Wednesday, March 14, 2018

Aa Ab Laut Chale Lyric In Hindi (Jis Desh Mein Ganga Behti Hai) / आ अब लौट चले

आ अब लौट चले
नैन बिछाये, बाहें पसारे
तुझको पुकारे देश तेरा

सहज है सीधी राह पे चलना
देख के उलझन बच के निकलना
कोई ये चाहे माने ना माने
बहोत है मुश्किल गिर के संभलना

आँख हमारी मंज़िल पर है
दिल में खुशी की मस्त लहर है
लाख लुभाये महल पराये
अपना घर फिर अपना घर है


Aa ab laut chale
Nain bichhaaye, baahen pasaare
Tujhako pukaare desh tera

Sahaj hai sidhi raah pe chalana
Dekh ke ulajhan bach ke nikalana
Koi ye chaahe maane na maane
Bahot hai mushkil gir ke snbhalana

Ankh hamaari mnjil par hai
Dil men khushi ki mast lahar hai
Laakh lubhaaye mahal paraaye
Apana ghar fir apana ghar hai

Aa Aa Bhi Ja Lyrics in hindi font / आ आ भी जा

रहेगा इश्क़ तेरा ख़ाक में मिलाके मुझे 
हुये हैं इब्तिदा में रंज इन्तिहा के मुझे 

आ आ भी जा 
रात ढलने लगी चाँद छुपने चला 

तेरी याद में बेख़बर शमा की तरह रातभर 
जली आरज़ू दिल जला, आ आ भी जा

उफ़क़ पर खड़ी है सहर, अँधेरा है दिल में इधर 
वही रोज़ का सिलसिला, आ आ भी जा

सितारों ने मुँह फेरकर कहा अलविदा हमसफर 
चला कारवाँ अब चला, आ आ भी जा


Rahega ishq tera khaak men milaake mujhe 
Huye hain ibtida men rnj intiha ke mujhe 

A a bhi ja 
Raat dhalane lagi chaand chhupane chala 

Teri yaad men bekhabar shama ki tarah raatabhar 
Jali arazu dil jala, a a bhi ja

Ufaq par khadi hai sahar, andhera hai dil men idhar 
Wahi roz ka silasila, a a bhi ja

Sitaaron ne munh ferakar kaha alawida hamasafar 
Chala kaarawaan ab chala, a a bhi ja



Sunday, March 11, 2018

O Saathi Lyrics In Hindi Baaghi 2 | Atif Aslam ओ साथी लिरिक्स हिंदी

O Saathi Song Lyrics In Hindi Baaghi 2 | Atif Aslam ओ साथी लिरिक्स हिंदी
Song Title: O Saathi Lyrics
Movie: Baaghi 2
Singer: Atif Aslam
Lyrics/Music: Music: Arko
Music Label: T-Series


O SAATHI HINDI LYRICS

हम्म.. हम्म..
अल्लाह मुझे दर्द के
काबिल बना दिया
तूफ़ान को ही कश्ती का
साहिल बना दिया
बेचैनियाँ समेट के
सारे जहां की
जब कुछ ना बन सका
तो मेरा दिल बना दिया

ओ साथी.. तेरे बिना.. आ हां..
साहिल धुंआ धुंआ..

हम्म.. हम्म..

आखें मूंदे तो जाने किसे ढूँढे
की सोया जाए ना
की सोया जाए ना
मानो निंदिया पिरोया जाए ना..

अल्लाह मुझे दर्द के
काबिल बना दिया
तूफ़ान को ही कश्ती का
साहिल बना दिया
बेचैनियाँ समेट के
सारे जहांन की
जब कुछ ना बन सका
तो मेरा दिल बना दिया

ओ साथी.. तेरे बिना.. आ हां..
साहिल धुंआ धुंआ..

O SAATHI LYRICS 

Song Title: O Saathi Lyrics
Singer: Atif Aslam
Lyrics: Arko
Music: Arko
Music Label: T-Series

Allaah mujhe dard ke
kaabil bana diya
Toofan ko hi kashti ka
saahil bana diya
Bechainiyaan samet ke
saare jahan ki
Jab kuch na ban saka
toh mera dil bana diya

O saathi.. Tere bina.. aa haa..
Saahil dhuaan dhuaan..

Aankhein moonde
to jaane kisey dhoonde
Ki soya jaaye na
Ki soya jaaye na
Maano nindiya piroya jaaye na

Allaah mujhe dard ke
kaabil bana diya
Toofan ko hi kashti ka
saahil bana diya
Bechainiyaan samet ke
saare jahan ki
Jab kuch na ban saka
toh mera dil bana diya

O saathi.. Tere bina.. aa haa..
Saahil dhuaan dhuaan..

Saturday, March 10, 2018

Lyrics in hindi or Hindi lyrics हिंदी गाने हिंदी में

Piya Bina – Abhimaan

Movie: Abhimaan
Year: 1973
Director: Hrishikesh Mukherjee
Music: S.D. Burman
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: Lata Mangeshkar


पिया बिना
पिया बिना, पिया बिना बसिया
बाजे ना, बाजे ना, बाजे ना
पिया बिना
पिया बिना, पिया बिना बसिया

पिया ऐसे रूठे के होंठों से मेरे संगीत रूठा
पिया ऐसे रूठे के होंठों से मेरे संगीत रूठा
कभी जब मैं गाऊँ लागे मेरे मन का हर गीत झूठा
ऐसे बिछड़े
ओ ऐसे बिछड़े मोसे रसिया
पिया बिना
पिया बिना, पिया बिना बसिया
बाजे ना, बाजे ना, बाजे ना
पिया बिना
पिया बिना, पिया बिना बसिया

तुम्हारी सदा बिन नहीं एक सूनी मोरी नगरिया
तुम्हारी सदा बिन नहीं एक सूनी मोरी नगरिया
के चुप है पपीहा मयूर है भूले बन में सांवरिया
दिन है सूना
आ दिन है सूना, सूनी रतिया
पिया बिना
पिया बिना, पिया बिना बसिया
बाजे ना, बाजे ना, बाजे ना
पिया बिना
पिया बिना, पिया बिना बसिया

Ab To Hai Tumse – Abhimaan

Movie: Abhimaan
Year: 1973
Director: Hrishikesh Mukherjee
Music: S.D. Burman
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: Lata Mangeshkar


आ आ आ आ आ आ …
आ आ आ आ आ आ …
आ आ आ आ…. आ आ
अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी
अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी
तुम पे मरना है ज़िन्दगी अपनी
हो हो अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी

जब हो गया तुमपे ये दिल दीवाना
जब हो गया तुमपे ये दिल दीवाना
फिर चाहे जो भी कहे हमको ज़माना
कोई बनाये बातें चाहे अब जितनी
हो हो अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी
तुम पे मरना है ज़िन्दगी अपनी
हो हो अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी

आहा हा हा हो हो हो हो
आहा हा हा हो हो हो हो

तेरे प्यार में बदनाम दूर दूर हो गए
तेरे प्यार में बदनाम दूर दूर हो गए
तेरे साथ हम भी सनम मशहूर हो गए
देखो कहाँ ले जाये बेखुदी अपनी
हो हो अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी
तुम पे मरना है ज़िन्दगी अपनी
हो हो अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी

Lote Koi Man Ka Nagar – Abhimaan

Movie: Abhimaan
Year: 1973
Director: Hrishikesh Mukherjee
Music: S.D. Burman
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: Lata Mangeshkar, Manhar


Lata आ आ
Manhar आ हा
Lata ओह ओह
Manhar ओह ओह
Lata ओह ओह
Manhar आ ओह

Lata
लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी
लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी
Manhar
कौन है वो अपनों में कभी, ऐसा कहीं होता है
ये तो बड़ा धोखा है
Lata
लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी

Lata
यहीं पे कहीं है मेरे मन का चोर
Manhar
नज़र पड़े तो बैयाँ दूँ मरोड
Lata
यहीं पे कहीं है मेरे मन का चोर
Manhar
नज़र पड़े तो बैयाँ दूँ मरोड
Lata
जाने दो जैसे तुम प्यारे हो
वो भी मुझे प्यारा है, जीने का सहारा है
Manhar
देखो जी तुम्हारी यही बतियाँ मुझको हैं तदापातीं
लूटे कोई मन का नगर
Lata
हो हो हो
Both
लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी

Manhar
रोग मेरे जी का, मेरे दिल का चैन
Lata
सांवला सा मुखड़ा, उसपे कारे नैन
Manhar
रोग मेरे जी का, मेरे दिल का चैन
Lata
सांवला सा मुखड़ा, उसपे कारे नैन
Manhar
ऐसे को रोके अब कौन भला
दिल से जो प्यारी है, सजनी हमारी है
का करूँ मैं बिन उसके रह भी नहीं पाती
लूटे कोई मन का नगर
Lata
हम हम हम
Both
लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी
लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा
Lata
साथी
Manhar
साथी
Lata
साथी

Teri Bindiya Re – Abhimaan

Movie: Abhimaan
Year: 1973
Director: Hrishikesh Mukherjee
Music: S.D. Burman
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: Lata Mangeshkar, Mohammed Rafi


Mohammed
हम्म हम्म हम्म हो हो हो हो
तेरी बिंदिया रे, आय हाय, तेरी बिंदिया रे
तेरी बिंदिया रे, आय हाय, तेरी बिंदिया रे
Lata
सजन बिंदिया ले लेगी तेरी निंदिया
Mohammed
रे आय हाय, तेरी बिंदिया रे

Mohammed
तेरे माथे लगे हैं यूँ जैसे चंदा तारा
जिया में चमके कभी कभी तो जैसे कोई अंगारा
तेरे माथे लगे हैं यूँ
Lata
सजन निंदिया
सजन निंदिया ले लेगी, ले लेगी, ले लेगी
मेरी बिंदिया
Mohammed
रे आय हाय, तेरा झुमका रे
आय हाय, तेरा झुमका रे
Lata
चैन लेने ना देगा सजन तुमका
रे आय हाय मेरा झुमका रे

Lata
मेरा गहना बालम तू तोसे सजाके डोलूं
भटकते हैं तेरे ही नैना मैं तो कुछ ना बोलूं
मेरा गहना बालम तू
Mohammed
तो फिर ये क्या बोले है, बोले है, बोले है
तेरा कंगना
Lata
रे आय हाय, मेरा कंगना रे
बोले रे अब तो छूटे ना तेरा अंगना
Mohammed
रे आय हाय, तेरा कंगना रे

Mohammed
तू आई है सजनिया जब से मेरी बनके
ठुमक ठुमक चले है जब तू मेरी नस नस खनके
तू आयी है सजनिया
Lata
सजन अब तो
सजन अब तो छूटेना, छूटेना, छूटेना
तेरा अंगना
Mohammed
रे आय हाय, तेरा कंगना रे
Lata
सजन अब तो छूटेना तेरा अंगना
रे आय हाय, तेरा अंगना रे

Tum Hi Ho – Aashiqui 2

Movie: Aashiqui 2
Year: 2013
Director: Mohit Suri
Music: Mithoon
Lyrics: Jeet Ganguly
Singers: Arijit Singh


हम तेरे बिन अब रेह नहीं सकते
तेरे बिना क्या वजूद मेरा
हम तेरे बिन अब रेह नहीं सकते
तेरे बिना क्या वजूद मेरा
तुझसे जुदा गर हो जायेंगे
तो खुद से ही हो जायेंगे जुदा
क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो

तेरा-मेरा रिश्ता है कैसा
इक पल दूर गंवारा नहीं
तेरे लिए हर रोज़ है जीते
तुझको दिया मेरा वक़्त सभी
कोई लम्हा मेरा ना हो तेरे बिना
हर साँस पे नाम तेरा
क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो

तुम ही हो
तुम ही हो

तेरे लिए ही जीया मैं
खुदको जो यूँ दे दिया है
तेरी वफ़ा ने मुझको संभाला
सारे घमों को दिल से निकाला
तेरे साथ मेरा है नसीब जुड़ा
तुझे पाके अधूरा ना रहा हमम हमम

क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो

क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो

Sun Raha Hai (Male) – Aashiqui 2

Movie: Aashiqui 2
Year: 2013
Director: Mohit Suri
Music: Ankit Tiwari
Lyrics: Jeet Ganguly
Singers: Ankit Tiwari


अपने करम की कर अदाएं
यारा.. यारा.. यारा.. यारा..
मुझको ही राह दे दे
कसमें दे, वादे दे
मेरी दुआओं के इशारों को सहारे दे
दिल को ठिकाने दे
नये बहानें दे
ख़्वाबों की बारिशों को
मौसम के पैमाने दे
अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें

सुन रहा है ना तू, रो रहा हूँ मैं
सुन रहा है ना तू, रो रहा हूँ मैं
सुन रहा है ना तू, रो रहा हूँ मैं
सुन रहा है ना तू, रो रहा हूँ मैं

मंजिलें रुसवा है
खोया है रास्ता
आये ले जाये इतनी सी इल्तजा
ये मेरी ज़मानत है
तू मेरी अमानत है
हाँ..
अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें
सुन रहा है ना तू, रो रहा हूँ मैं
सुन रहा है ना तू, रो रहा हूँ मैं

वक़्त भी ठेहरा है
कैसे क्यूं ये हुआ
काश तू ऐसे आये
जैसे कोई दुआ
तू रूह की राहत है
तू मेरी इबादत है
अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें
सुन रहा है ना तू (सुन रहा है ना तू), रो रहा हूँ मैं (रो रहा हूँ मैं)
सुन रहा है ना तू (सुन रहा है ना तू), रो रहा हूँ मैं (रो रहा हूँ मैं)
सुन रहा है ना तू (सुन रहा है ना तू), रो रहा हूँ मैं (रो रहा हूँ मैं)
सुन रहा है ना तू (सुन रहा है ना तू), रो रहा हूँ मैं (रो रहा हूँ मैं)
यारा

Hum Mar Jaayenge – Aashiqui 2

Movie: Aashiqui 2
Year: 2013
Director: Mohit Suri
Music: Jeet Ganguly
Lyrics: Jeet Ganguly
Singers: Arijit Singh, Tulsi Kumar


Female
अपनी आखें खाली कर दे
काश तू मेरी आखें भर दे
काश तू मेरी आखें भर दे

मेरे यारा तेरे हम अगर पायेंगे
हमें तेरी है कसम हम सवर जायेंगे
हो मेरे यारा तेरे हम अगर पायेंगे
हमें तेरी है कसम हम सवर जायेंगे
दो ये सौगात तुम, तो ज़माने के हम
दो ये सौगात तुम, तो ज़माने के हम
हर ख़ुशी से मुकर जायेंगे
हम मर जायेंगे, हो हम मर जायेंगे
मेरे यारा तेरे हम अगर पायेंगे
हमें तेरी है कसम हम सवर जायेंगे

तेरे काँधे से ही लग के यारा बीते उमर सारी
सोचूँ कैसी होगी किस्मत, हुआ यूं तो फिर हमारी
सारे आंसू तो हों तेरे और आँखें हों हमारी
तेरे दर्द हमें जो मिलें प्यार में
तेरे दर्द हमें जो मिलें प्यार में
हम ख़ुशी से यूं भर जायेंगे
हम मर जायेंगे, हो हम मर जायेंगे
मेरे यारा तेरे हम अगर पायेंगे
हमें तेरी है कसम हम सवर जायेंगे

Male
चाहे दुःख हो, चाहे सुख हो
दिल ने तुझको ही पुकारा
तूने हमको है बनाया, तूने हमको है संवारा
जहाँ को तो रब का है, हमें तेरा है सहारा
बस तेरा साथ हो, चाहे जो बात हो
बस तेरा साथ हो, चाहे जो बात हो
तेरे केहने से कर जायेंगे
हम मर जायेंगे, हो हम मर जायेंगे

मेरे यारा तेरे हम अगर पायेंगे
हमें तेरी है कसम हम सवर जायेंगे

Female
मेरे यारा तेरे हम अगर पायेंगे
हमें तेरी है कसम हम सवर जायेंगे

Sun Raha Hai (Female) – Aashiqui 2

Movie: Aashiqui 2
Year: 2013
Director: Mohit Suri
Music: Ankit Tiwari
Lyrics: Jeet Ganguly
Singers: Shreya Ghoshal


यारा
मंजिलें रुसवा है
खोया है रास्ता
आये ले जाये इतनी सी इल्तजा
ये मेरी ज़मानत है
तू मेरी अमानत है

आ आ
मुझको ही राह दे दे
कसमें दे, वादे दे
मेरी दुआओं के इशारों को सहारे दे
दिल को ठिकाने दे
नये बहानें दे
ख़्वाबों की बारिशों को
मौसम के पैमाने दे
अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें

सुन रहा है ना तू, रो रही हूँ मैं
सुन रहा है ना तू, रो रही हूँ मैं
सुन रहा है ना तू, रो रही हूँ मैं
सुन रहा है ना तू, रो रही हूँ मैं
यारा…

वक़्त भी ठेहरा है
कैसे क्यूं ये हुआ
काश तू ऐसे आये
जैसे कोई दुआ
तू रूह की राहत है
तू मेरी इबादत है
आ अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें
सुन रहा है ना तू, रो रही हूँ मैं
सुन रहा है ना तू, क्यूँ रो रही हूँ मैं
सुन रहा है ना तू, रो रही हूँ मैं
सुन रहा है ना तू, रो रही हूँ मैं
आ आ आ

Ab Tere Bin – Aashiqui

Movie: Aashiqui
Year: 1990
Director: Mahesh Bhatt
Music: Nadeem-Shravan
Lyrics: Sameer
Singers: Kumar Sanu


अब तेरे बीन जी लेंगे हम
ज़ेहेर ज़िन्दगी का, पी लेंगे हम
क्या हुआ जो एक दिल टूट गया
क्या हुआ जो एक दिल टूट गया
अब तेरे बीन जी लेंगे हम
ज़ेहेर ज़िन्दगी का, पी लेंगे हम

तेरी आशिकी भी ये क्या रंग लायी, वफ़ा मैंने की तू ने की बेवफाई
मेरी भूल थी, मैं ये क्या चाहता था
किसी बेवफा से वफ़ा चाहता था
तू जाने क्या बेकरारी, बेदर्द, बेमुर्रबत
जा संग दिल हसीना, देखी तेरी मोहब्बत
अब मैंने जाना तुझको बेरहम
अब तेरे बीन जी लेंगे हम
ज़ेहेर ज़िन्दगी का, पी लेंगे हम

सनम तोड़ देता मोहब्बत के वादे, अगर जान जाता मैं तेरे इरादे
किसे मैंने चाहा, कहाँ दिल लगाया
मैं नादान था, कुछ समझ ही ना पाया
मेरे आंसुओं के मोती, आँखों में बहता पानी
मेरे टूटे दिल के तुकडे, तेरे प्यार की निशानी
कैसे मैं भूलूंगा तेरे सितम
अब तेरे बीन जी लेंगे हम
ज़ेहेर ज़िन्दगी का, पी लेंगे हम
क्या हुआ जो एक दिल टूट गया
क्या हुआ जो एक दिल टूट गया
अब तेरे बीन जी लेंगे हम
ज़ेहेर ज़िन्दगी का, पी लेंगे हम
जी लेंगे हम, जी लेंगे हम
जी लेंगे हम, जी लेंगे हम

Dheere Dheere Se – Aashiqui

Movie: Aashiqui
Year: 1990
Director: Mahesh Bhatt
Music: Nadeem-Shravan
Lyrics: Rani Malik
Singers: Kumar Sanu, Anuradha Paudwal


Kumar
धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
तुम से प्यार हमे हैं कितना है जाने जाना
तुमसे मिलकर, तुमको है बताना
Anuradha
ओ धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
तुमसे प्यार हमे हैं कितना है जाने जाना
तुमसे मिलकर, तुमको है बताना

Kumar
जबसे तुझे देखा दिल को कही आराम नहीं
मेरे होठों पे एक तेरे सिवा कोई नाम नहीं
Anuradha
अपना भी हाल तुम्हारे जैसा है साजन
बस याद तुझे करते है और कोई काम नहीं
Kumar
बन गया हूँ मैं तेरा दीवाना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
Anuradha
ओ धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना

Anuradha
तुने भी अक्सर मुझको जगाया रातों में
Anuradha
और नींद चुरायी मीठी मीठी बातों में
Kumar
तुने भी बेशक मुझको कितना तडपाया
Kumar
फिर भी तेरी हर एक अदा पे प्यार आया
Kumar
आजा आजा अब कैसा शर्माना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
Anuradha
ओ धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
Kumar
तुमसे प्यार हमे हैं कितना है जाने जाना
तुमसे मिलकर, तुमको है बताना
Anuradha
धीरे धीरे से ज़िन्दगी में आना
Kumar
धीरे धीरे से दिल को चुराना

Ek Sanam Chahiye – Aashiqui

Movie: Aashiqui
Year: 1990
Director: Mahesh Bhatt
Music: Nadeem-Shravan
Lyrics: Sameer
Singers: Kumar Sanu


हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो
साँसों की ज़रुरत है जैसे
साँसों की ज़रुरत है जैसे ज़िन्दगी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
जाम की ज़रुरत है जैसे
जाम की ज़रुरत है जैसे बेखुदी क लिए
हाँ एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए

वक़्त के हाथों में सबकी की तकदीरें है
वक़्त के हाथों में सबकी की तकदीरें है
आइना झूठा है सची तसवीरें हैं
जहाँ दर्द है वहीँ गीत है
जहाँ प्यास है वहीँ मीत है
कोई ना जाने मगर जीने की यही रीत है
साज़ की ज़रुरत है जैसे
साज़ की ज़रुरत है जैसे मौसिकी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए

हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो

मंजिलें हासिल हैं फिर भी एक दूरी है
मंजिलें हासिल हैं फिर भी एक दूरी है
बीना हमराही के ज़िन्दगी अधूरी है
मिलेगी कहीं कोई राह्गुजार
तनहा कटेगा कैसे ये सफ़र
मेरे सपने हो जहाँ ढूंढूं मैं ऐसी नज़र
चाँद की ज़रुरत है जैसे
चाँद की ज़रुरत है जैसे चांदनी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
साँसों की ज़रुरत है जैसे
साँसों की ज़रुरत है जैसे ज़िन्दगी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
आशिकी के लिए, आशिकी के लिए, आशिकी के लिए

Jaane Jigar Jaaneman – Aashiqui

Movie: Aashiqui
Year: 1990
Director: Mahesh Bhatt
Music: Nadeem-Shravan
Lyrics: Sameer
Singers: Kumar Sanu, Anuradha Paudwal


Kumar
जानम, जाने जान
Anuradha
जाना , जाने जहां

जाने जीगर जानेमन मुझको है तेरी कसम
तू जो मुझे ना मिला मर जाऊंगी मैं सनम
Kumar
जाने जीगर जानेमन मुझको है तेरी कसम
तू जो मुझे ना मिली मर जाऊँगा मैं सनम
Anuradha
ओ रोकेगा हमको अब क्या ज़माना
मरके हमें है वादा निभाना
जाने जीगर जानेमन मुझको है तेरी कसम
तू जो मुझे ना मिला मर जाऊंगी मैं सनम

Kumar
मैं फूलों से कलियों से तारों से तेरी मांग भर दूंगा
मैं फूलों से कलियों से तारों से तेरी मांग भर दूंगा
मैं साँसों की मेहेकी बहारों को तेरे नाम कर दूंगा
Anuradha
मैं प्यार तुझसे करती हूँ, दिन रात आहें भारती हूँ
आहें भारती हूँ, आहें भारती हूँ
Kumar
जाने जीगर जानेमन मुझको है तेरी कसम
तू जो मुझे ना मिली मर जाऊंगा मैं सनम
Anuradha
जाने जीगर जानेमन मुझको है तेरी कसम
तू जो मुझे ना मिला मर जाऊंगी मैं सनम

Anuradha
बिन तेरे गुज़रते है कैसे मेरे दिन रात ना पूछो
बिन तेरे गुज़रते है कैसे मेरे दिन रात ना पूछो
जो दिल में छुपी है मेरे हमनशीं वोह बात ना पूछो
Kumar
दो दिल जब धड़कते है ऐसे ही तड़पते है
तड़पते है, तड़पते है
Anuradha
जाने जीगर जानेमन मुझको है तेरी कसम
तू जो मुझे ना मिला मर जाऊंगी मैं सनम
Kumar
ओ रोकेगा हमको अब क्या ज़माना
मरके हमें है वादा निभाना
Anuradha
जाने जीगर जानेमन मुझको है तेरी कसम
तू जो मुझे ना मिला मर जाऊंगी मैं सनम
Kumar
जानम, जाने जान
Anuradha
जानम, जाने जहां
जानम, जाने जान
जानम, जाने जहां

Mera Dil Tere Liye – Aashiqui

Movie: Aashiqui
Year: 1990
Director: Mahesh Bhatt
Music: Nadeem-Shravan
Lyrics: Sameer
Singers: Anuradha Paudwal, Udit Narayan


Anuradha
मेरा दिल तेरे लिए धड़कता है
ओह हो हो, ओह हो हो धड़कता है
Udit
देखूं जो तुझे तो ये दिल, बेहेकता है
ओह हो हो, ओह हो हो बेहेकता है

Udit
ज़रा पास आ तेरे लब चूम लूं
Anuradha
मैं क्या चाहती हूँ मैं कैसे कहूं
Udit
ज़रा पास आ तेरे लब चूम लूं
Anuradha
मैं क्या चाहती हूँ मैं कैसे कहूं
समेटो ना बाहों में ये गोरा बदन
Udit
बुझेगी भला कैसे दिल की अगन
कोई शोला सीने में भड़कता है
ओह हो हो, ओह हो हो भड़कता है

Anuradha
ओह नया दर्द है ये तो नयी प्यास है
Udit
जवानी का पहला एहसास है
Anuradha
नया दर्द है ये तो नयी प्यास है
Udit
जवानी का पहला एहसास है
Anuradha
मोहब्बत का दिल पे नशा छा गया
Udit
कुछ भी हो जानम, मज़ा आ गया
Anuradha
के अब दिल संभाले ना, संभालता है
ओह हो हो, ओह हो हो संभालता है

Anuradha & Udit
मेरा दिल तेरे लिए धड़कता है
ओह हो हो, ओह हो हो धड़कता है

Nazar Ke Saamne – Aashiqui

Movie: Aashiqui
Year: 1990
Director: Mahesh Bhatt
Music: Nadeem-Shravan
Lyrics: Sameer
Singers: Kumar Sanu, Anuradha Paudwal


Kumar
नज़र के सामने, जीगर के पास
नज़र के सामने, जीगर के पास
कोई रहता है, वोह हो तुम
Anuradha
नज़र के सामने, जीगर के पास
नज़र के सामने, जीगर के पास
कोई रहता है, वोह हो तुम
Kumar
नज़र के सामने, जीगर के पास

Kumar
बेताबी क्या होती है पूछो मेरे दिल से
बेताबी क्या होती है पूछो मेरे दिल से
तनहा तनहा लौटा हूँ मैं तो भरी महफ़िल से
मरना जाऊं कहीं
मरना जाऊं कहीं होके तुमसे जुदा
नज़र के सामने, जीगर के पास
नज़र के सामने, जीगर के पास
कोई रहता है, वोह हो तुम
नज़र के सामने, जीगर के पास

Anuradha
तन्हाई जीने ना दे, बेचैनी तडपाये
तन्हाई जीने ना दे, बेचैनी तडपाये
तुमको मैं ना देखूं तो दिल मेरा घबराये
अब मुझे छोड़ के
अब मुझे छोड़ के दूर जाना नहीं
नज़र के सामने, जीगर के पास
नज़र के सामने, जीगर के पास
कोई रहता है, वोह हो तुम
Kumar
नज़र के सामने, जीगर के पास
नज़र के सामने, जीगर के पास
Kumar & Anuradha
कोई रहता है, वोह हो तुम

Tum Aa Gaye Ho – Aandhi

Movie: Aandhi
Year: 1975
Director: Gulzar
Music: R.D. Burman
Lyrics: Gulzar
Singers: Lata Mangeshkar, Kishore Kumar


Kishore
तुम आ गए हो नूर आ गया है
तुम आ गए हो नूर आ गया है
नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी

Lata
जीने की तुमसे वजह मिल गयी है
बड़ी बेवजह ज़िन्दगी जा रही थी
तुम आ गए हो नूर आ गया है

Mukesh
तुम आ गए हो नूर आ गया है

Mukesh
कहाँ से चले कहाँ के लिए ये खबर नहीं थी मगर
कोई भी सीरा जहाँ जा मिला वही तुम मिलोगे
हो कहाँ से चले कहाँ के लिए ये खबर नहीं थी मगर
कोई भी सीरा जहाँ जा मिला वही तुम मिलोगे
के हम तक तुम्हारी दुवा आ रही थी
तुम आ गए हो नूर आ गया है

Lata
नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी
तुम आ गए हो नूर आ गया है

Lata
दिन डूबा नहीं रात डूबी नहीं जाने कैसा है सफ़र
ख्वाबो के दिए आँखों में लिए वही आ रहे थे
हो दिन डूबा नहीं रात डूबी नहीं जाने कैसा है सफ़र
ख्वाबो के दिए आँखों में लिए वही आ रहे थे
जहाँ से तुम्हारी सदा आ रही थी
तुम आ गए हो नूर आ गया है
नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी

Mukesh
जीने की तुमसे वजह मिल गयी है
बड़ी बेवजह ज़िन्दगी जा रही थी
तुम आ गए हो
Lata
नूर आ गया है

Tere Bina Zindagi Se – Aandhi

Movie: Aandhi
Year: 1975
Director: Gulzar
Music: R.D. Burman
Lyrics: Gulzar
Singers: Lata Mangeshkar, Kishore Kumar


Lata
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई शिकवा तो नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन ज़िन्दगी तो नहीं
ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से शिकवा तो नहीं

काश ऐसा हो तेरे क़दमों पे चुन के मंजिल चले, और कहीं दूर कहीं
काश ऐसा हो तेरे क़दमों पे चुन के मंजिल चले, और कहीं दूर चले
तुम-गर साथ हो, मंजिलों की कमी तो नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई शिकवा तो नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं

जी में आता है तेरे दामन में सर छुपाके हम रोते रहे, रोते रहे
जी में आता है तेरे दामन में सर छुपाके हम रोते रहे, रोते रहे
तेरी भी आँखों में आंसुओं की नमी तो नहीं

Kishore
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई शिकवा तो नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन ज़िन्दगी तो नहीं
ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं

तुम जो केह दो तो आज की रात चाँद डूबेगा नहीं, रात को रोक लो
तुम जो केह दो तो आज की रात चाँद डूबेगा नहीं, रात को रोक लो
रात की बात है, और ज़िन्दगी बाकी तो नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई शिकवा तो नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन ज़िन्दगी तो नहीं
ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई शिकवा तो नहीं

Is Mod Se Jaate Hai – Aandhi

Movie: Aandhi
Year: 1975
Director: Gulzar
Music: R.D. Burman
Lyrics: Gulzar
Singers: Lata Mangeshkar, Kishore Kumar


Lata
आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ
इस मोड़ से जाते हैं
इस मोड़ से जाते हैं
कुछ सुस्त क़दम रस्ते कुछ तेज़ क़दम राहे
इस मोड़ से जाते हैं
कुछ सुस्त क़दम रस्ते कुछ तेज़ क़दम राहे

Kishore
पत्थर की हवेली को शीशे के घरौंदों में
तिनको के नशेमन तक इस मोड़ से जाते हैं
Lata
आ इस मोड़ से जाते हैं

Lata
आंधी की तरह उड़ कर इक राह गुज़रती है
आंधी की तरह उड़ कर इक राह गुज़रती है
शर्माती हुवी कोई क़दमो से उतरती है
इन रेशमी राहो में इक राह तो वोह होगी
तुम तक जो पहोंचती है इस मोड़ से जाती है
इस मोड़ से जाते हैं

Kishore
इक दूर से आती है पास आके पलट-टी है
इक दूर से आती है पास आके पलट-टी है
इक राह अकेली सी रुकती है ना चलती है
Lata
ये सोच के बैठी हु इक राह तो वोह होगी
तुम तक जो पहोंचती है इस मोड़ से जाती है

इस मोड़ से जाते हैं
कुछ सुस्त क़दम रस्ते कुछ तेज़ क़दम राहे

Kishore
पत्थर की हवेली को शीशे के घरौंदों में
तिनको के नशेमन तक इस मोड़ से जाते हैं
Lata
आ इस मोड़ से जाते हैं

Aaja Nachle – Aaja Nachle

Movie: Aaja Nachle
Year: 2007
Director: Anil Mehta
Music: Salim-Sulaiman
Lyrics: Jaideep Sahni, Piyush Mishra
Singers: Sunidhi Chauhan


मेरा झुमका उठा के लाया यार वे
जो गिरा था बरेली के बाज़ार में
मैं तो ठुमका लगाके शर्मा गई
बोली घूंगर बंधा देंगे में आ गई
मुझको नचा के नाच ले
आजा नचले नचले मेरे यार तू नचले
झनक झनक झंकार
ओ नचले नचले मेरे यार तू नचले
अब तो लुटा है बाज़ार
सब को भुला के नचले
आजा नचले नचले मेरे यार तू नचले
झनक झनक झंकार
ओ नचले नचले मेरे यार तू नचले
अब तो लुटा है बाज़ार

नचले नचले ज़रा नचले नचले सब से भुला के नचले
नचले नचले ज़रा नचले नचले झट से उठा के नचले
नचले नचले ज़रा नचले नचले सब से भुला के नचले
नचले नचले ज़रा नचले नचले झट से उठा के नचले

मैंने गलती करी थी, मेरी नथनी पड़ी थी
मैंने गलती करी थी, मेरी नथनी पड़ी थी
के सोने में उसको रंगा गई
मैं रंगा के अटरिया पे आ गई
ओ मोहले में कैसी मारा मार है
बोले मोची भी खुद को सोनार है
सब को नचा के नचले
आजा नचले नचले मेरे यार तू नचले
झनक झनक झंकार
ओ नचले नचले मेरे यार तू नचले
अब तो लुटा है बाज़ार
सब को भुला के नचले
आजा नचले नचले मेरे यार तू नचले
झनक झनक झंकार
ओ नचले नचले मेरे यार तू नचले
अब तो लुटा है बाज़ार

मैं तो कमसिन कली थी ज़रा तन के चली थी, हाय
मैं तो कमसिन कली थी ज़रा तन के चली थी
आगे जाके गली पे बलखा गई
हुई जाने जवानी कब आ गई
मेरे सदके ज़माने की कमाई रे
मुझे देता उधारी हलवाई रे
सब को नचा के नचले
आजा नचले नचले मेरे यार तू नचले
झनक झनक झंकार
ओ नचले नचले मेरे यार तू नचले
अब तो लुटा है बाज़ार
सब को भुला के नचले
आजा नचले नचले मेरे यार तू नचले
झनक झनक झंकार
ओ नचले नचले मेरे यार तू नचले
अब तो लुटा है बाज़ार

नचले नचले ज़रा नचले नचले सब से भुला के नचले
नचले नचले ज़रा नचले नचले झट से उठा के नचले
नचले नचले ज़रा नचले नचले सब से भुला के नचले
नचले नचले ज़रा नचले नचले झट से उठा के नचले

Show Me Your Jalwa – Aaja Nachle

Movie: Aaja Nachle
Year: 2007
Director: Anil Mehta
Music: Salim-Sulaiman
Lyrics: Jaideep Sahni, Piyush Mishra
Singers: Richa Sharma, Salim Merchant, Kailash Kher


होए बुलबुल, बुलबुल, बुलबुल, बुलबुल…

कही शर्म वर्म में छुपी हो, ऐसी खूबियाँ
कही नर्म गर्म में थमी हो, ऐसी खूबियाँ
कही चाल ढाल में दबी हो, कही जोश मोश में देखि हो
कही चाल ढाल में दबी हो, कही जोश मोश में देखि हो
जामने को बिदा कर दे, मुझे सब से जुदा कर दे
ओह आ दिखा दे हमें तेरी खूबियाँ
ओ तेरी खूबियाँ, ओ तेरी खूबियाँ, तेरी खूबियाँ
ओह लूट लेंगी हमे तेरी खूबियाँ
ओ तेरी खूबियाँ, ओ तेरी खूबियाँ, तेरी खूबियाँ
शो मी यौर जलवा, शो मी यौर जलवा, शो मी यौर जलवा

बुलबुल, बुलबुल, बुलबुल, बुलबुल…
तेरे चमच, तेरे चाकू, तेरे बेलन, तेरे घुंघरू
तेरी ममता, तेरे जेवर, तेरी खुसबू, तेरे तेवर
बुलबुल, बुलबुल, बुलबुल, बुलबुल…
तेरे चमच, तेरे चाकू, तेरे बेलन, तेरे घुंघरू
तेरी ममता, तेरे जेवर, तेरी खुसबू, तेरे तेवर
तेरे झोकें, तेरी बाले, तेरे नखरे, तेरी चालें
तेरी नज़रों की वो काली, तेरे कानो की वो लाली
तेरी येडी की वो खन खन, तेरी छोटी सी हो अन-बन
तेरे पलकें,तेरी बिंदी, तेरी उर्दू तेरी हिंदी
तेरी सुध जो हो निराली, हरकते वो काली काली
तेरी तितली सी वो बाली, तेरी बिजली सी वो ताली
तेरी बिजली सी वो ताली, तेरी बिजली सी वो ताली
जामने को बिदा कर दे, मुझे सब से जुदा कर दे
ओह आ दिखा दे हमें तेरी खूबियाँ
ओ तेरी खूबियाँ, ओ तेरी खूबियाँ, तेरी खूबियाँ
ओह लूट लेंगी हमे तेरी खूबियाँ
ओ तेरी खूबियाँ, ओ तेरी खूबियाँ, तेरी खूबियाँ
शो मी यौर जलवा, शो मी यौर जलवा, शो मी यौर जलवा
शो मी यौर जलवा, शो मी यौर जलवा, शो मी यौर जलवा, जलवा जलवा जलवा
ओ तेरी खूबियाँ, ओ तेरी खूबियाँ, तेरी खूबियाँ

तेरी चालें, तेरी ढालें, तेरे बर्चे, तेरे भलें
तेरे गुस्से, तेरे जलवे, तेरी किस्से, तेरे तलवे
बुलबुल, बुलबुल, बुलबुल, बुलबुल…
तेरी चालें, तेरी ढालें, तेरे बर्चे, तेरे भलें
तेरे गुस्से, तेरे जलवे, तेरी किस्से, तेरे तलवे
तेरे जोशो को जूनून, तेरे खौले खौले खून
तेरे उखड़े से अंदाज़, तेरे सिने के वो राज़
तेरी मूछों की वो शाने, तेरे किस्से जाने माने
तेरी वो धोबी पछाड़, तेरे नोटों की पहाड़
तेरे किस्से, तेरे नगमे, तेरे हिस्से, तेरे सपने
तेरे अगले, तेरे पिछलें, सो गए आरमान जो निकले
सो गए आरमान जो निकले, सो गए आरमान जो निकले
जामने को बिदा कर दे, मुझे सब से जुदा कर दे
ओह आ दिखा दे हमें तेरी खूबियाँ
ओ तेरी खूबियाँ, ओ तेरी खूबियाँ, तेरी खूबियाँ
ओह लूट लेंगी हमे तेरी खूबियाँ
ओ तेरी खूबियाँ, ओ तेरी खूबियाँ, तेरी खूबियाँ
शो मी यौर जलवा, शो मी यौर जलवा, शो मी यौर जलवा
शो मी यौर जलवा, शो मी यौर जलवा, शो मी यौर जलवा
शो मी यौर जलवा
ओ आ दिखादे तेरी खूबियाँ

O Re Piya – Aaja Nachle

Movie: Aaja Nachle
Year: 2007
Director: Anil Mehta
Music: Salim-Sulaiman
Lyrics: Jaideep Sahni, Piyush Mishra
Singers: Rahat Fateh Ali Khan


ओ रे पिया हाय, ओ रे पिया
ओ रे पिया हाय, ओ रे पिया
ओ रे पिया हाय, ओ रे पिया
उड़ने लगा क्यूँ मन बावला रे
आया कहाँ से ये होसला रे
ओ रे पिया, ओ रे पिया हाय

तानाबाना तानाबाना बुनती हवा हाय, बुनती हवा
बूँदें भी तो आये नहीं बाज़ यहाँ
साज़िश में शामील सारा जहाँ है
हर ज़र्रे ज़र्रे की ये इल्तिजा है
ओ रे पिया, ओ रे पिया हाय
ओ रे पिया हाय, ओ रे पिया

नि रे रे रे ग
ग ग म
म म प्
प् म ग रे सा
सा रे रे सा
ग ग रे
म म ग
प् प् म
ध ध प्
नि नि सा सा प्
प् स म प् ध नि सा नि
रे नि सा सा सा….

नज़रें बोलेन दुनिया बोले दिल की ज़बान हाय, दिल की जुबां
इश्क मांगे इश्क चाहे कोई तूफ़ान हाय
चलना आहिस्ते इश्क नया है
पेहला ये वादा हमने किया है
ओ रे पिया हाय, ओ रे पिया हाय
ओ रे पिया
पिया, रे पिया

नंगे पैरों पे अंगारों चलती रही हाय, चलती रही
लगता है के गैरों में पलती रही हाय
ले चल वहां जो मुल्क तेरा है
जाहिल ज़माना दुश्मन मेरा है
ओ रे पिया हाय, ओ रे पिया हाय
ओ रे पिया हाय, ओ रे पिया हाय
ओ रे पिया हाय, ओ रे पिया
ओ रे पिया
ओ रे पिया

Shaam – Aisha

Movie: Aisha
Year: 2010
Director: Rajshree Ojha
Music: Amit Trivedi
Lyrics: Javed Akhtar
Singers: Amit Trivedi, Neuman Pinto


शाम भी कोई जैसे है नदी लहर लहर जैसे बह रही है
कोई अनकही कोई अनसुनी बात धीमे धीमे कह रही है
कहीं ना कहीं जागी हुई है कोई आरज़ू
कहीं ना कहीं खोये हुए से है मैं और तू
के बूम बूम बूम पारा पारा … है खामोश दोनों
के बूम बूम बूम पारा पारा … है मदहोश दोनों
जो गुमसुम गुमसुम है फिजायें
जो कहती सुनती है यह निगाहें
गुमसुम गुमसुम है फिजायें है ना
हा हा हा हा हा हम्म हम्म…

सुहानी सुहानी है ये कहानी जो ख़ामोशी सुनाती है
जिसे तुने चाहा होगा वो तेरा मुझे वो ये बताती है
मैं मगन हूँ पर ना जानू कब आनेवाला है वो पल
जब हौले हौले धीरे धीरे खिलेगा दिल का ये कँवल
के बूम बूम बूम पारा पारा … है खामोश दोनों
के बूम बूम बूम पारा पारा … है मदहोश दोनों
जो गुमसुम गुमसुम है फिजायें
जो कहती सुनती है यह निगाहें
गुमसुम गुमसुम है फिजायें है ना

ये कैसा समय है कैसा समा है के शाम पिगल रही
ये सब कुछ हसीन है सब कुछ जवान है है ज़िन्दगी मचल रही
जगमगाती झिलमिलाती पलक पलक पे ख्वाब है
सुन ये हवाएं गुनगुनाये जो गीत लाजवाब है
के बूम बूम बूम पारा पारा … है खामोश दोनों
के बूम बूम बूम पारा पारा … है मदहोश दोनों
जो गुमसुम गुमसुम है फिजायें
जो कहती सुनती है यह निगाहें
गुमसुम गुमसुम है फिजायें है ना
हा हा हा हा हा हम्म हम्म…

Ae Dil Hai Mushkil – Ae Dil Hai Mushkil

Movie: Ae Dil Hai Mushkil
Year: 2016
Director: Karan Johar
Music: Pritam
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Singers: Arijit Singh


तू सफर मेरा
है तू ही मेरी मंज़िल
तेरे बिना गुज़ारा
ऐ दिल है मुश्किल
तू मेरा खुदा
तू ही दुआ में शामिल
तेरे बिना गुज़ारा
ऐ दिल है मुश्किल
मुझे आज़माती है तेरी कमी
मेरी हर कमी को है तू लाज़मी
जूनून है मेरा
बनु मैं तेरे काबिल
तेरे बिना गुज़ारा
ऐ दिल है मुश्किल
ये रूह भी मेरी
ये जिस्म भी मेरा
उतना मेरा नहीं
जितना हुआ तेरा
तू ने दिया है जो
वो दर्द ही सही
तुझसे मिला है तो
इनाम है मेरा
मेरा आसमां ढूंढे तेरी ज़मीन
मेरी हर कमी तो है तू लाज़मी
ज़मीन पे ना सही
तो आसमां में आ मिल
तेरे बिना गुज़ारा
ऐ दिल है मुश्किल

माना की तेरी मौजूदगी से
ये ज़िन्दगानी मैरूम है
जीने का कोई दूजा तरीक़ा
ना मेरे दिल को मालूम है
तुझको मैं कितनी शिद्दत से चाहूँ
चाहे तो रेहना तू बेखबर
मौताज मंज़िल का तो नहीं है
ये एक तरफ़ा मेरा सफर
सफर खूबसूरत है मंज़िल से भी
मेरी हर कमी तो है तू लाज़मी
अधूरा होके भी
है इश्क़ मेरा कामिल
तेरे बिना गुज़ारा
ऐ दिल है मुश्किल

Tu safar mera
Hai tu hi meri manzil
Tere bina guzara
Ae dil hai mushkil
Tu mera khuda
Tu hi dua mein shaamil
Tere bina guzara
Ae dil hai mushkil
Mujhe aazmati hai teri kami
Meri har kami ko hai tu laazmi
Junon hai mera
Banu main tere kaabil
Tere bina guzara
Ae dil hai mushkil
Ye ruh bhi meri
Ye Jism bhi mera
Utna mera nahi
Jitna hua tera
Tu ne diya hai jo
Wo dard hi sahi
Tujhse mila hai to
Inaam hai mera
Mera aasman dhoonde teri zameen
Meri har kami to hai tu laazmi
Zameen pe naa sahi
To aasman mein aa mil
Tere bina guzara
Ae dil hai mushkil

Maana ki teri maujudgi se
Ye zindagaani mairoom hai
Jeene ka koi duja tariqa
Naa mere dil ko maloom hai
Tujhko main kitni shiddat se chaahun
Chaahe to rehna tu bekhabar
Mautaj manzil ka to nahi hai
Ye ek tarfa mera safar
Safar khoobsurat hai manzil se bhi
Meri har kami to hai tu laazmi
Adhoora hoke bhi
Hai ishq mera kaamil
Tere bina guzara
Ae dil hai mushkil

Channa Mereya – Ae Dil Hai Mushkil

अच्छा चलता हूँ
दुआओं में याद रखना
मेरे ज़िक्र का जुबां पे स्वाद रखना
अच्छा चलता हूँ
दुआओं में याद रखना
मेरे ज़िक्र का जुबां पे स्वाद रखना
दिल के संदूकों में
मेरे अच्छे काम रखना
चिट्ठी तारों में भी मेरा तू सलाम रखना
अँधेरा तेरा मैंने ले लिया
मेरा उजला सितारा तेरे नाम किया
चन्ना मेरेया, मेरेया
चन्ना मेरेया, मेरेया
चन्ना मेरेया, मेरेया
बेलिया, ओ पिया
चन्ना मेरेया, मेरेया
चन्ना मेरेया, मेरेया
चन्ना मेरेया, मेरेया
बेलिया, ओ पिया आ आ

आ आ आ आ आ पिया आ आ आ आ आ
पिया आ आ आ आ पिया आ आ
ओ पिया आ आ ऊ ऊ ऊ

मेहफिल में तेरी हम ना रहे जो
ग़म तो नहीं है, ग़म तो नहीं है
किस्से हमारे नज़दीकियों के
कम तो नहीं है, कम तो नहीं है
कितनी दफा, सुबह को मेरी तेरे आँगन में बैठे मैंने शाम किया
चन्ना मेरेया, मेरेया
चन्ना मेरेया, मेरेया
चन्ना मेरेया, मेरेया
बेलिया, ओ पिया
चन्ना मेरेया, मेरेया
चन्ना मेरेया, मेरेया
चन्ना मेरेया, मेरेया
बेलिया, ओ पिया आ आ

ओ पिया आ आ आ

Chorus
चन्ना मेरेया, मेरेया
चन्ना मेरेया, मेरेया
चन्ना मेरेया, मेरेया
ओ पिया
चन्ना मेरेया, मेरेया
चन्ना मेरेया, मेरेया
चन्ना मेरेया, मेरेया
ओ पिया

तेरे रुख से अपना रास्ता
मोड़ के चला
चन्दन हूँ मैं
अपनी खुशबू छोड़ के चला

मन की माया रख के
तेरे तकिये तले
बैरागी, बैरागी का सूती चोला
ओढ़के चला

आ आ आ ओ पिया

Acha chalta hoon
Duaaon mein yaad rakhna
Mere zikr ka zubaan pe swaad rakhna
Acha chalta hoon
Duaaon mein yaad rakhna
Mere zikr ka zubaan pe swaad rakhna
Dil ke sandukon mein
Mere achhe kaam rakhna
Chitthi taaron mein bhi mera tu salaam rakhna
Andera tera maine le liya
Mera ujla sitara tere naam kiya
Channa mereya, mereya
Channa mereya, mereya
Channa mereya, mereya
Beliya, O piya
Channa mereya, mereya
Channa mereya, mereya
Channa mereya, mereya
Beliya, O piya aa aa

aa aa aa aa aa piya aa aa aa aa aa
piya aa aa aa aa piya aa aa
o piya aa aa oo oo oo

Mehfil mein teri hum naa rahe jo
Gham to nahi hai, gham to nahi hai
Kisse hamare nazdeekiyon ke
Kam to nahi hai, kam to nahi hai
Kitni dafa, subah ko meri tere aangan mein baithe maine shaam kiya
Channa mereya, mereya
Channa mereya, mereya
Channa mereya, mereya
Beliya, O piya
Channa mereya, mereya
Channa mereya, mereya
Channa mereya, mereya
Beliya, O piya aa aa aa

O piya aa aa aa

Chorus:
Channa mereya, mereya
Channa mereya, mereya
Channa mereya, mereya
O piya
Channa mereya, mereya
Channa mereya, mereya
Channa mereya, mereya
O piya

Tere rukh se apna raasta
Mod ke chala
Chandan hoon main
Apni khushboo chhod ke chala

Man ki maaya rakh ke
Tere takiye tale
Bairagi, bairagi ka sooti chola
Odhke chala

aa aa aa o piya

Kahin Door Jab Din Dhal Jaaye – Anand

Movie: Anand
Year: 1971
Director: Hrishikesh Mukherjee
Music: Salil Choudhury
Lyrics: Yogesh
Singers: Mukesh


कहीं दूर जब दिन ढल जाये
सांझ की दुल्हन बदन चुराए चुपके से आये
मेरे खयालों के आँगन में
कोई सपनों के दीप जलाए, दीप जलाए
कहीं दूर जब दिन ढल जाये
सांझ की दुल्हन बदन चुराए चुपके से आये

कभी यूँहीं जब हुयी ओझल साँसें
भर आयी बैठे बैठे जब युहीं आँखें
तभी मचला के प्यार से चल के
छुए कोई मुझे पर नज़र ना आये, नज़र ना आये
कहीं दूर जब दिन ढल जाये
सांझ की दुल्हन बदन चुराए चुपके से आये

कहीं तो ये दिल कभी मिल नहीं पाते
कहीं से निकल आये जन्मों के नाते
घनी थी उलझन बैरी अपना मन
अपना ही होके सहे दर्द पराये, दर्द पराये
कहीं दूर जब दिन ढल जाये
सांझ की दुल्हन बदन चुराए चुपके से आये
मेरे खयालों के आँगन में
कोई सपनों के दीप जलाए, दीप जलाए

दिल जाने मेरे सारे भेद ये गहरे
हो गए कैसे मेरे सपने सुनहरे
ये मेरे सपने यही तो हैं अपने
मुझसे जुदा ना होंगे इनके ये साए इनके ये साए
कहीं दूर जब दिन ढल जाये
सांझ की दुल्हन बदन चुराए चुपके से आये
मेरे खयालों के आँगन में
कोई सपनों के दीप जलाए, दीप जलाए

Maine Tere Liye Hi – Anand

Movie: Anand
Year: 1971
Director: Hrishikesh Mukherjee
Music: Salil Choudhury
Lyrics: Gulzar
Singers: Mukesh


मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने, सपने, सुरीले सपने
मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने, सपने, सुरीले सपने
कुछ हँसते, कुछ गम के
तेरी आँखों के साये चुराए रसीली यादों ने
ओ मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने, सपने, सुरीले सपने

छोटी बातें
छोटी छोटी बातों की है यादें बड़ी
भूले नहीं बीती हुई एक छोटी घडी
छोटी बातें
छोटी छोटी बातों की है यादें बड़ी
भूले नहीं बीती हुई एक छोटी घडी
जनम जनम से आँखें बिछाई तेरे लिए इन राहों में
ओ मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने, सपने, सुरीले सपने

भोले भले
भोले भले दिल को बहलाते रहे
तन्हाई में तेरे ख्यालों को सजाते रहे
भोले भले
भोले भले दिल को बहलाते रहे
तन्हाई में तेरे ख्यालों को सजाते रहे
कभी कभी तो आवाज़ देकर मुझको जगाया ख्वाबों ने
ओ मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने, सपने, सुरीले सपने

रूठी रातें
रूठी हुई रातों को जगाया कभी
तेरे लिए बीती सुबह को बुलाया कभी
रूठी रातें
रूठी हुई रातों को जगाया कभी
तेरे लिए बीती सुबह को बुलाया कभी
तेरे बिना भी तेरे लिए ही दिए जलाये रातों में ,
ओ मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने, सपने, सुरीले सपने

Zindagi Kaisi Hai Paheli – Anand

Movie: Anand
Year: 1971
Director: Hrishikesh Mukherjee
Music: Salil Choudhury
Lyrics: Yogesh
Singers: Manna Dey


ज़िन्दगी कैसी है पहेली, हाय
कभी तो हंसाये कभी ये रुलाये
ज़िन्दगी कैसी है पहेली, हाय
कभी तो हंसाये कभी ये रुलाये

कभी देखो मन नहीं जागे पीछे पीछे सपनो के भागे
कभी देखो मन नहीं जागे पीछे पीछे सपनो के भागे
एक दिन सपनो का राही चला जाए सपनो से आगे कहा
ज़िन्दगी कैसी है पहेली, हाय
कभी तो हंसाये कभी ये रुलाये

जिन्होंने सजाये यहाँ मेले सुख दुख संग संग झेले
ओ जिन्होंने सजाये यहाँ मेले सुख दुख संग संग झेले
वही चुनकर खामोशी यु चले जाए अकेले कहा
ज़िन्दगी कैसी है पहेली, हाय
कभी तो हंसाये कभी ये रुलाये

Na Jiya Lage Na – Anand

Movie: Anand
Year: 1971
Director: Hrishikesh Mukherjee
Music: Salil Choudhury
Lyrics: Gulzar
Singers: Lata Mangeshkar


ना, जिया लागे ना
तेरे बिना मेरा कहीं जिया लागे ना
ना, जिया लागे ना
तेरे बिना मेरा कहीं जिया लागे ना
ना, जिया लागे ना

जीना भूले थे कहाँ याद नहीं
तुझको पाया है जहां सांस फिर आयी वहीं
जीना भूले थे कहाँ याद नहीं
तुझको पाया है जहां सांस फिर आयी वहीं
ज़िंदगी तेरे बिना हाय, भाये ना
ना, जिया लागे ना
तेरे बिना मेरा कहीं जिया लागे ना
ना, जिया लागे ना

ना, जिया लागे ना
ना, जिया लागे ना
पिया तेरी बावरी से रहा जाए ना
ना, जिया लागे ना
पिया तेरी बावरी से रहा जाए ना
ना

तुम अगर जाओ कभी जाओ कहीं
वक़्त से केहना ज़रा वो ठहर जाये वहीं
तुम अगर जाओ कभी जाओ कहीं
वक़्त से केहना ज़रा वो ठहर जाये वहीं
वो घड़ी
वो घड़ी वहीं रुके ना जाए ना
ना, जिया लागे ना
तेरे बिना मेरा कहीं जिया लागे ना
ना, जिया लागे ना

Kuch To Log Kahenge – Amar Prem

Movie: Amar Prem
Year: 1971
Director: Shakti Samanta
Music: R.D. Burman
Lyrics: Anand Bakshi
Singers: Kishore Kumar


कुछ तो लोग कहेंगे
लोगों का काम है केहना
छोडो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाये रैना
कुछ तो लोग कहेंगे
लोगों का काम है केहना
छोडो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाये रैना
कुछ तो लोग कहेंगे

कुछ रीत जगत की ऐसी है
हर एक सुबह की शाम हुई
कुछ रीत जगत की ऐसी है
हर एक सुबह की शाम हुई
तू कौन है तेरा नाम है क्या
सीता भी यहाँ बदनाम हुई
फिर क्यों संसार की बातों से भीग गए तेरे नैना
कुछ तो लोग कहेंगे
लोगों का काम है केहना
छोडो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाये रैना
कुछ तो लोग कहेंगे

हमको जो ताने देते हैं
हम खोएं है इन रंग रलियों में
हमको जो ताने देते हैं
हम खोएं है इन रंग रलियों में
हमने उनको भी छुप छुप के आते देखा इन गलियों में
ये सच है झूठी बात नहीं
तुम बोलों ये सच हैं ना
कुछ तो लोग कहेंगे
लोगों का काम है केहना
छोडो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाये रैना
कुछ तो लोग कहेंगे
लोगों का काम है केहना

Chingari Koi Bhadke – Amar Prem

Movie: Amar Prem
Year: 1971
Director: Shakti Samanta
Music: R.D. Burman
Lyrics: Anand Bakshi
Singers: Kishore Kumar


चिंगारी कोइ भड़के
चिंगारी कोइ भड़के तो सावन उसे बुझाये
सावन जो अगन लगाये, उसे कौन बुझाये, हो उसे कौन बुझाये
पताजाद जो बाग़ उजाड़े, वो बाग़ बहार खिलाये
जो बाग़ बहार में उजड़े, उसे कौन खिलाये, हो उसे कौन खिलाये

हम से मत पूछो कैसे मंदिर टूटा सपनों का
हम से मत पूछो कैसे मंदिर टूटा सपनों का
लोगों की बात नहीं है ये किस्सा हैं अपनों का
कोइ दुश्मन ठेंस लगाये तो मीत जिया बहलाये
मनमीत जो घांव लगाये, उसे कौन मिटाये

ना जाने क्या हो जाता जाने हम क्या कर जाते
ना जाने क्या हो जाता जाने हम क्या कर जाते
पीते हैं तो ज़िंदा है ना पिटे तो मर जाते
दुनिया जो प्यासा रखे तो मदिरा प्यास बुझाये
मदिरा जो प्यास लगाये, उसे कौन बुझाये, हो उसे कौन बुझाये

माना तूफ़ान के आगे नहीं चलता जोर किसी का
माना तूफ़ान के आगे नहीं चलता जोर किसी का
मौजों का दोष नहीं है ये दोष हैं और किसी का
मज़धार में नैय्या डोले तो माजी पार लगाये
मांजी जो नाँव दूबोये, उसे कौन बचाये, हो उसे कौन बचाये
चिंगारी हम्म हम्म.. हम्म हम्म.. हम्म हम्म

Bada Natkhat Hai Re – Amar Prem

Movie: Amar Prem
Year: 1971
Director: Shakti Samanta
Music: R.D. Burman
Lyrics: Anand Bakshi
Singers: Lata Mangeshkar


बड़ा नटखट है रे क्रिशन कन्हैया, का करे यशोदा मैय्या आ हाँ
बड़ा नटखट है रे क्रिशन कन्हैया, का करे यशोदा मैय्या आ हाँ
बड़ा नटखट है रे

ढूंढें री अँखियाँ उसे चारों ओर
जाने कहाँ छुप गया नंदकिशोर
ढूंढें री अँखियाँ उसे चारों ओर
जाने कहाँ छुप गया नंदकिशोर
उड़ गया ऐसे जैसे पुरवैया
का करे यशोदा मैय्या हाँ
बड़ा नटखट है रे क्रिशन कन्हैया
मैया रे हो आ
का करे यशोदा मैय्या आ हाँ
बड़ा नटखट है रे

मेरे जीवन का तू एक ही सपना
जो कोई देखे तोहे समझे वो अपना
मेरे जीवन का तू एक ही सपना
जो कोई देखे तोहे समझे वो अपना
सब का है प्यारा, हो सब का है प्यारा बंसी-बजैय्या
का करे यशोदा मैय्या, मैया रे हाँ आ आ
बड़ा नटखट है रे क्रिशन कन्हैया
का करे यशोदा मैय्या हाँ
बड़ा नटखट है रे

Yeh Kya Hua – Amar Prem

Movie: Amar Prem
Year: 1971
Director: Shakti Samanta
Music: R.D. Burman
Lyrics: Anand Bakshi
Singers: Kishore Kumar


ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ
अब क्या सुनाये
ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ
क्यूँ हुआ, जब हुआ, तब हुआ
ओ छोडो, ये ना सोचो
हम्म हम्म ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ
क्यूँ हुआ, जब हुआ, तब हुआ
ओ छोडो, ये ना सोचो
हम्म हम्म ये क्या हुआ

हम क्यूँ शिकवा करे जूठा
क्या हुआ जो दिल टूटा
हम क्यूँ शिकवा करे जूठा
क्या हुआ जो दिल टूटा
शीशे का खिलौना था
कुछ ना कुछ तो होना था, हुआ
ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ
क्यूँ हुआ, जब हुआ, तब हुआ
ओ छोडो, ये ना सोचो
हम्म हम्म ये क्या हुआ

हमने जो देखा था, सूना था
क्या बताये वो क्या था
हमने जो देखा था, सूना था
क्या बताये वो क्या था
सपना सलोना था
ख़तम तो होना था, हुआ
ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ
क्यूँ हुआ, जब हुआ, तब हुआ
ओ छोडो, ये ना सोचो
हम्म हम्म ये क्या हुआ

ए दिल चल पीकर झूमे
इन्ही गलियों में घूमे
ए दिल चल पीकर झूमे
इन्ही गलियों में घूमे
यहाँ तुजे खोना था
बदनाम होना था, हुआ
ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ
क्यूँ हुआ, जब हुआ, तब हुआ
ओ छोडो, ये ना सोचो
हम्म हम्म ये क्या हुआ

Raina Beeti Jaaye – Amar Prem

Movie: Amar Prem
Year: 1971
Director: Shakti Samanta
Music: R.D. Burman
Lyrics: Anand Bakshi
Singers: Lata Mangeshkar


आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ

रैना बीती जाये, शाम ना आये
रैना बीती जाये, शाम ना आये
निंदीया ना आये
निंदीया ना आये
रैना बीती जाये, शाम ना आये
रैना बीती जाये

शाम को भूला शाम का वादा रे
शाम को भूला शाम का वादा
संग दिये के जागे राधा
निंदीया ना आये
निंदीया ना आये
रैना बीती जाये, शाम ना आये
रैना बीती जाये

किस सौतन ने रोकी डगरिया
किस सौतन ने रोकी डगरिया
किस बैरन से लागी नजरिया
निंदीया ना आये
निंदीया ना आये
रैना बीती जाये, शाम ना आये
रैना बीती जाये

बिरहा की मारी प्रेम दीवानी रे
बिरहा की मारी प्रेम दीवानी
तन मन प्यासा आखियों में पानी
निंदीया ना आये
निंदीया ना आये
रैना बीती जाये, शाम ना आये
रैना बीती जाये

Raja Ko Rani Se – Akele Hum Akele Tum

Movie: Akele Hum Akele Tum
Year: 1995
Director: Mansoor Khan
Music: Anu Malik
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: Udit Narayan, Alka Yagnik


Udit
राजा को रानी से प्यार हो गया, पेहली नज़र में पेहला प्यार हो गया
दिल जिगर दोनों घायल हुए, तीर-ऐ नज़र दिल के पार हो गया

Alka
राजा को रानी से प्यार हो गया, पेहली नज़र में पेहला प्यार हो गया
दिल जिगर दोनों घायल हुए, तीर-ऐ नज़र दिल के पार हो गया

Udit
राजा को रानी से प्यार हो गया
Alka
राजा को रानी से प्यार हो गया

Udit
हो, राहों से राहें, बाहों से बाहें मिलके भी मिलती नहीं
Alka
हो, होता है अक्सर अरमान की कलियाँ खिलके भी खिलती नहीं
Udit
ओ, फिर भी ना जाने क्यूं नहीं माने
फिर भी ना जाने क्यूं नहीं माने
दीवाना दिल बेक़रार हो गया
राजा को रानी से प्यार हो गया
Alka
राजा को रानी से प्यार हो गया

Udit
रानी को देखो, नज़रें मिली तो आँखें चुराने लगी
Alka
हो, करती भी क्या वो सर को झुकाके
कंगना घुमाने लगी
Udit
हो, रजा ने ऐसा जादू चलाया
Alka
राजा ने ऐसा जादू चलाया, ना करते करते इकरार हो गया
Udit
राजा को रानी से प्यार हो गया, पेहली नज़र में पेहला प्यार हो गया
Alka
दिल जिगर दोनों घायल हुए, तीर-ऐ नज़र दिल के पार हो गया

Dil Mera Churaya Kyun – Akele Hum Akele Tum

Movie: Akele Hum Akele Tum
Year: 1995
Director: Mansoor Khan
Music: Anu Malik
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: Kumar Sanu, Anu Malik


Why did you break my heart?
Why did we fall in love?
Why did you go away, away, away, away?
दिल मेरा चुराया क्यूं जब ये दिल तोडना ही था
हमसे दिल लगाया क्यूं हमसे मुंह मोड़ना ही था
दिल मेरा चुराया क्यूं जब ये दिल तोडना ही था
हमसे दिल लगाया क्यूं हमसे मुंह मोड़ना ही था
Why did you break my heart?
Why did we fall in love?
Why did you go away, away, away, away?

हो, दिल को धड़कना तुने सिखाया
दिल को तड़पना तुने सिखाया
आँखों में आंसू छुपे थे कहीं
इनको छलकना तुने सिखाया
सीने में बसाया क्यूं दिल से जब खेलना ही था
हमसे दिल लगाया क्यूं, हमसे मुंह मोड़ना ही था
दिल मेरा चुराया क्यूं
Why did you break my heart?
Why did we fall in love?
Why did you go away, away, away, away?

हो, मिलती थी नज़रें जब भी नज़र से
उठते थे शोले जैसे जिगर से
साँसों से निकला जैसे धुंआ सा
बनता था मुझसे जीते ना मरते
आग क्यूं लगाई जब बुझाए दिल छोड़ना ही था
हमसे दिल लगाया क्यूं, हमसे मुंह मोड़ना ही था
दिल मेरा चुराया क्यूं जब ये दिल तोडना ही था
हमसे दिल लगाया क्यूं हमसे मुंह मोड़ना ही था
Why did you break my heart?
Why did we fall in love?
Why did you go away, away, away, away?

Akele Hum Akele Tum – Akele Hum Akele Tum

Movie: Akele Hum Akele Tum
Year: 1995
Director: Mansoor Khan
Music: Anu Malik
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: Udit Narayan, Aditya Narayan


Udit
अकेले हम, अकेले तुम
जो हम तुम संग हैं तो फिर क्या ग़म
तू मेरा दिल, तू मेरी जान
Aditya
Oh I love you Daddy
Udit
तू मासूम, तू शैतान
Aditya
But you love me Daddy
Udit
तू मेरा दिल, तू मेरी जान
Aditya
Oh I love you Daddy
Udit
तू मासूम, तू शैतान
Aditya
But you love me Daddy

Udit
यूँ तो है तू नन्हा सा, है मगर गुरु सब का
और इस्सी शरारत से दिल जिगर है तू सब का
कहने को है यूँ तो हज़ार, कोई मगर तुझसा कहाँ
अकेले हम, अकेले तुम
जो हम तुम संग हैं तो फिर क्या ग़म
तू मेरा दिल, तू मेरी जान
Aditya
Oh I love you Daddy
Udit
तू मासूम, तू शैतान
Aditya
But you love me Daddy

Udit
मान लो कल जो ये सारी दुनिया साथ मेरा नहीं देगी
कौन है फिर मेरी मंजिल का हमसफ़र
Aditya
मैं हूँ Daddy
Udit
आज लगे कितना हसीं अपना जहाँ, अपना समां
अकेले हम, अकेले तुम
जो हम तुम संग हैं तो फिर क्या ग़म
तू मेरा दिल, तू मेरी जान
Aditya
Oh I love you Daddy
Udit
तू मासूम, तू शैतान
Aditya
But you love me Daddy
Udit
तू मेरा दिल, तू मेरी जान
Aditya
Oh I love you Daddy
Udit
तू मासूम, तू शैतान
Aditya
But you love me Daddy
But you love me Daddy
But you love me Daddy

Aisa Zakhm Diya – Akele Hum Akele Tum

Movie: Akele Hum Akele Tum
Year: 1995
Director: Mansoor Khan
Music: Anu Malik
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: Udit Narayan, Aamir Khan, Shankar Mahadevan


आया हूँ यारों दिल अपना देके, आँखों में चेहरा किसी का लेके
वो दिल का कातिल दिलबर हमारा, जिसके लिए मैं हुआ आवारा
मिलते ही जिसने चूमा था मुझको, फिर ना पलट के देखा दुबारा
और इसी लिए दोस्तों मैंने फैसला किया
के फिर कभी किसी से प्यार नहीं करूंगा
कभी किसी लड़की को अपना दिल नहीं दूंगा

ऐसा ज़ख्म दिया है जो ना फिर भरेगा
हर हसीं चेहरे से अब ये दिल डरेगा
हम तो जान देकर यूँही मर मिटे थे
सुन लो ऐ हसीनों, ये हमसे अब ना होगा
ऐसा ज़ख्म दिया है जो ना फिर भरेगा
हर हसीं चेहरे से अब ये दिल डरेगा
हम तो जान देकर यूँही मर मिटे थे
सुन लो ऐ हसीनों, ये हमसे अब ना होगा
ऐसा ज़ख्म दिया है

रसीले होंठ, छलकते गाल, मस्तानी चाल बुरा कर दे हाल
पलक भड़के के दिल धडके
उम्र की उठान, कड़कती कमाल
कातिल अदा, ज़ालिम हया, मेरे खुदा, मेरे खुदा
शोला बदन, बहेका चमन, मगर यारों
हम तो जान देकर यूँही मर मिटे थे
सुन लो ऐ हसीनों, ये हमसे अब ना होगा
ऐसा ज़ख्म दिया है जो ना फिर भरेगा
हर हसीं चेहरे से अब ये दिल डरेगा
हम तो जान देकर यूँही मर मिटे थे
सुन लो ऐ हसीनों, ये हमसे अब ना होगा

रसीले होंठ, छलकते गाल, मस्तानी चाल बुरा कर दे हाल
पलक भड़के के दिल धडके
उम्र की उठान, कड़कती कमाल, कातिल अदा, ज़ालिम हया
मेरे खुदा, ओह मेरे खुदा
तू जो कहे तो तारों में तुझे लेकर चलूँ
तू जो कहे तो क़दमों में उन्हें ला दाल दूं
सीने से लगाके ये बदन कर दूं गुलाबी
चेहरा चूम करके मैं बना दूं आफताबी
हे हे, ला ला ला ला, ला
हम तो जान देकर तुमपे मर मिटे
कौन प्यार तुमसे इतना करेगा
ऐसा ज़ख्म दिया है जो ना फिर भरेगा
हर हसीं चेहरे से अब ये दिल डरेगा
हम तो जान देकर यूँही मर मिटे थे
ऐसा ज़ख्म दिया है

आया हूँ यारों दिल अपना देके, आँखों में चेहरा किसी का लेके
कोई ना कोई मेरा भी होगा, यहीं पे कहीं छुपा ही होगा

Awaaz Di Hai – Aitbaar

Movie: Aitbaar
Year: 1985
Director: Mukul Anand
Music: Bappi Lahiri
Lyrics: Hasan Kamal
Singers: Asha Bhosle, Bhupinder


Bhupinder
आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ आ आ

आवाज़ दी है आज इक नज़र ने
या है ये दिल को गुमान
दोहरा रहीं हैं जैसे फज़ाएँ
भूली हुई दास्ताँ
आवाज़ दी है आज इक नज़र ने
या है ये दिल को गुमान
दोहरा रहीं हैं जैसे फज़ाएँ
भूली हुई दास्ताँ

Asha
आ आ आ आ आ आ
लौट आयी हैं फिर रूठी बहारें
कितना हसीं है समा
दुनिया से केह दो ना हम को पुकारे
हम खो गए हैं यहाँ
लौट आयी हैं फिर रूठी बहारें
कितना हसीं है समा
दुनिया से केह दो ना हम को पुकारे
हम खो गये हैं यहाँ

Bhupinder
जीवन में कितनी विरानियाँ थी
छायी थी कैसी उदासी
सुनकर किसी के कदमों की आहात
हलचल हुई है ज़रा सी
हो जीवन में कितनी विरानियाँ थी
छायी थी कैसी उदासी
सुनकर किसी के कदमों की आहात
हलचल हुई है ज़रा सी
सागर में जैसे लेहेरें उठीं हैं
टूटी हैं खामोशियाँ
दोहरा रहीं हैं जैसे फज़ाएँ
भूली हुई दास्ताँ

Asha
आ आ आ आ आ आ
तूफ़ान में खोई कश्ती को आखिर
मिल ही गया फिर किनारा
हम छोड़ आये ख्वाबों की दुनिया
दिल ने तेरे जब पुकारा
तूफ़ान में खोई कश्ती को आखिर
मिल ही गया फिर किनारा
हम छोड़ आये ख्वाबों की दुनिया
दिल ने तेरे जब पुकारा
कबसे खड़ी थी बाहें पसारे
इस दिल की तन्हाइयां
दुनिया से केह दो ना हम को पुकारे
हम खो गये हैं यहाँ

Bhupinder
अब याद आया कितना अधूरा
अब तक था दिल का फ़साना
Asha
यूं पास आके दिल में समाके
दामन ना हमसे छुडाना
Bhupinder
अब याद आया कितना अधूरा
अब तक था दिल का फ़साना
Asha
यूं पास आके दिल में समाके
दामन ना हमसे छुडाना
जिन रास्तों पर तेरे कदम हों
मंजिल है मेरी वहां
दुनिया से केह दो ना हम को पुकारे
हम खो गये हैं यहाँ
लौट आयी हैं फिर रूठी बहारें
कितना हसीं है समा
दुनिया से केह दो ना हम को पुकारे
हम खो गए हैं यहाँ

Kisi Nazar Ko Tera – Aitbaar

Movie: Aitbaar
Year: 1985
Director: Mukul Anand
Music: Bappi Lahiri
Lyrics: Hasan Kamal
Singers: Asha Bhosle, Bhupinder


Bhupinder
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं
कहाँ हो तुम के ये दिल बेकरार आज भी हैं
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं

वो वादियाँ, वो फिज़ाएँ के हम मिले थे जहां
वो वादियाँ, वो फिज़ाएँ के हम मिले थे जहां
मेरी वफ़ा का वही पर मज़ार आज भी हैं
हो किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं

ना जाने देख के क्यूँ उनको ये हुआ एहसास
ना जाने देख के क्यूँ उनको ये हुआ एहसास
के मेरे दिल पे उन्हें इख्तियार आज भी हैं
हो किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं

Asha
वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनिया
वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनिया
वफ़ा की राह में घायल वो प्यार आज भी हैं
हो वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनिया

Bhupinder
यकीं नहीं हैं मगर आज भी ये लगता हैं
यकीं नहीं हैं मगर आज भी ये लगता हैं
मेरी तलाश में शायद बाहार आज भी हैं
हो किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं

Asha
ना पूछ कितने मोहब्बत के ज़ख खाए है
ना पूछ कितने मोहब्बत के ज़ख खाए है
के जिनको सोचती दिल सो गवार आज भी है
हो वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनिया
वफ़ा की राह में घायल वो प्यार आज भी हैं
हो

Bhupinder
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैं
कहाँ हो तुम के ये दिल बेकरार आज भी हैं
हो किसी नज़र को तेरा

Leherin – Aisha

Movie: Aisha
Year: 2010
Director: Rajshree Ojha
Music: Amit Trivedi
Lyrics: Javed Akhtar
Singers: Anushka Mani, Neuman Pinto, Nikhil D’Souza


खोयी खोयी सी हूँ मैं, क्यूँ ये दिल का हाल है
धुंधले सारे ख्वाब है, उलझा हर ख़याल है
सारी कलियाँ मुर्जा गयी, रंग उनके यादों में रह गए
सारे घरोंदे रेत के
लहरें आई, लहरों में बह गए

राह में कल कितने चिराग थे, सामने कल फूलों के बाग़ थे
किस्से कहूँ कौन है जो सुने, कांटे ही क्यूँ मैंने है चुने,
सपने मेरे क्यूँ है खो गए, जागे है क्यूँ दिल में गम नए
सारी कलियाँ मुर्जा गयी, रंग उनके यादों में रह गए
सारे घरोंदे रेत के
लहरें आई, लहरों में बह गए

ना ना ना …

क्या कहूँ क्यूँ ये दिल उदास है, अब कोई दूर है ना पास है
छू ले जो दिल वो बातें अब कहाँ, वो दिन कहाँ रातें अब कहाँ
जो बीता कल है अब खवाब सा, अब दिल मेरा है बेताब सा
सारी कलियाँ मुर्जा गयी, रंग उनके यादों में रह गए
सारे घरोंदे रेत के
लहरें आई, लहरों में बह गए
बह गए

Beheke Beheke – Aisha

Movie: Aisha
Year: 2010
Director: Rajshree Ojha
Music: Amit Trivedi
Lyrics: Javed Akhtar
Singer: Anushka Manchanda, Samrat Kaushal, Raman Mahadevan, Robert Omulo, Suman Sridhar


बेहके बेहके नैन, छीने दिल का चैन, तो ये प्यार है
कोई इंतज़ार करदे बेकरार, तो ये प्यार है
यादें, दिल को तद्पयें
सांसें, उलज्ती जाए
आँखें, सपने दिखलाये
जब अनजाने
आँखों से तू गभराए
रातों में सो न पाए
हाथों को मलता जाए
तू दीवाने

होते होते हो यार
हो जाने दो ना प्यार

Rap Music

ढूँढती है नज़र, इक हसीं को अगर कोई अरमान लेके
तो प्रेम में नगर की तरफ है सफ़र दिल का सौदा लेके
पिघला सा पिघला सा हो जो मन
सुन्दर सा सुन्दर सा हो जो तन
दिल जो धड़कते हैं शोले भड़कते हैं, होश तो खोता है, प्यार जब होता है

होते होते हो यार
हो जाने दो ना प्यार

बेहके बेहके नैन, छीने दिल का चैन, तो ये प्यार है
कोई इंतज़ार करदे बेकरार, तो ये प्यार है
यादें, दिल को तद्पयें
सांसें, उलज्ती जाए
आँखें, सपने दिखलाये
जब अनजाने
आँखों से तू गभराए
रातों में सो न पाए
हाथों को मलता जाए
तू दीवाने हा

होते होते हो यार
हो जाने दो ना प्यार
होते होते हो यार
हो जाने दो ना प्यार

Chanda Hai Tu – Aradhana

Movie: Aradhana
Year: 1969
Director: Shakti Samanta
Music: S.D. Burman
Lyrics: Anand Bakshi
Singers: Lata Mangeshkar


चंदा है तू, मेरा सूरज है तू
ओ मेरी आँखों का तारा है तू

चंदा है तू, मेरा सूरज है तू
ओ मेरी आँखों का तारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू
ओ मेरी आँखों का तारा है तू
जीती हूँ मैं बस तुझे देखके
इस टूटे दिल का सहारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू

तू खेले खेल कई, मेरा खिलौना है तू
तू खेले खेल कई, मेरा खिलौना है तू
जिससे बंधी हर आशा मेरी
मेरा वो सपना सलोना है तू
नन्हा सा है कितना सुन्दर है तू
छोटा सा है कितना प्यारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू

मुन्ने तू खुश है बड़ा, तेरे गुड्डे की शादी है आज
मुन्ने तू खुश है बड़ा, तेरे गुड्डे की शादी है आज
मैं वारि रे मैं बलिहारी रे
घूंघट में गुडिया को आती है लाज
यूंही कभी होगी शादी तेरी
दूल्हा बनेगा कुंवारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू

पुरवाई बन में उड़े, पंछी चमन में उड़े
पुरवाई बन में उड़े, पंछी चमन में उड़े
राम करे कभी हो के बड़ा
तू बनके बादल गगन में उड़े
जो भी तुझे देखे वो ये कहे
किस माँ का ऐसा दुलारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू
ओ मेरी आँखों का तारा है तू
जीती हूँ मैं बस तुझे देखके
इस टूटे दिल का सहारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू

Javeda Zindagi – Anwar

Movie: Anwar
Year: 2007
Director: Manish Jha
Music: Mithun Sharma
Lyrics: Hasan Kamal
Singers: Kshitij, Shilpa Rao


Male
तोसे नैना लागे
तोसे नैना लागे

Female
तोसे नैना लागे पिया सावरे
नहीं बस में अब ये जिया सावरे
तोसे नैना लागे पिया सावरे
नहीं बस में अब ये जिया सावरे

Male
मोहब्बत तो एक जावेदा जिंदगी है
मोहब्बत तो एक जावेदा जिंदगी है
तोसे नैना लागे मिली रोशनी तोसे मन जो लागा मिली जिंदगी
तोसे नैना लागे मिली रोशनी तोसे मन जो लागा मिली जिंदगी
मोहब्बत तो एक जावेदा जिंदगी है
मोहब्बत तो एक जावेदा जिंदगी है

ध्यान ध्यान ध्यान ध्यान कर मत…

Male
मोहब्बत की है दासताँ ज़िन्दगी मोहब्बत ना हो तो कहाँ ज़िन्दगी
मोहब्बत की है दासताँ ज़िन्दगी मोहब्बत ना हो तो कहाँ ज़िन्दगी
मोहब्बत तो एक जावेदा जिंदगी है
मोहब्बत तो एक जावेदा जिंदगी है
तोसे नैना लागे

Female
हा हा हा हा…
शमा को पिघलने का अरमां क्यूँ है
पतंगेको जलने का अरमां क्यूँ है

Male
इसी शौक का इम्तिहान ज़िन्दगी है
इसी शौक का इम्तिहान ज़िन्दगी है
प ध म ध प ग रे सा सा रे ग म
आ आ आ आ आ आ आ आ आ
प ध नि ध प ग रे सा सा रे ग म प ग रे
प ध म ध प ग रे सा रे सा रे ग म
मोहब्बत जिसे बक्श दे जिंदगानी
नहीं मौत पर ख़त्म उसकी कहानी

कैसे जीया जाये, कैसे जीया जाये, इश्क बिन
कैसे जीया जाये, कैसे जीया जाये, इश्क बिन

Female
नहीं कोई इंसान मोहब्बत से खाली
हर एक रूह प्यासी हर एक दिल सवानी

Male
मोहब्बत जहां है वहां ज़िन्दगी है
मोहब्बत ना हो तो कहाँ ज़िन्दगी है
तोसे नैना लागे मिली रोशनी तोसे मन जो लागा मिली जिंदगी
तोसे नैना लागे मिली रोशनी तोसे मन जो लागा मिली जिंदगी
मोहब्बत जिसे बक्श दे जिंदगानी
नहीं मौत पर ख़त्म उसकी कहानी

Maula Mere Maula – Anwar

Movie: Anwar
Year: 2007
Director: Manish Jha
Music: Mithun Sharma
Lyrics: Sayeed Qadri
Singers: Roop Kumar Rathod, Kshitij


मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे
आँखें तेरी
आँखें तेरी कितनी हसीं
के इनका आशिक मैं बन गया हूँ मुझको बसा ले इनमे तू
(इश्क है, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे) – ३

के इनका आशिक मैं बन गया हूँ मुझको बसा ले इनमे तू
मुझसे ये हर घडी मेरा दिल कहे
तुम ही हो उसकी आरज़ू
मुझसे ये हर घडी मेरे लब कहें
तेरी ही हो सब गुफ्तगू
बातें तेरी इतनी हसीं, मैं याद इनको जब करता हूँ
फूलों सी आये खुशबू

रख लूं छुपा के मैं कहीं तुझको
साया भी तेरा ना मैं दूं
रख लूं बना के कहीं घर मैं तुझे
साथ तेरे मैं ही रहूँ
जुल्फें तेरी, इतनी घनी
देख के इनको, ये सोचता हूँ
साये में इनके मैं जियूं
(इश्क है, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे) – ३

(मेरा दिल यही बोला, मेरा दिल यही बोला,
यारा राज़ ये उसने है मुझपर खोला
के है इश्क मोहब्बत, जिसके दिल में
उसको पसंद करता है मौला) – ३

Mere Sapno Ki Rani – Aradhana

Movie: Aradhana
Year: 1969
Director: Shakti Samanta
Music: S.D. Burman
Lyrics: Anand Bakshi
Singers: Kishore Kumar


ओ, हे हे हे हा हा
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आयी रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, तू चली आ

मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आयी रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, तू चली आ

प्यार की गलियाँ, बागों की कलियाँ
सब रंग रलियाँ पूछ रही हैं
प्यार की गलियाँ बागों की कलियाँ
सब रंग रलियाँ पूछ रही हैं
गीत पनघट पे किस दिन गाएगी तू
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आयी रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, तू चली आ

फूल सी खिलके, पास आ दिल के
दूर से मिलके चैन न आये
फूल सी खिलके, पास आ दिल के
दूर से मिलके चैन न आये
और कब तक मुझे तद्पाएगी तू
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आयी रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, तू चली आ

क्या है भरोसा आशिक दिल का
और किसी पे ये आ जाए
क्या है भरोसा आशिक दिल का
और किसी पे ये आ जाए
आ गया तो बहुत पछताएगी तू
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आयी रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, तू चली आ

मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आयी रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, तू चली आ
चली आ, तू चली आ
चली आ, हाँ तू चली आ

Kuch Dil Ne Kaha – Anupama

Movie: Anupama
Year: 1966
Director: Hrishikesh Mukherjee
Music: Hemant Kumar
Lyrics: Kaifi Azmi
Singers: Lata Mangeshkar


कुछ दिल ने कहा
कुछ भी नहीं
कुछ दिल ने सुना
कुछ भी नहीं
ऐसी भी बातें होती हैं
ऐसी भी बातें होती हैं
कुछ दिल ने कहा
कुछ भी नहीं

लेता है दिल अंगडाईयाँ
इस दिल को समझाए कोई
अरमां ना आँखें खोल दें
रुसवा ना हो जाए कोई
पलकों की ठंडी सेज पैर
सपनो की परियां सोती हैं
ऐसी भी बातें होती हैं
ऐसी भी बातें होती हैं
कुछ दिल ने कहा
कुछ भी नहीं

दिल की तसल्ली के लिए
झूठी चमक झूठा निखा
जीवन तो सुना ही रहा
सब समझे आयी हैं बहार
कलियों से कोई पूछता
हंसती हैं वो या रोती हैं
ऐसी भी बातें होती हैं
ऐसी भी बातें होती हैं
कुछ दिल ने कहा
कुछ भी नहीं
कुछ दिल ने सुना
कुछ भी नहीं

Ya Dil Ki Suno Duniyawalon – Anupama

Movie: Anupama
Year: 1966
Director: Hrishikesh Mukherjee
Music: Hemant Kumar
Lyrics: Kaifi Azmi
Singers: Hemant Kumar


या दिल की सुनो दुनियावालों
या मुझको अभी चुप रेहेने दो
मैं गम को खुशी कैसे केह दूं
जो केहेते हैं उनको केहेने दो

या दिल की सुनो दुनियावालों
या मुझको अभी चुप रेहेने दो
मैं गम को खुशी कैसे केह दूं
जो केहेते हैं उनको केहेने दो
या दिल की सुनो दुनियावालों

ये फूल चमन में कैसा खिला
ये फूल चमन में कैसा खिला
माली की नज़र में प्यार नहीं
हसते हुए क्या क्या देख लिया
अब बहेते हैं आंसू बेहेने दो
या दिल की सुनो दुनियावालों

एक ख्वाब खुशी का देखा नहीं
एक ख्वाब खुशी का देखा नहीं
देखा जो कभी तो भूल गए
माना हुआ तुम कुछ दे ना सके
जो तुम ने दिया वो सेहेने दो
या दिल की सुनो दुनियावालों

क्या दर्द किसी का लेगा कोइ
क्या दर्द किसी का लेगा कोइ
इतना तो किसी में दर्द नहीं
बेहेते हुए आंसूं और बाहें
अब एसी तसल्ली रेहेने दो
या दिल की सुनो दुनियावालों
या मुझको अभी चुप रेहेने दो
मैं गम को खुशी कैसे केह दूं
जो केहेते हैं उनको केहेने दो
या दिल की सुनो दुनियावालों

Kyun Mujhe Itni Khushi – Anupama

Movie: Anupama
Year: 1966
Director: Hrishikesh Mukherjee
Music: Hemant Kumar
Lyrics: Kaifi Azmi
Singers: Asha Bhosle


क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी, की घबराता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी, की घबराता है दिल
कहीं मचल ना जाऊं, कहीं फिसल ना जाऊं
मचल ना जाऊं, फिसल ना जाऊं
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी, की घबराता है दिल

एक मैं हूँ और बहारें बेशुमार
हो ना जाये आज आँचल तार तार
एक मैं हूँ और बहारें बेशुमार
हो ना जाये आज आँचल तार तार
धक् से हो जाता है मेरा जी जो इतराता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी, की घबराता है दिल

खिल गयी हूँ अपनी सूरत देखकर
लग ना जाए मुझको मेरी ही नज़र
खिल गयी हूँ अपनी सूरत देखकर
लग ना जाए मुझको मेरी ही नज़र
ये वो रुत है जिसमें अपने पर खुद आ जाता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी, की घबराता है दिल

ज़िन्दगी बेताब है मेरे लिए
प्यार रंगीन ख्वाब है मेरे लिए
ज़िन्दगी बेताब है मेरे लिए
प्यार रंगीन ख्वाब है मेरे लिए
सब बेहेक जाते हैं जाने क्यूँ, जो बेहेकता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी, की घबराता है दिल
क्यूँ मुझे इतनी ख़ुशी दे दी, की घबराता है दिल

Bheegi Bheegi Faza – Anupama

Movie: Anupama
Year: 1966
Director: Hrishikesh Mukherjee
Music: Hemant Kumar
Lyrics: Kaifi Azmi
Singers: Asha Bhosle


भीगी भीगी फ़ज़ा सन सन सन के जिया
जुल्फें उडाती है, खुशबू चुराती है
पागल चंचल मस्त हवा
भीगी भीगी फ़ज़ा सन सन सन के जिया

कोयल बन में बोले
नस नस में रस घोले
कोई नटखट जैसे घूंघट चोरी चोरी खोले
कोई आया नहीं, भाया नहीं
किसका साया साथ चला
भीगी भीगी फ़ज़ा सन सन सन के जिया
जुल्फें उडाती है, खुशबू चुराती है
पागल चंचल मस्त हवा
भीगी भीगी फ़ज़ा सन सन सन के जिया

पल पल झोंखा आये
आँचल सरका जाये
पल पल झोंखा आये
आँचल सरका जाये
तन मन मेरा जीवन मेरा धीरे धीरे गाये
देखो देखो हंसी, दिल की कलि
दिल में ऐसा दर्द उठा
भीगी भीगी फ़ज़ा सन सन सन के जिया
जुल्फें उडाती है, खुशबू चुराती है
पागल चंचल मस्त हवा
भीगी भीगी फ़ज़ा सन सन सन के जिया

हंसते हैं दीवाने
बनते हैं अफ़साने
हंसते हैं दीवाने
बनते हैं अफ़साने
दिल की बातें दिल की घातें कैसे कोई जाने
मुझे रोको नहीं, टोको नहीं
मैंने रास्ता ढूंढ लिया
भीगी भीगी फ़ज़ा सन सन सन के जिया

Dheere Dheere Machal – Anupama

Movie: Anupama
Year: 1966
Director: Hrishikesh Mukherjee
Music: Hemant Kumar
Lyrics: Kaifi Azmi
Singers: Lata Mangeshkar


धीरे धीरे मचल ए दिल-ए-बेकरार
धीरे धीरे मचल ए दिल-ए-बेकरार कोइ आता हैं
यूं तड़प के ना तड़पा मुझे बार बार कोइ आता हैं
धीरे धीरे मचल ए दिल-ए-बेकरार

उसके दामन की खुशबू हवाओं में हैं
उसके कदमों की आहट पनाहों में हैं
उसके दामन की खुशबू हवाओं में हैं
उसके कदमों की आहट पनाहों में हैं
मुझको करने दे करने दे सोलह सिंगार, कोइ आता हैं
धीरे धीरे मचल ए दिल-ए-बेकरार कोइ आता हैं
धीरे धीरे मचल ए दिल-ए-बेकरार

मुझको छूने लगी उसकी परछईयाँ
दिल के नज़दीक बजती हैं शहनाईयां
मुझको छूने लगी उसकी परछईयाँ
दिल के नज़दीक बजती हैं शहनाईयां
मेरे सपनों के आँगन में गाता हैं प्यार, कोइ आता हैं
धीरे धीरे मचल ए दिल-ए-बेकरार कोइ आता हैं
धीरे धीरे मचल ए दिल-ए-बेकरार

रूठ के पहेले जी भर सताऊंगी मैं
जब मनाएंगे वो मान जाऊंगी मैं
रूठ के पहेले जी भर सताऊंगी मैं
जब मनाएंगे वो मान जाऊंगी मैं
दिल पे रेहेता हैं एसे में कब इख्तियार, कोइ आता हैं
धीरे धीरे मचल ए दिल-ए-बेकरार कोइ आता हैं
यूं तड़प के ना तड़पा मुझे बार बार कोइ आता हैं
धीरे धीरे मचल ए दिल-ए-बेकरार

Hairat – Anjaana Anjaani

Movie: Anjaana Anjaani
Year: 2010
Director: Siddharth Anand
Music: Vishal-Shekhar
Lyrics: Vishal Dadlani
Singers: Lucky Ali


धीमी धीमी चलने लगी हैं अब हवाएं
धीमी धीमी खुलने लगी हैं आज रहें
रंगने लगे हैं मंजिल को जाने के राह सारे
जैसे आसमान के छींटे पड़े हों बनके सितारे
धीमी धीमी रौशनी सी
बह रही हैं इन हवाओं में यहाँ
हैरत हैरत हैरत है
तू है तो हर एक लम्हा ख़ूबसूरत है
हैरत हैरत हैरत है
तू है तो हर एक लम्हा ख़ूबसूरत है

शाम थी, कोई जो नूर आ गया यहाँ
हो गयी हैं सुबह
रात का नाम-ओ-निशाँ तक नहीं कहीं
है सहर हर जगह
खोई खोई ख्वाबों में
छुपी छुपी ख्वैशें
नरम से रेट पे गीली गीली बारिशें
लिपटा हूँ राहों में, राहों की बाहों में
है अब मेरी जगह
कल पे छ गया धुआं
ये जो पल नया हुआ
हो गयी शुरू नयी दास्तान
हैरत हैरत हैरत है
तू है तो हर एक लम्हा ख़ूबसूरत है
हैरत हैरत हैरत है
तू है तो हर एक लम्हा ख़ूबसूरत है

धीमी धीमी चलने लगी हैं अब हवाएं
धीमी धीमी खुलने लगी हैं आज रहें
रंगने लगे हैं मंजिल को जाने के राह सारे
जैसे आसमान के छींटे पड़े हों बनके सितारे
धीमी धीमी रौशनी सी
बह रही हैं इन हवाओं में यहाँ
हैरत हैरत हैरत है
तू है तो हर एक लम्हा ख़ूबसूरत है
हैरत हैरत हैरत है
तू है तो हर एक लम्हा ख़ूबसूरत है

Aas Pass Hai Khuda – Anjaana Anjaani

Movie: Anjaana Anjaani
Year: 2010
Director: Siddharth Anand
Music: Vishal-Shekhar
Lyrics: Vishal Dadlani
Singers: Rahat Fateh Ali Khan


धुंधला जाएँ जो मंजिलें
एक पल को तू नज़र झुका
झुक जाये सर जहाँ वही
मिलता हैं रब का रास्ता
तेरी किस्मत तू बदल दे
रख हिम्मत बस चल दे
तेरा साथी मेरे क़दमों के हैं निशान
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा

खुद पे दाल तू नज़र
हालातों से हार कर, कहाँ चला रे
हाथ की लकीर को मोड़ता मरोड़ता है होसला रे
तो खुद तेरे खवाबों के रंग में
तू अपने जहाँ को भी रंग दे
के चलता हूँ मैं तेरे संग में
हो शाम भी तो क्या
जब होगा अँधेरा तब पायेगा दर मेरा
उस दर पे फिर होगी तेरी सुबह
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा

मिट जाते हैं सबके निशाँ
बस एक वो मिटता नहीं हैं
मान ले जो हर मुश्किल को
मर्ज़ी मेरी हाय
हो हमसफ़र न तेरा जब कोई
तू हो जहाँ, रहूँगा मैं वही
तुझसे कभी न एक पल भी मैं जुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा

Tujhe Bhula Diya – Anjaana Anjaani

Movie: Anjaana Anjaani
Year: 2010
Director: Siddharth Anand
Music: Vishal-Shekhar
Lyrics: Vishal Dadlani
Singers: Shruti Pathak, Mohit Chauhan, Shekhar Ravjiani


Shruti
नैंणा लग्गेयाँ बारशान
तू सुक्के सुक्के सपने वि पिज्ज गए
नैंणा लग्गेयाँ बारशान
रोवे पल्कांदे कोने विच नींद मेरी
नैंणा लग्गेयाँ बारशान
हंजू डिगड़े ने चोट लगे दिल ते
नैंणा लग्गेयाँ बारशान
रुत बिरहा दे बदलान दी छा गयी

Mohit
काली काली खाली रातों से होने लगी है दोस्ती
खोया खोया इन राहों में अब मेरा कुछ भी नहीं
हर पल हर लम्हा मैं कैसे सेहता हूँ
हर पल हर लम्हा मैं खुद से ये कहता रहता हूँ
तुझे भुला दिया, ओह
तुझे भुला दिया, ओह
तुझे भुला दिया, ओह
फिर क्यूँ तेरी यादों ने
मुझे रुला दिया, ओह
मुझे रुला दिया

Shekhar
तेरी यादों में लिखते जो लफ्ज़ देते है सुनाई
बीते लम्हे पूछते हैं क्यूँ हुए ऐसे जुदा, खुदा
खुदा मिला जो ये फासला हैं
खुदा तेरा ही ये फैसला हैं
खुदा होना था वो हो गया
जो तुने था लिखा

Mohit
काली काली खाली रातों से होने लगी है दोस्ती
खोया खोया इन राहों में अब मेरा कुछ भी नहीं
हर पल हर लम्हा मैं कैसे सेहता हूँ
हर पल हर लम्हा मैं खुद से ये कहता रहता हूँ
तुझे भुला दिया, ओह
तुझे भुला दिया, ओह
तुझे भुला दिया, ओह
फिर क्यूँ तेरी यादों ने
मुझे रुला दिया, ओह
मुझे रुला दिया

Shruti
नैंणा लग्गेयाँ बारशान
तू सुक्के सुक्के सपने वि पिज्ज गए
नैंणा लग्गेयाँ बारशान
रुत बिरहा दे बदलान दी छा गयी

Mohit
दो पल तुझसे जुड़ा था
ऐसे फिर रास्ता मुड़ा था
तुझसे मैं खोने लगा
जुदा जैसे होने लगा
मुझसे कुछ मेरा

तू ही मेरे लिए अब कर दुआ
तू ही इस दर्द से कर दे जूदा
तेरा होके तेरा जो मैं ना रहा
मैं ये खुद से कहता हूँ
तुझे भुला दिया, ओह
तुझे भुला दिया, ओह
फिर क्यूँ तेरी यादों ने
मुझे रुला दिया, ओह
मुझे रुला दिया

Tumse Hi Tumse – Anjaana Anjaani

Movie: Anjaana Anjaani
Year: 2010
Director: Siddharth Anand
Music: Vishal-Shekhar
Lyrics: Vishal Dadlani
Singers: Shekhar Ravjiani, Caralisa Monteiro


Shekhar
अब से कोई ख़ुशी नहीं जिसकी तुम वजह नहीं
अब से कोई दिन नहीं जिसकी तुम सुबह नहीं
अब से कोई बात नहीं जो तुमसे ना होगी शुरू
अब से कोई राह नहीं जो तुम संग मैं ना मुडूं
अभी के अभी ये हो गया यकीन ये ज़िन्दगी मेरी हो गयी तेरी
अभी के अभी ये हो गया यकीन ये ज़िन्दगी मेरी हो गयी तेरी
तुमसे ही तुमसे हर बात, हर बात है जब तुम हो साथ
तुमसे ही तुमसे हर बात, हर बात है जब तुम हो साथ

Caralisa
I wait for a sign so I know your mind everyday
I look in the mirror and I see your face
The walls break down, down
When you smile at me
And the world’s much brighter than the one I see.
As I wait for a sign so I know your mind everyday
I look in the mirror and I see your face
The walls break down, down
When you smile at me
And the world’s much brighter than the one I see.

Shekhar
साया बन के तेरा साया चलूँगा संग तेरे
है तनहा तू नहीं पाया, अभी ढून्ढ पाया
तू जिसमे मुस्करा दे वो लम्हा क्यूँ नहीं
आ थम्लूँ तुझे की ठोकरें मिले जो ज़िन्दगी की राह में
छुपा लूं धुप से जहाँ की मैं ले लूं आ तुझे पनाह में
अभी के अभी ये हो गया यकीन ये ज़िन्दगी मेरी हो गयी तेरी
अभी के अभी ये हो गया यकीन ये ज़िन्दगी मेरी हो गयी तेरी
तुमसे ही तुमसे हर बात, हर बात है जब तुम हो साथ
तुमसे ही तुमसे हर बात, हर बात है जब तुम हो साथ

अनजाना था एहमियत से तेरी यार मेरा गुज़रा कल
कब जाना था तेरे वास्ते ही आज से होगा हर पल
मैं करता हूँ ये इल्तजा फिर से जीने सीखले ज़रा
अभी के अभी ये हो गया यकीन ये ज़िन्दगी मेरी हो गयी तेरी
अभी के अभी ये हो गया यकीन ये ज़िन्दगी मेरी हो गयी तेरी
तुमसे ही तुमसे हर बात, हर बात है जब तुम हो साथ
तुमसे ही तुमसे हर बात, हर बात है जब तुम हो साथ

Caralisa
I wait for a sign so I know your mind everyday
I look in the mirror and I see your face
The walls break down, down
When you smile at me
And the world’s much brighter than the wanna one I see.
As I wait for a sign so I know your mind everyday
I look in the mirror and I see your face
The walls break down, down
When you smile at me
And the world’s much brighter than the wanna one I see

Anjaana Anjaani Ki Kahani – Anjaana Anjaani

Movie: Anjaana Anjaani
Year: 2010
Director: Siddharth Anand
Music: Vishal-Shekhar
Lyrics: Neelesh Misra
Singers: Nikhil D’Souza, Monali Thakur


Nikhil
All the Anjaanas say yeah yeah yeah
All the Anjaanis say yeah yeah yeah
All the Anjaanas say yeah yeah yeah
All the Anjaanis say yeah yeah yeah

Monali
I met a boy and his name is अनजाना
Nikhil
अनजानी राहों में एक हमसफ़र मिली
I met a girl and her name is अनजानी
Monali
अनजाना ख्वाब था बन गया ज़िन्दगी

Nikhil यूं ही होती है ना
Monali सब की कहानी
Nikhil शुरू होगी कहाँ
Monali किसी ने ना जानी
Nikhil इत्फाकों में, लाखों में, मिलतें हैं अजनबी

Both
अनजाना-आ-आ अनजानी-ई-ई
मिल गई-ई-ई तो बनी-ई-ई कहानी-ई-ई
अनजाना-आ-आ अनजानी-ई-ई
मिल गई-ई-ई तो बनी-ई-ई कहानी-ई-ई

Nikhil
All the Anjaanas say yeah yeah yeah
All the Anjaanis say yeah yeah yeah
All the Anjaanas say yeah yeah
All the Anjaanis say yeah yeah

Nikhil जीले यूं
Monali जीले एक पल ही जैसे जीना हो
Nikhil कल को फिर
Monali कोई ना जाने ना जाने क्या हो
Nikhil ग़म कहाँ
हम यहाँ है
हैं ख़ुशी और तू
Monali हम अगर
Nikhil हम जो मिल जायें तो बातें होंगी
Monali फिर कहाँ
Nikhil ना जाने कब ऐसी रातें होंगी
Both अब जो हम संग हैं है कोई जादू
Nikhil
अब तो फिकर ना हो
ग़म का जीकर ना हो
चल युही चलते हैं
ख़त्म सफ़र ना हो
लगने लगा हैं किस्मत ने ही सुनली हो ख्वाहिशें अन्कहीए
Both
अनजाना-आ-आ अनजानी-ई-ई
मिल गई-ई-ई तो बनी-ई-ई कहानी-ई-ई
अनजाना-आ-आ अनजानी-ई-ई
मिल गई-ई-ई तो बनी-ई-ई कहानी-ई-ई

Monali
I met a boy and his name is अनजाना
Nikhil
अनजानी राहों में एक हमसफ़र मिली
I met a girl and her name is अनजानी
Monali
अनजाना ख्वाब था बन गया ज़िन्दगी

Nikhil यूं ही होती है ना
Monali सब की कहानी
Nikhil शुरू होगी कहाँ
Monali हे किसी ने ना जानी
Nikhil इत्फाकों में, लाखों में, मिलतें हैं अजनबी

Both
अनजाना-आ-आ अनजानी-ई-ई
अनजाने शहरों में शामों दोपहरों में ढूँढो, मिले ज़िन्दगी
अनजाना-आ-आ अनजानी-ई-ई
मिल गई-ई-ई तो बनी-ई-ई कहानी-ई-ई

Nikhil
All the Anjaanas say yeah yeah yeah
All the Anjaanis say yeah yeah yeah
All the Anjaanas All the Anjaanis come on everybody say yeah yeah
All the Anjaanas say yeah yeah yeah
All the Anjaanis say yeah yeah yeah
All the Anjaanas All the Anjaanis come on everybody say yeah yeah

I Feel Good – Anjaana Anjaani

Movie: Anjaana Anjaani
Year: 2010
Director: Siddharth Anand
Music: Vishal-Shekhar
Lyrics: Vishal Dadlani
Singers: Vishal Dadlani, Shilpa Rao


[Vishal]
तेरी मेरी
तेरी मेरी कहानी, एक दास्ताँ नयी पुरानी
[Shilpa]
चोरी चोरी ये कहानी चली है
ठेहेरी थी जो तेरे आ जाने तक

[Vishal]
तेरी मेरी
तेरी मेरी कहानी, एक दास्ताँ नयी पुरानी
[Shilpa]
चोरी चोरी ये कहानी चली है
ठेहेरी थी जो तेरे आ जाने तक
[Vishal]
तेरे आने से मैंने जाना के तू ही जीने का है बहाना
And I don’t know why
But I feel good
[Shilpa]
तेरे आने से मैंने जाना के हर सफ़र हो गया सुहाना
And I don’t know why
But I feel good

[Shilpa]
हर दिशा रास्ता नया
हर कहीं राहें नयी नयी
[Vishal]
मेरी राहें तुझे पाके तुझपे ही थम गयी
हमसफ़र थी मगर तू ही मंजिल बन गयी
तेरी मेरी तेरी मेरी कहानी
[Shilpa]
ये रास्तें लिखते जाए बस
[Vishal]
तेरे आने से मैंने जाना के तू ही जीने का है बहाना
And I don’t know why
But I feel good
[Shilpa]
तेरे आने से मैंने जाना के हर सफ़र हो गया सुहाना
And I don’t know why
But I feel good

[Shilpa]
रौशनी ऐसी मिली रात का चेहरा खिला
[Vishal]
अंधेरो से गिले थे जो माफ़ वो हो गए
थे जो मैले शीशें दिल के साफ़ वो हो गए
तेरी मेरी तेरी मेरी कहानी
[Shilpa]
जैसे रात को सुबह मिल जाए बस
[Vishal]
तेरे आने से मैंने जाना के तू ही जीने का है बहाना
And I don’t know why
But I feel good
[Shilpa]
तेरे आने से मैंने जाना के हर सफ़र हो गया सुहाना
And I don’t know why
But I feel good

Phir Teri – Angel

Movie: Angel
Year: 2011
Director: Ganesh Acharya
Music: Amjad-Nadeem
Lyrics: Shabbir Ahmed
Singers: Sonu Nigam


फिर तेरी वो सुबह बन जाऊं
फिर तेरी वो सुबह बन जाऊं
ओस बन जाऊं, वो बूँद बन जाऊं
खुलेगी जब पलकें तेरी, वो किरन बन जाऊं
वो धुप बन जाऊं, वो छाँव बन जाऊं
वो धुप बन जाऊं, वो छाँव बन जाऊं
वो छाँव बन जाऊं
ना ना ना ना ना ना ना ना ना ना ना
ना ना ना ना ना ना ना ना ना ना ना
फिर तेरी वो सुबह बन जाऊं

I’m gonna make you happy, never gonna leave you
never gonna leave you
होजा हो या इबादत हो
होजा हो या इबादत हो
रिश्ते हो या रस्में हो
धुंध से धुंधले तेरे वो सपने
धुंध से धुंधले तेरे वो सपने
जी करता है सच कर जाऊं
सच कर जाऊं
फिर तेरी वो सुबह बन जाऊं
हम्म फिर तेरी वो सुबह बन जाऊं
ओस बन जाऊं, वो बूँद बन जाऊं

लाइया ला ला ला
लाइया ला ला ला
लाइया
मैं हूँ ज़मीन तू आसमान
मैं हूँ ज़मीन तू आसमान
हम्म मैं हूँ ज़मीन तू आसमान
तू है शब्द मैं तेरी जुबां
आधी अधूरी ज़िन्दगी में
आधी अधूरी ज़िन्दगी में मैं तेरा लम्हा बन जाऊं
लम्हा बन जाऊं
फिर तेरी वो सुबह बन जाऊं
हम्म फिर तेरी वो सुबह बन जाऊं
ओस बन जाऊं, वो बूँद बन जाऊं
खुलेगी जब पलकें तेरी, वो किरन बन जाऊं
वो धुप बन जाऊं, वो छाँव बन जाऊं
वो धुप बन जाऊं, वो छाँव बन जाऊं
वो छाँव बन जाऊं
ना ना ना ना ना ना ना ना ना ना ना
ना ना ना ना ना ना ना ना ना ना ना
फिर तेरी वो सुबह बन जाऊं

I’m gonna make you happy, never gonna leave you
never gonna leave you
I’m gonna make you happy, never gonna leave you
never gonna leave you
I’m gonna make you happy, never gonna leave you
never gonna leave you
never gonna leave you

Aye Khuda – Angel

Movie: Angel
Year: 2011
Director: Ganesh Acharya
Music: Amjad-Nadeem
Lyrics: Shabbir Ahmed
Singers: Sonu Nigam, Sukhwinder Singh


Sukhwinder
जब कुछ ना था तो खुदा था
जब कुछ ना होगा तो खुदा होगा
ऐ खुदा, ऐ खुदा
ऐ खुदा, ऐ खुदा

हम्म तू मसीहा मेरा
तू मसीहा मेरा, तू सहिहा मेरा
तू मसीहा मेरा, तू अबिदा मेरा

Sonu
तू सीफ में मोती भर दे
सेहेरा को गुलिस्तान कर दे
तू सीफ में मोती भर दे
सेहेरा को गुलिस्तान कर दे
Sukhwinder
लैला निहार सजदे करूँ
मेरे सीने से खूब उते
Both
ए खुदा बन्दे को अपने हर कदम मेहेफूज़ रख
ए खुदा बन्दे को अपने हर कदम मेहेफूज़ रख

Sukhwinder
ऐ खुदा, ऐ खुदा
ऐ खुदा, ऐ खुदा
Sonu
ऐ खुदा, ऐ खुदा
ऐ खुदा, ऐ खुदा

Both
ए खुदा बन्दे को अपने हर कदम मेहेफूज़ रख
ए खुदा बन्दे को अपने हर कदम मेहेफूज़ रख

Sonu
रोंदे रोंदे दिल के दीवारों दर ना रोंदे कोई
गूंजे गूंजे आसुओं की तड़प है गूँज रही है, हाँ गूँज रही
Sukhwinder
सजदे बेकार ना जाये
सूरज भी वापस आये
रास्ता दरिया में बनाये
कश्ती को पार लगाये
Sonu
ऐ खुदा, ऐ खुदा
ऐ खुदा, ऐ खुदा

Sukhwinder
तू सीफ में मोती भर दे
सेहेरा को गुलिस्तान कर दे
तू सीफ में मोती भर दे
सेहेरा को गुलिस्तान कर दे
Both
लैला निहार सजदे करूँ
मेरे सीने से खूब उते
ए खुदा बन्दे को अपने हर कदम मेहेफूज़ रख
ए खुदा बन्दे को अपने हर कदम मेहेफूज़ रख
Sonu
ऐ खुदा, ऐ खुदा
ऐ खुदा, ऐ खुदा
ऐ खुदा, ऐ खुदा
ऐ खुदा, ऐ खुदा

Sonu
यादें यादें खिल उठी साँसों में हाँ यादें सभी
टुकड़े टुकड़े रूह के बिखरे हैं टुकड़े सभी
हाँ टुकड़े सभी
Sukhwinder
लैब पे फरियाद जो आये
सारा आलम हिल जाए
बक्शीश का दर खुल जाए
आशिक को रब मिल जाए
ऐ खुदा, ऐ खुदा
ऐ खुदा, ऐ खुदा
तू सीफ में मोती भर दे
सेहेरा को गुलिस्तान कर दे
तू सीफ में मोती भर दे
सेहेरा को गुलिस्तान कर दे
लैला निहार सजदे करूँ
मेरे सीने से खूब उते
Both
ए खुदा बन्दे को अपने हर कदम मेहेफूज़ रख
ए खुदा बन्दे को अपने हर कदम मेहेफूज़ रख
ऐ खुदा, ऐ खुदा
ऐ खुदा, ऐ खुदा
ऐ खुदा, ऐ खुदा
ऐ खुदा, ऐ खुदा

Titliyon Ki Phoor – Angel

Movie: Angel
Year: 2011
Director: Ganesh Acharya
Music: Amjad-Nadeem
Lyrics: Shabbir Ahmed
Singers: Shweta Pandit


तितलियों की फूर, बदलियों की फूर
पंछियों की फूर

तितलियों की फूर, बदलियों की फूर
पंछियों की फूर फूर
कैकाहों के फूर, चैचओं की फूर
उँगलियों की फूर फूर
तितलियों की फूर, बदलियों की फूर
पंछियों की फूर फूर
कैकाहों के फूर, चैचओं की फूर
उँगलियों की फूर फूर

रातों में उडूं जुगनू बनके
और सुबह खिलूँ खुशबू बनके
खुली खुली खुली इन फिजाओं में
उडूं उडूं उडूं इन दिशाओं में
मेरी मेरी बाहों में दो जहाँ
फिर क्यूँ मेरा दम घुटे, फूर
तितलियों की फूर, बदलियों की फूर
पंछियों की फूर फूर
कैकाहों के फूर, चैचओं की फूर
उँगलियों की फूर फूर

पानी में मछली की तरह चलूँ
सना नाना नाना सन सन
पानी में मछली की तरह चलूँ
सना नाना नाना सन सन
उडती फिजाओं को छूलूं
सना नाना नाना सन सन
आँखों में पुतली बनके मैं रहूँ
पाऊँ में पायल बनके मैं मचुं, छन
उडूं उडूं उडूं इन दिशाओं में
मेरी मेरी बाहों में दो जहाँ
फिर क्यूँ मेरा दम घुटे, फूर
तितलियों की फूर, बदलियों की फूर
पंछियों की फूर फूर
कैकाहों के फूर, चैचओं की फूर
उँगलियों की फूर फूर

नीम की डाली पे झूलूं
सना नाना नाना सन सन
हाँ नीम की डाली पे झूलूं
सना नाना नाना सन सन
हाथों से चाँद को छूलूं
सना नाना नाना सन सन
मन छूये ख्वाबों में चलती फिरून
आसमान की सिम्तुड़ाने भरूं
खुली खुली खुली इन फिजाओं में
उडूं उडूं उडूं इन दिशाओं में
मेरी मेरी बाहों में दो जहाँ
फिर क्यूँ मेरा दम घुटे, फूर

Angel – Angel

Movie: Angel
Year: 2011
Director: Ganesh Acharya
Music: Amjad-Nadeem
Lyrics: Shabbir Ahmed
Singers: Shweta Pandit, T.K. Karthik


Shweta
सिरहाने चाँद की यूँ, पाऊं दबे मैं चलूँ
आहट किसीको ना हो

सिरहाने चाँद की यूँ, पाऊं दबे मैं चलूँ
आहट किसीको ना हो
दिल की फसीनों से यूँ
उठती हैं ख्वैशें क्यूँ
क्यूँ ऐसा महेसूस हो
आँखों से मेरी एक पल
हो ना कभी ना ना ओझल
आँखों से मेरी एक पल
हो ना कभी ना ना ओझल

Karthik
You Are My My Angel
Angel Angel
You Are My My Angel
Angel Angel
You Are My My Angel

Karthik
रात रुक रुक के ताके
ख्वाब चिलमन से झाके
रात रुक रुक के ताके
ख्वाब चिलमन से झाके
घुली घुली घुली चांदनी घुली
धूलि धूलि धूलि सी आहियाँ धूलि
तेरे तेरे तेरे मुस्कुराहटों
से सब्ज़ मौसम खिले
Shweta
आँखों से मेरी एक पल
हो ना कभी ना ना ओझल
आँखों से मेरी एक पल
हो ना कभी ना ना ओझल

Karthik
You Are My My Angel
Angel Angel
You Are My My Angel
Angel Angel
You Are My My Angel

Karthik
ये हकीक़त बयां है
इश्क से तो जहाँ है
ये हकीक़त बयां है
इश्क से तो जहाँ है
मिले मिले मिले इत्तेफाक से
छोटे छोटे ना हाथ हाथ से
फिरून फिरून इतराता मैं फिरून
जब से मुझे तुम मिले
Shweta
आँखों से मेरी एक पल
हो ना कभी ना ना ओझल
आँखों से मेरी एक पल
हो ना कभी ना ना ओझल

Karthik
You Are My My Angel
Angel Angel
You Are My My Angel
Angel Angel
You Are My My Angel

Shweta
सिरहाने चाँद की यूँ, पाऊं दबे मैं चलूँ
आहट किसीको ना हो
दिल की फसीनों से यूँ
उठती हैं ख्वैशें क्यूँ
क्यूँ ऐसा महेसूस हो
आँखों से मेरी एक पल
हो ना कभी ना ना ओझल
आँखों से मेरी एक पल
हो ना कभी ना ना ओझल

Karthik
You Are My My Angel
Angel Angel
You Are My My Angel
Angel Angel
You Are My My Angel

Rubaru (Kyun Faaslein Hai) – Angel

Movie: Angel
Year: 2011
Director: Ganesh Acharya
Music: Amjad-Nadeem
Lyrics: Shabbir Ahmed
Singers: Shweta Pandit, Nadeem Khan


Nadeem
क्यूँ फासले है दरमियाँ
ज़िन्दगी लेती है इम्तिहान
क्यूँ फासले है दरमियाँ
ज़िन्दगी लेती है इम्तिहान
Shweta
कोई तो बात है जो तेरा साज़ है
ये इत्तफाक है, क्या कहें
कोई तो बात है जो तेरा साज़ है
ये इत्तफाक है, क्या कहें
Nadeem
रूबरू होने पे क्यूँ अजनबी ना लगे
रूबरू होने पे क्यूँ अजनबी ना लगे
Shweta
कोई तो वजा है जो साये की तरह साथ है
कोई तो वजा है जो साये की तरह साथ है

Nadeem
तू है तो ये जहाँ हाँ मेरे साथ है
तू है तो हर ख़ुशी आस पास है
Shweta
हाँ तू है तो ये जहाँ हाँ मेरे साथ है
तू है तो हर ख़ुशी आस पास है
Nadeem
रूबरू होने पे क्यूँ अजनबी ना लगे
रूबरू होने पे क्यूँ अजनबी ना लगे
Shweta
कोई तो वजा है जो साये की तरह साथ है
कोई तो वजा है जो साये की तरह साथ है

Shweta
थकिलापन मुझे छू नहीं पता है
पागल ये मन मेरा हर पल हँसाता है
Nadeem
अकेलापन मुझे छू नहीं पता है
पागल ये मन मेरा हर पल हँसाता है
Shweta
हम्म कोई तो बात है जो तेरा साथ है
ये इत्तफाक है, क्या कहें
Both
रूबरू होने पे क्यूँ अजनबी ना लगे
रूबरू होने पे क्यूँ अजनबी ना लगे
Shweta
कोई तो वजा है जो
Both
साये की तरह साथ है
कोई तो वजा है जो
Nadeem
साये की तरह
Both
साथ है

O Rahi Re – Luck By Chance

Movie: Luck By Chance
Year: 2009
Director: Zoya Akhtar
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Lyrics: Javed Akhtar
Singers: Shankar Mahadevan


जाग उठे है रास्तें, वो राही तेरे वास्ते
तेरी ज़िन्दगी, तुझसे हर घडी, और हर कदम, है ये पूछती
राही देख रहा है तू क्या, हर हर दिशा है रास्ता
बोल तेरा है कौन सा रास्ता, राही रे, ओ राही रे, किसी को नहीं है पता
राही रे, ओ राही रे, कहाँ जा रहा है बता

एक रास्ता काटों का है, इक रस्ता फूल का
तुझपे है कौनसे तू रास्ते को चुने
एक रास्ता है सोच का, इक रस्ता भूल का
तुझपे है तेरा दिल अब क्या कहे, क्या सुने
होगा तेरा ही ये फैसला, है सोचना या भूलना
बोल तेरा है कौन सा रास्ता, राही रे, ओ राही रे, किसी को नहीं है पता
ओ राही रे, ओ राही रे, कहाँ जा रहा है बता

आसानियाँ मिल सकती है तुझको ज़माने से
पर ज़रा ये बता जीना है क्या यूँ तुझे
आज़ादियाँ तू पायेगा खुद को ही पाने से
फिर बता कोई डर मेहसूस हो क्यूँ तुझे
होगा तेरा ही ये फैसला, आसानियाँ, आज़ादियाँ
बोल तेरा है कौन सा रास्ता, राही रे, ओ राही रे, किसी को नहीं है पता
राही रे, ओ राही रे, कहाँ जा रहा है बता
राही रे, ओ राही रे, किसी को नहीं है पता
राही रे, ओ राही रे, कहाँ जा रहा है बता

Aaja Aaja Give Me A Kiss – Love

Movie: Love
Year: 1991
Director: Suresh Krishna
Music: S.M. Anwar
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: S.P. Balasubramaniam, K.S. Chitra


S.P. Bala
आजा आजा give me a kiss
Chitra
ना ना ना ना still I’m a miss
S.P. Bala
आजा आजा give me a kiss
Chitra
ना ना ना ना still I’m a miss
S.P. Bala
होना येही कल भी है
तो क्यूँ बोले अभी नहीं अभी नहीं
Chitra
कल पे या होने तो दे
शादी से पेहेले कभी नहीं कभी नहीं
S.P. Bala
माने नहीं माने नहीं हाय दिल
आजा आजा give me a kiss
Chitra
ना ना ना ना still I’m a miss
S.P. Bala
आजा आजा give me a kiss
Chitra
ना ना ना ना still I’m a miss

S.P. Bala
प्यार कितना हसीं है
जैसे बाहरों का उझाला
Chitra
यार कितना गवाह है
रेहेता हमेशा मतवाला
S.P. Bala
प्यार ही गीत है, ज़िन्दगी के लिए
Chitra
प्यार ही मीत है, आदमी के लिए
S.P. Bala
जब ये चल पड़े, रोके ना रुके
Both
राहें तेरी लाखों सही, येही सब की मंजिल
S.P. Bala
आजा आजा give me a kiss
Chitra
ना ना ना ना still I’m a miss
S.P. Bala
होना येही कल भी है
तो क्यूँ बोले अभी नहीं अभी नहीं
Chitra
कल पे या होने तो दे
शादी से पेहेले कभी नहीं कभी नहीं
S.P. Bala
माने नहीं माने नहीं हाय दिल
आजा आजा give me a kiss
Chitra
ना ना ना ना still I’m a miss
S.P. Bala
आजा आजा give me a kiss
Chitra
ना ना ना ना still I’m a miss

Chitra
ऐ मोहब्बत तेरा बंधन कभी ना टूटे
S.P. Bala
थाम ले जब दामन, दामन कभी ना छूटे
Chitra
इश्क वो रंग है, जो बदलता नहीं
S.P. Bala
ये जले या बजे, रूप ढलता नहीं
Chitra
दर्पण भी येही, छाया भी येही
Both
हम भी ना क्यूँ एक दूजे में समा जाए ये दिल
S.P. Bala
आजा आजा give me a kiss
Chitra
ना ना ना ना still I’m a miss
S.P. Bala
होना येही कल भी है
तो क्यूँ बोले अभी नहीं अभी नहीं
Chitra
कल पे या होने तो दे
शादी से पेहेले कभी नहीं कभी नहीं
S.P. Bala
माने नहीं माने नहीं हाय दिल
आजा आजा give me a kiss
Chitra
ना ना ना ना still I’m a miss
S.P. Bala
आजा आजा give me a kiss
Chitra
ना ना ना ना still I’m a miss

Priyatama – Love

Movie: Love
Year: 1991
Director: Suresh Krishna
Music: S.M. Anwar
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: S.P. Balasubramaniam, K.S. Chitra


My Love, मेरी प्रियतमा
Maggie, मेरी प्रियतमा
कल तक था मैं, गलियों की धुल
तुने किया आसमान
एहसान का तेरे ये है कमाल
के हो गया आज मैं बेमिसाल
पत्थर था मैं, तेरे प्यार ने
पत्थर में डाली है जान

दामन मेरा, आँचल तेरा
ऐसे बंधे तकदीर से
खुलते नहीं सातों जानम
अब ये किसी तदबीर से
अब कौन हमको करेगा जुदा
के प्यार है अब अपने खुदा
चाहत, तो बस, जीना जाने
मरना, क्या है, ये क्या जाने
तू गम ना कर मेरी जान
एहसान का तेरे ये है कमाल
के हो गया आज मैं बेमिसाल
पत्थर था मैं, तेरे प्यार ने
पत्थर में डाली है जान

मेरे लिए मुख पे कभी
उलझे से बाल बिखरें नहीं
वरना इसी अंधियारे में
खो जाऊंगा फिर मैं कहीं
आंसू की एक बूँद तेरी कसम
मुझको ना होगी समुन्दर से कम
उसकी लहरों में फिर जानम
डूबेगा ये सारा आलम
मैं भी बचूंगा कहाँ
एहसान का तेरे ये है कमाल
के हो गया आज मैं बेमिसाल
पत्थर था मैं, तेरे प्यार ने
पत्थर में डाली है जान

My Love, मेरी प्रियतमा
Maggie, मेरी प्रियतमा
पत्थर था मैं, तेरे प्यार ने
पत्थर में डाली है जान

Saathiya Tune Kya Kiya – Love

Movie: Love
Year: 1991
Director: Suresh Krishna
Music: S.M. Anwar
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: S.P. Balasubramaniam, K.S. Chitra


Chitra
ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला

S.P. Bala
साथिया ये तुने क्या किया, बेलिया ये तुने क्या किया
Chitra
मैंने किया तेरा इंतज़ार
S.P. Bala
इतना करो ना मुझे प्यार
इतना करो ना मुझे प्यार
Chitra
साथिया ये तुने क्या कहा, बेलिया ये तुने क्या कहा
S.P. Bala
यूँ ना कभी करना इंतज़ार
Chitra
मैंने किया है तुमसे प्यार
मैंने किया है तुमसे प्यार
S.P. Bala
साथिया ये तुने क्या किया, बेलिया ये तुने क्या किया

S.P. Bala
इतनी मोहबबत सेह ना सकूँगा
सच मानो जिंदा रेह ना सकूँगा
Chitra
तुज्को संभालूं ये मेरा ज़िम्मा
मैं हूँ तो क्या है जाने तमन्ना
S.P. Bala
अब जीना मरना मेरा जानम तेरे हाथ है
Chitra
मैंने कहा ना सनम अब तू मेरे साथ है
S.P. Bala
तो फिर संभाल (Chitra ल ल ल ल ला), के मैं चला (Chitra ल ल ल ल ला)
Chitra
जाना कहाँ (S.P. Bala ल ल ल ल ला), आ दिल में आ
S.P. Bala
ल ल ल ल ला, ल ल ल ल ला, ल ल ल ल ला, ल ल ल ल ला
साथिया ये तुने क्या किया, बेलिया ये तुने क्या किया

Chitra
दिल के चमन का हसना तो देखो
जागी नज़र का सपना तो देखो
S.P. Bala
ऐसे बने हम एक जान एक दिल
तू है के मैं हूँ केहेना है मुश्किल
Chitra
झोखा बसंती है तू, तन है गुलाबी मेरा
S.P. Bala
दो रंग मिलने के बाद होते नहीं है जुदा
Chitra
तो फिर संभाल (S.P. Bala ल ल ल ल ला), दिल ये चला (S.P. Bala ल ल ल ल ला)
S.P. Bala
जाना कहाँ (Chitra ल ल ल ल ला), आ दिल में आ
Chitra
ल ल ल ल ला, ल ल ल ल ला, ल ल ल ल ला, ल ल ल ल ला
साथिया ये तुने क्या कहा, बेलिया ये तुने क्या कहा
S.P. Bala
यूँ ना कभी करना इंतज़ार
Chitra
मैंने किया है तुमसे प्यार
मैंने किया है तुमसे प्यार
S.P. Bala
इतना करो ना मुझे प्यार
इतना करो ना मुझे प्यार

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...