बंसी तो बाजी मेरे रंग-महल में / अवधी

 बंसी तो बाजी मेरे रंग-महल में


सासू जो ऐहैं राजा चढ़वा चढ़न को,

उनहूँ को नेग दे देना मोरे अच्छे राजा,

उनहूँ को नेग दे देना मोरे भोले राजा,

मोती से उजले राजा,

फूलों से हलके राजा,

तारों से पतले राजा,

नैनों से नैन मिलाना ,मुखड़े से हँस बतलाना,

रंग-महल में ।


जिठनी जो अइहैं राजा, पिपरी पिसन को…

ननदी जो अइहैं राजा छठिया धरन को…

देवर जो अइहैं राजा बंसी बजन को

अन्य अवधी लोकगीत 

Comments

Popular posts from this blog

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, LYRICS

जय जय गिरिराज किसोरी jai jai giriraj kishori jai mahesh mukh chand chakori bhawani bhajan from ramayan

श्री शिवाष्टक / चालीसा