Saturday, November 2, 2024

बंसी तो बाजी मेरे रंग-महल में / अवधी

 बंसी तो बाजी मेरे रंग-महल में


सासू जो ऐहैं राजा चढ़वा चढ़न को,

उनहूँ को नेग दे देना मोरे अच्छे राजा,

उनहूँ को नेग दे देना मोरे भोले राजा,

मोती से उजले राजा,

फूलों से हलके राजा,

तारों से पतले राजा,

नैनों से नैन मिलाना ,मुखड़े से हँस बतलाना,

रंग-महल में ।


जिठनी जो अइहैं राजा, पिपरी पिसन को…

ननदी जो अइहैं राजा छठिया धरन को…

देवर जो अइहैं राजा बंसी बजन को

अन्य अवधी लोकगीत 

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...