते हो

आशियाने की बात करते हो


हादसा था गुज़र गया होगा

हादसा था गुज़र गया होगा


किसके जाने की बात करते हो

किसके जाने की बात करते हो

आशियाने की बात करते हो


आशियाने की बात

मुस्कुराने की बात

तुम ज़माने ज़माने की बात

दिल जलाने की बात

दिल जलाने, दिल जलाने की बात


आशियाने की बात

मुस्कुराने की बात

तुम ज़माने की बात

दिल जलाने की बात



यारों रब से दुआ करो Yaaron Rab Se Dua Karo Lyrics – Akhil Sachdeva

 Yaaron Rab Se Dua Karo lyrics in Hindi. Sung by Akhil Sachdeva, Lyrics written by Rashmi Virag and music composed by Meet Bros. The video features Akhil Sachdeva, Khatija Iqbal & Gaurav Chaudhary.


Yaaron Rab Se Dua Karo Song Details

Song Title: Yaaron Rab Se Dua Karo

Singer: Akhil Sachdeva

Lyrics: Rashmi Virag

Music: Meet Bros

Music Label: T-Series


Yaaron Rab Se Dua Karo Lyrics in Hindi




दिल बताना दिल्लगी कर के

भला है क्या मिला

चार दिन का इश्क़ था और

उम्र भर का ग़म मिला

आ ही जाता है जुबां पर

नाम उसका क्या करूँ

ख़त्म होता ही नहीं है

दर्द का ये सिलसिला


ग़म ख़ुशी सब एक लगते

कैसे फर्क बताऊँ बताऊँ बताऊँ

यारों रब से दुआ करो

मैं उसको भूल जाऊं


कब तक याद करूँ मैं उसको

कब तक अश्क़ बहाऊँ

यारों रब से दुआ करो

मैं उसको भूल जाऊं


यादों के सैलाब से कैसे

अपनी जान बचाऊँ

यारों रब से दुआ करो

मैं उसको भूल जाऊं

हो यारों रब से दुआ करो

मैं उसको भूल जाऊं


ज़िन्दगी ले करके आयी

जाने कैसे मोड़ पर

एक तिनके का सहारा

भी नहीं आता नज़र


हो ज़िन्दगी ले करके आयी

जाने कैसे मोड़ पर

एक तिनके का सहारा

भी नहीं आता नज़र


इश्क़ में बर्बाद होना

खुशनसीबी है मगर

क्या मिला इतना बता दे

मेरे दिल को तोड़ कर


चाहूं भी तो अपनी कोई

ग़लती ढूंढ ना पाऊं

यारों रब से दुआ करो

मैं उसको भूल जाऊं


कब तक याद करूँ मैं उसको

कब तक अश्क़ बहाऊँ

यारों रब से दुआ करो

मैं उसको भूल जाऊं


हो तेरी याद ज़ेहन से

जाए ना जाए ना

कुछ राह समझ में

आये ना आये ना


एक लम्हे में सौ बार मरुँ मैं

सांस पर ये चलती रेहती

ये इश्क़ किया क्यूँ सोच रहा हूँ

बस खुद को हर पल कोस रहा हूँ

बस रोज़ रोज़ की उलझन से मैं

छुटकारा कैसे पाऊं


हो इश्क़ आँखों से बहे है

कैसे इसे छिपाऊं छिपाऊं छिपाऊं


यारों मिलके दुआ करो

मैं उसको भूल जाऊं

कब तक याद करूँ मैं उसको

कब तक अश्क़ बहाऊँ


यारों रब से दुआ करो

मैं उसको भूल जाऊं

हो यारों रब से दुआ करो

मैं उसको भूल जाऊं



Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...