Wednesday, April 28, 2021

जिस पर हो हनुमान की कृपा…. Lyrics हिंदी लिरिक्स

जिस पर हो हनुमान की कृपा, तकदीर का धनी वो नर है,
रखवाला हो मारुती नंदन, फिर किस बात का डर है,
भजन पवन सुत का कीजिये, नाम अमृत का प्याला पीजिये,

शीश मुकुट, कान में कुण्डल लाल सिन्दूर सी काया,
लाल लंगोटे वाला हनुमंत, माँ अंजनी का जाया,
नाश करे दुष्टों का, भक्तों का भय लेता हर है,
रखवाला हो मारुती नंदन, फिर किस बात का डर है,
भजन पवन सुत का कीजिये, नाम अमृत का प्याला पीजिये,

आई घड़ी जब जब दुविधा की, राम के काम बनाएं,
मात सिया वरदान दिया, संकट मोचन कहलाये,
पूजा मंगल शनि करे, मंगल होता उस घर है,
पूजा मंगल शनि करे, मंगल होता उस घर है,
रखवाला हो मारुती नंदन, फिर किस बात का डर है,
भजन पवन सुत का कीजिये, नाम अमृत का प्याला पीजिये,

बल देते हो निर्बल को निर्धन को माया देते,
रोग कष्ट कटते रोगी को निर्मल काया देते,
लक्खा की भी सुध लेना, चरणों का सर कर है,
रखवाला हो मारुती नंदन, फिर किस बात का डर है,
भजन पवन सुत का कीजिये, नाम अमृत का प्याला पीजिये,
जिस पर हो हनुमान की कृपा, तकदीर का धनी वो नर है,
रखवाला हो मारुती नंदन, फिर किस बात का डर है,
भजन पवन सुत का कीजिये, नाम अमृत का प्याला पीजिये,

हो म्हारा सालासर हनुमान, हो सुणलो भक्तों की पुकार lyrics हिंदी लिरिक्स

हो म्हारा सालासर हनुमान, हो सुणलो म्हारी थे पुकार
थारी ज्योति जगाई जी, जगाई ओ थारी, ज्योत जगाई जी
हो म्हारा सालासर हनुमान।।

हो म्हारा सालासर हनुमान, हो सुणलो भक्तों की पुकार
थारी ज्योति जगाई जी

घणा दिन सु आश लाग रही, मन में चाव हे भारी,
आंगनिये पधारो बाबा, बाट उडीका थारी,
थारे आया बणसी बात, आकर रख दो सर पर हाथ,
थारी ज्योत जगायीजी ……

दुःख सुख की बात्ता करनी हे, थासु भोत बालाजी,
प्रीत लगाकर ना बिसराओ , हंस देगी दुनिया जी,
मन में करल्यो सोच विचार, महारा बालाजी सरकार ,
थारी ज्योत जगाई जी……

सूत्या हो तो जागो बाबा, जागो हो तो आओ,
मन को धीरज छुट्यो जावे, मतना देर लगाओ,
थे हो भगता का आधार ,आकर थाम लेवो पतवार,
थारी ज्योति जगाई जी..

लाड़ू पेड़ा सवामणी को, थारे भोग लगायो,
पैदल की या जात लगाकर , दर पर शीश नवाओ,
अब सुणलो मेरी पुकार, दुखड़ा मेटो अबकी बार
थारी ज्योति जगाई जी..

बजरंग बलि मेरे दाता, तेरे द्वार पे.. Lyrics हिंदी लिरिक्स

बजरंग बलि मेरे दाता
तेरे द्वार पे जो भी आता
उसकी नैया फिर तू ही संभाले
भव सागर से पार लगाता
बजरंग बलि मेरे दाता
तेरे द्वार पे जो भी आता

कहलाता है अंजनी पुत्र तू
अमंगल को मंगल करता है
भुत प्रेत फिर निकट ना आवे
नाम तेरा जो गाता है
बजरंग बलि मेरे दाता
तेरे द्वार पे जो भी आता

है तुझसे न कोई बलशाली
सारी लंका को तूने जला डाली
संकट मोचन नाम तुम्हारा
हर संकट से बचाता है
बजरंग बलि मेरे दाता
तेरे द्वार पे जो भी आता

आसरो बालाजी म्हने थारो, थे कष्ट निवारो -2 हिंदी लिरिक्स

आसरो बालाजी म्हने थारो, थे कष्ट निवारो -2
पधारो म्हारे आंगणिये पधारो
थारी मैं बुलावा जय जय कार……

सालासर में सज्यो है दरबार
अंजनी का लाला दुखियारा दातार
थाने जो धेयावे करोथे बेडा पार
काटजो घणो यो दुःख म्हारो, थे कष्ट निवारो…
पधारो म्हारे आंगणिये पधारो
थारी मैं बुलावा जय जय कार॥

सारया हो थे राम जी रा काज
शरण पड्या की राखो जी म्हारी लाज
बैठया मैं उडीका बजरंगी थाने आज
चालणो नहीं रे कोई लारो, थे कष्ट निवारो,
पधारो म्हारे आंगणिये पधारो
थारी मैं बुलावा जय जय कार॥

बल देवो में बड़ो ही कमजोर
हे तारण हार में पापी घणघोर
थे सुणोगा सुणोगे कुण और
थारो ही यो सरल विचारो, थे कष्ट निवारो,
पधारो म्हारे आंगणिये पधारो
थारी मैं बुलावा जय जय कार॥

आसरो बालाजी म्हने थारो थे कष्ट निवारो
पधारो म्हारे आंगणिये पधारो,
थारी मैं बुलावा जय जय कार ||

हमारे बालाजी महराज सभी के कष्ट मिटते है हिंदी लिरिक्स

हमारे बालाजी महराज सभी के कष्ट मिटते है
पिलाते राम नाम की बुटी साब को मस्त बनाते है
घटा मेहंदीपुर धाम सारे करते जाके परनाम
यही है भगतो के सरताज जो बाला जी कहलाते है
पिलाते राम नाम की बुटी साब को मस्त बनाते है
हमारे बाला जी महराज………

है जिनके प्रेतराज अगवान बेरव कोतवाल कप्तान
पूरण करते सब के काज वीर का हुकम बजाते है
पिलाते राम नाम की बुटी साब को मस्त बनाते है
हमारे बालाजी महराज………….

चावल पुडा लगता भोग करते सबा मणि सब लोग
बजते ढोल सहनाई साज राम की महिमा गाते है
पिलाते राम नाम की बुटी साब को मस्त बनाते है
हमारे बाला जी महराज……….

हो रही जग में जय जैकार मेला उनका मंगलवार
जिनके शनि देव को नाग अमावश धूम मचाते है
पिलाते राम नाम की बुटी साब को मस्त बनाते है
हमारे बाला जी महराज…………

अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है मेरी बिगड़ी बनाने वाले हिंदी लिरिक्स Lyrics

हे बिगड़ी बनाने वाले, मेरी बिगड़ी बनाने वाले-2
ओ दुनिया के रखवाले, बाबा दुनिया के रखवाले
थारी जय जय कार है।
अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है -२
हे बिगड़ी बनाने वाले, बाबा बिगड़ी बनाने वाले-2
थारी जय जय कार है।
अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है -२

शिव शंकर के अवतारी बाबा-२
पवन सूत बलकारी
बाल जति बह्मचारी, बाबा बाल जति बह्मचारी
थारी जय जय कार है।
अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है -२
हे बिगड़ी बनाने वाले, बाबा बिगड़ी बनाने वाले-2
थारी जय जय कार है।
अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है -२

में द्वार तेरे आया, बाबा
घृत संदूर चढ़ाया-
बाबा द्वार तेरे आया
घृत संदूर चढ़ाया।
गल फूल माला पहनाया
गल ,फूल माला पहनाया
फूलो का हार है।
अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है -२
हे बिगड़ी बनाने वाले, बाबा बिगड़ी बनाने वाले-2
थारी जय जय कार है।
अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है -२

अरज करे नरनारी
बाबा, कीर्ति गांव भारी -२
करो इच्छा पूरी हमारी-२
यही पुकार है
अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है -२
हे बिगड़ी बनाने वाले, बाबा बिगड़ी बनाने वाले-2
थारी जय जय कार है।
अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है -२

भगत उदास है प्रभु तेरा
कष्टों ने आकर घेरा
अब कष्ट हरो बाबा मेरा
भगतो की पुकार है
अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है -२
हे बिगड़ी बनाने वाले, बाबा बिगड़ी बनाने वाले-2
थारी जय जय कार है।
अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है -२

मेरे प्रभु जानते है बात घट घट की Lyrics हिंदी लिरिक्स

मेरे प्रभु जानते है बात घट घट की
बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी,
तेरे माथे पर है बेटा तलवार लटकी
बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी,

यहाँ प्रभु है वह चाल किसकी चली,
तेरे राम जी के आगे दाल किसकी गली,
तूने जानी नहीं लीला नटखट की,
बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी..

जो भी आगे आएगा उसे देखा जाएगा,
तेरे सामने भक्त कौन टिक पाएगा,
अरे फ़िक्र न कर तू फ़ोकट की,
बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी

तुझे माता जी ने घर से निकला तो क्या,
तेरा थोड़ी डियर निकला दिवाला तो क्या,
तू भी दिखला दे जाट अपनी मार्गट की,
बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी

जिनके नाम के सुमिरन से ही बन जाता हर काम, Lyrics हिंदी लिरिक्स

जिनके नाम के सुमिरन से ही बन जाता हर काम,
देवो में है देव निराला राम भक्त हनुमान,

धुन राम नाम की गाता है सिया राम को मन में बसाता है,
सोने जैसी लंका पल में कर डाली श्मशान,
देवो में है देव निराला राम भक्त हनुमान,

मेहंदीपुर में है धाम गजब,
सालासर में है शान अलग,
तीनो लोक में है इनकी सबसे अलग पहचान,
देवो में है देव निराला राम भक्त हनुमान,

भक्तो की हरते हर उल्जन,
बजरंग बलि संकट मोचन,
पल में कर डाले यो भी लेते मन में ये ठान,
देवो में है देव निराला राम भक्त हनुमान,

हनुमान की जप्त जो माला उसका रक्षक अंजनी लाला,
इनकी किरपा से बनता शर्मा का सारा काम,
देवो में है देव निराला राम भक्त हनुमान,

दरबार तेरा निराला तू है अंजनी का लाला। हिंदी लिरिक्स

दरबार तेरा निराला तुम्हें अंजनी का लाला।
अंजनी का लाला तू है अंजनी का लाला।।
तूँ है निराला तेरी महिमा निराली।
दर पर जो आए कोई बन के सवाली।।
उसके संकट को तूने टाला।।1।।
मंदिर निराले तेरे सेवक निराले।
मन में करे है तू ही सबके उजाले।।
हमने तो तेरे दर पर डेरा डाला ।।2।।
लाली सिंदूर की है जग में निराली।
सीने में राम जी झांकी निराली।।
कानों में सोने की बाला ।।3।।
लाल लंगोटा कर में घोटा निराला।
कांधे जनेऊ गले में मोती की माला।।
हाथ में कंगन विशाला।।4।।
सेवक श्री राम का तू है निराला।
दुष्टों से तेरा पड़ता रहता है पाला।।
दुष्टों मुखड़ा करते काला।।5।।
सेवक ‘चिरंजी’ लाल तेरा निराला।
तेरे चरणों में इसका मंदिर शिवाला।।
हरदम फिराये तेरी माला।।6।।

हम आज सभी मिलकर, तेरी रात जगायेंगे। हिंदी लिरिक्स

हम आज सभी मिलकर, तेरी रात जगायेंगे।
ओ महावीर सुनलो, तेरी महिमा गायेंगे।
तुझसे मिलने को भला, कोई रोकेगा कैसे
कदमों से लिपट जाएं, वृक्ष की लता जैसे
सपनों में मिले थे तुम, अब सामने पाएँगे।
हम आज सभी….
पूरी होगी तृष्णा, प्यासे इन नयनन की।
माथे से लगा लेंगे, धूलि तेरे चरणन की।
चरणामृत लेकर के, हम भव तर जायेंगें।
हम आज सभी….
सदियों से सदा हमने तेरी आस लगाई है।
पागल मनवा कहता, इसमें ही भलाई है।
पाकर तेरे दर्शन को, हम धन्य हो जाएंगे।
हम आज सभी….
चुनकर मन उपवन से, पुष्पों की मधुर लड़ियाँ
इक हार बनाया है, बीती हैं कई घड़ियाँ।
ये पुष्प भजन माला तेरे चरण चढ़ायेंगे।
हम आज सभी….

ओ भगवान को भजने वाले धर ले मन में ध्यान हिंदी लिरिक्स

ओ भगवान को भजने वाले धर ले मन में ध्यान,
भाव बिनु मिले नहीं भगवान,

दुर्योधन की छोड़ी मेवा विदुरानी की भा गयी सेवा
श्रध्हा और समर्पण से ही रीझै है भगवान
भाव बिनु मिले नहीं भगवान … ||1||

झूठे फल शबरी के खाए राम ने रूचि रूचि भोग लगाए
जो ढूंढे उसको मिल जाये कहते वेद पुराण
भाव बिनु मिले नहीं भगवान … ||2||

ध्रुव प्रहलाद सुदामा तेरा नरसी भगत का मिटाया फेरा
भूल गए मोहन ठकुराई बन गए सेवक आन
भाव बिनु मिले नहीं भगवान … ||3||

ओ महावीर बजरंगी मैं आया शरण तिहारी।Lyrics हिंदी लिरिक्स

दोहा : शरण शरण मैं आपकी, महावीर हनुमान,
शरण पड़े को आन उबारों, पवन पुत्र बलवान।

टेर : ओ महावीर बजरंगी, मैं आया शरण तिहारी।

शरण तिहारी मैं आया हूँ, संग में संकट लाया हूँ,
अनजाने में फिरा भटकता, पहले बहुत दुःख पाया हूँ,
अब संकट हर ले मेरा, ओ संकट मेटन हारी ।
ओ महावीर बजरंगी….

मैंने सुना है द्वार तेरे से, खली कोई न जाता है
सच्चे मन से आता है वो, मन इच्छा फल पाता है
मैं भी सच्चे मन से आया, तेरे दर पर एक भिखारी।
ओ महावीर बजरंगी….

राम नाम की भिक्षा देकर, सदा दयालु बने रहना,
गृहस्थ की गाड़ी मेरी चले ठाट से, यही हमारा है कहना,
हमे ईश्वर भक्ति देना, ये सुनियो अर्ज हमारी।
ओ महावीर बजरंगी….

भव सागर में हो नैया हमारी, तो अपने हाथों से खेना
दशों दिशाओ में डोले नैया तो मुक्ति की राह लगा देना
मैं सेवक तेरा अनाड़ी ओ बाल जति ब्रह्मचारी।
ओ महावीर बजरंगी….

भूल चूक करता रहता हूँ, उसकी माफ़ी चाहता हूँ
भला बुरा जैसा भी हूँ तेरे चरण शीश झुकता हूँ
ये भक्त तेरा स्वामी, तेरे चरणों पर बलिहारी।

जय जय कपि नायक जन, सुखदायक महावीर बलवाना,Lyrics

जय जय कपि नायक जन, सुखदायक महावीर बलवाना,
जय संकट मोचन भव भय मोचन, मंगल भवन सुजाना ।।1।।

जय जय दुःख हारक जन उपकारक, परमानन्द निधाना,
जय जय अविनाशी आनंद राशि, पवन तनय हनुमाना ।।2।।

जय परम कृपाला नयन विशाला, सुर नर मुनि हितकारी,
जय सब गुण सागर दीन-दयाकर, पापन के अघहारी ।।3।।

जय अधत उधारक दीनन, तारक समरधीर असुरारी,
जय खल दल गंजन विपति, विभंजन हरहु कुसंकट भारी ।।4।।

जय मारुती नंदन जन-मन, रंजन जय प्रभु प्रेम सवरूप,
जय गर्व प्रहारी महिमा भारी, द्रवहु नाथ कवि भूपा ।।5।।

जय इंद्रिय जीता परम पुनिता, ज्ञानी गुणन अनूपा,
जय भक्ति प्रचारक रस विस्तारक, प्रभु प्रिय शंकर रूपा ।।6।।

जय सुन्दर सुरति सेवा मूर्ति, अति सिया राम उपासि,
जय अभिमत दाता दिव्य विधाता, शरणा गत भयनाशी ।।7।।

जय जय बजरंगी संतन संगी, सिय प्रिय चरित प्रकाशी,
जय प्रेम लता के स्वामी सदा के, देहु दरस छविराशि ।।8।।

जय अंजनी नन्दन दुष्ट निकंदन, दीनबंधु दुखहारी,
भक्तन सुखदायक संत सहायक, हरहु विपत हमारी ।।9।।

शिशु खेल मनोहर ग्रस्यो, दिनेश्वर राक्षस दल संहारे,
सुग्रीव के पालक दुर्जन घालक, सिंधु उलंघन हारे ।।10।।

जय संकट मोचन पंकज लोचन, भरत लखन हितकारी,
लंका विध्वंशन रावण मर्दन, गदाधरण गिरधारी ।।11।।

हम संकल दुखी जन चरणन अर्पण, द्वार पड़े सब आए,
अब कर गहिलीजे करुणा कीजे, हरो विधन दुखदाई ।।12।।

निज शक्ति विचारों शीघ्र उबारो, अधिक विलंब ला लाओ,
जय राम दयामय कीजे निर्भय, सब दुःख दर्द मिटाओ ।।13।।

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे देख लो मेरे दिल के नगीने में॥ LYRICS

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे
देख लो मेरे दिल के नगीने में॥

◾️श्लोक- ना चलाओ बाण
व्यंग के ऐ विभिषण
ताना ना सह पाऊं
क्यूँ तोड़ी है ये माला
तुझे ए लंकापति बतलाऊं
मुझमें भी है तुझमें भी है
सब में है समझाऊँ
ऐ लंकापति विभीषण ले देख
मैं तुझको आज दिखाऊं॥

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में
देख लो मेरे दिल के नगीने में॥

◾️मुझको कीर्ति ना वैभव ना यश चाहिए
राम के नाम का मुझ को रस चाहिए
सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में॥

◾️श्लोक- अनमोल कोई भी चीज
मेरे काम की नहीं
दिखती अगर उसमे छवि
सिया राम की नहीं॥

◾️राम रसिया हूँ मैं राम सुमिरण करूँ
सिया राम का सदा ही मै चिंतन करूँ
सच्चा आनंद है ऐसे जीने में
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में॥

◾️फाड़ सीना हैं, सब को ये दिखला दिया
भक्ति में मस्ती है, सबको बतला दिया
कोई मस्ती ना, सागर को मीने में
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में॥

मैं दुनिया छोड़ के आ गया। LYRICS

मैं दुनिया छोड़ के आ गया
बाला जी के मंदिर में बाला जी के मंदिर में
मैं सारी खुशियाँ पा गया बाला जी मंदिर में
मैं सारी खुशियाँ पा गया बाला जी मंदिर में

बाला जी बड़े कमाल मैं तो हो गया माला माल
मेरी चांदी चांदी हो गयी मैं सोया भाग्य जग गया
बाला जी मंदिर में बाला जी मंदिर में

मैं सारी खुशियाँ पा गया बाला जी मंदिर में
मैं सारी खुशियाँ पा गया बाला जी मंदिर में
बाबा है दया का सागर ये दानी देव निराला
बाबा है दया का सागर ये दानी देव निराला
सारे जग का दाता
सारे जग का दाता ये तो है बड़ा मतवाला
बाबा है दया का सागर ये दानी देव निराला
मैं तरसना मन की मिटा गया बाला जी के मंदिर में
मैं दुनिया छोड़ के आ गया बाला जी के मंदिर में
मैं दुनिया छोड़ के आ गया बाला जी के मंदिर में
मैं सारी खुशियाँ पा गया बाला जी मंदिर में…॥

◾️स्वीकार हुआ मेरा सपना किस्मत का खुल गया ताला
स्वीकार हुआ मेरा सपना किस्मत का खुल गया ताला
मेरे सारे दुखड़े काट गए मिया जब से घाटे वाला
हो स्वीकार हुआ मेरा सपना किस्मत का खुल गया ताला
स्वीकार हुआ मेरा सपना किस्मत का खुल गया ताला
मैं दुनिया छोड़ के आ गया बाला जी के मंदिर में
मैं सारी खुशियाँ पा गया बाला जी मंदिर में…॥
मैं दुनिया छोड़ के आ गया बाला जी के मंदिर में

मैं सारी खुशियाँ पा गया बाला जी मंदिर में…॥
कलयुग मैं बाला जी का भाई पूरा जोर रहेगा
कलयुग मैं बाला जी का भाई पूरा जोर रहेगा
बस इनका ही धूम रहेगी इनका ही सोर रहेगा
मैं दुनिया छोड़ के आ गया बाला जी के मंदिर में

मैं सारी खुशियाँ पा गया बाला जी मंदिर में…॥
मैं दुनिया छोड़ के आ गया बाला जी के मंदिर में

मैं सारी खुशियाँ पा गया बाला जी मंदिर में…॥
होये बाला जी बड़े कमाल मैं तो हो गया माला माल
मेरी चांदी चांदी हो गयी मैं सोया भाग्य जग गया
मैं सारी खुशियाँ पा गया बाला जी मंदिर में…॥
मैं दुनिया छोड़ के आ गया बाला जी के मंदिर में

मैं सारी खुशियाँ पा गया बाला जी मंदिर में…॥
मैं दुनिया छोड़ के आ गया बाला जी के मंदिर में

मैं सारी खुशियाँ पा गया बाला जी मंदिर में…॥
मैं दुनिया छोड़ के आ गया बाला जी के मंदिर में
मैं सारी खुशियाँ पा गया बाला जी मंदिर में…॥

आज मंगलवार है महावीर का वार है ये सच्चा दरबार है LYRICS

आज मंगलवार है महावीर का वार है
ये सच्चा दरबार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे उसका बेड़ा पार है।।
चैत्र सुदी पूनम मंगल का जनम वीर ने पाया है
लाल लंगोट गदा हाथ में सर पर मुकुट सजाया है
शंकर का अवतार है महावीर का वार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे उसका बेड़ा पार है।।

ब्रह्मा जी के ब्रम्ह ज्ञान का बल भी तुमने पाया है
राम काज शिव शंकर ने वानर का रूप धारिया है
लीला अपरमपार है महावीर का वार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे उसका बेड़ा पार है।।

बालापन में महावीर ने हरदम ध्यान लगाया है
श्रम दिया ऋषिओं ने तुमको ब्रम्ह ध्यान लगाया है
राम रामाधार है महावीर का वार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे उसका बेड़ा पार है।।

राम जनम हुआ अयोध्या में कैसा नाच नचाया है
कहा राम ने लक्ष्मण से ये वानर मन को भाया है
राम चरण से प्यार है महावीर का वार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे उसका बेड़ा पार है।।

पंचवटी से माता को जब रावण लेकर आया है
लंका में जाकर तुमने माता का पता लगाया है
अक्छाय को मार है महावीर का वार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे उसका बेड़ा पार है।।

मेघनाथ ने ब्रह्पाश में तुमको आन फसाया है
ब्रह्पाश में फस कर के ब्रम्हा का मान बढ़ाया है
बजरंगी वाकी मार है महावीर का वार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे उसका बेड़ा पार है।।

लंका जलायी आपने जब रावण भी घबराया है
श्री राम लखन को आनकर माँ का सन्देश सुनाया है
सीता शोक अपार है महावीर का वार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे उसका बेड़ा पार है।।

आज मंगलवार है महावीर का वार है
ये सच्चा दरबार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे उसका बेड़ा पार है।।

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं। LYRICS

लौट के आ लौट के आ
आ लौट के आजा हनुमान
तुझे श्री राम बुलाते है…2

लक्ष्मण के बचा ले तू प्राण..२
तुझे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुझे श्री राम बुलाते है…2

गए पवन सूत लेन सजीवन
अब तक क्यों नहीं आये…2
सेनापति सुग्रीव पुकारे…2
नर बानर कुम लाये
सब लोग भये अज्ञान
तुझे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुझे श्री राम बुलाते है…2

बीत गयी जब रैन रही न
और एक पल भी बाकी…2
देख देख के राह तुम्हारी
बैरन अंखिया ताकि…2
कही उदय न हो जाये भानु
तुझे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुझे श्री राम बुलाते है…2

रात समय हनुमान सजीवन
लेते न बीच आये…2
गंगा राम धन्य बजरंजी
लक्ष्मण के प्राण बचाये…2
अब जाग उठे बलवान
तुझे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुझे श्री राम बुलाते है…2
आ लौट के आजा हनुमान
तुझे श्री राम बुलाते है…2
आ लौट के आजा हनुमान
तुझे श्री राम बुलाते है…2
आ लौट के आजा हनुमान
तुझे श्री राम बुलाते है…2

अंजनी माँ थारो लाल कठे वो भक्ता रो प्रतिपाल कठे LYRICS

अंजनी माँ थारो लाल कठे,
वो भक्ता रो प्रतिपाल कठे,
वो संकट मोचन नाम कठे,
दुनिया में बढ़ ग्यो पाप घणो,
दुनिया में बढ़ ग्यो पाप घणो,
वो राम भगत हनुमान कठे,
अंजनी माँ थारो लाल कठे,
वो भक्ता रो प्रतिपाल कठे,
वो संकट मोचन नाम कठे।।

धरती रो पाप मिटावण ने,
अब पड़ी जरुरत थारी है,
हो रयो है अत्याचार घणो,
जालिम ने बाजी मारी है,
जुल्म करे सरेआम फिरे,
जुल्म करे सरेआम फिरे,
इंसान ने हिम्मत हारी रे,
कळयुग री काळी छाया में,
बाबा अवतार जरुरी है,
लंका में आग लगवाणियो,
लंका में आग लगवाणियो,
वो पवनपुत्र बलवान कठे,
अंजनी माँ थारो लाल कठे,
वो भक्ता रो प्रतिपाल कठे,
वो संकट मोचन नाम कठे।।

आज काल रा टाबरिया,
ना छोटा बड़ा री लाज करे,
वो मान सम्मान तो चल्यो गयो,
वो मान सम्मान तो चल्यो गयो,
बेशर्म तो बेठ्या राज करे,
अठे पाप का सिक्का चाली रया,
पाप का सिक्का चाली रया,
और सज्जन खाली हाथ मले,
अठे झूठ तो पग पग पर चाले,
और सच्चाई सरेआम मरे,
वो सच्ची प्रीत निभावणिया,
वो सच्ची प्रीत निभावणिया,
वा सतजुग वाली रीत कठे,
अंजनी माँ थारो लाल कठे,
वो भक्ता रो प्रतिपाल कठे,
वो संकट मोचन नाम कठे।।

पैसा नो है सब खेल यहाँ,
स्वारथ की दुनिया दारी है,
भाई भाई ने मर देवे,
भाई भाई ने मर देवे,
मतलब की रिश्तेदारी है,
किस किस का दोष बताऊँ मैं,
किस किस का दोष बताऊँ मैं,
खुद बाढ़ खेत ने खारी है,
माँ बाप ने समझे कौन अठे,
और ममता ठोकर खारी है,
वो काँधे तीर्थ करावणिया,
वो काँधे तीर्थ करावणिया,
वो शरवण जैसी संतान कठे,
अंजनी माँ थारो लाल कठे,
वो भक्ता रो प्रतिपाल कठे,
वो संकट मोचन नाम कठे।।

अठे विष होठां पर बरस रह्यो,
अठे जहर जुबां पर बरस रह्यो,
और वाणी में मिठास नहीं,
अहंकार में सारा मरया पड़या,
और बिन मै जिंदगी रास नहीं,
बेईमान ने सबकुछ मिल जावे,
बेईमान ने सबकुछ मिल जावे,
और साहूकार ने साथ नही,
घर घर में मिल जाए गुरु अठे,
पर हनुमान सा दास नही,
‘रोतु’ है भजन बनावाणियो,
और गावे है ‘परकाश’ अठे,
अंजनी माँ थारो लाल कठे,
वो भक्ता रो प्रतिपाल कठे,
वो संकट मोचन नाम कठे।।

अंजनी माँ थारो लाल कठे,
वो भक्ता रो प्रतिपाल कठे,
वो संकट मोचन नाम कठे,
दुनिया में बढ़ ग्यो पाप घणो,
दुनिया में बढ़ ग्यो पाप घणो,
वो राम भगत हनुमान कठे,
अंजनी माँ थारो लाल कठे,
वो भक्ता रो प्रतिपाल कठे,
वो संकट मोचन नाम कठे।।

श्री राम जहाँ होंगे हनुमान वहां होंगे LYRICS

श्री राम जहाँ होंगे,
हनुमान वहां होंगे,
दोनों जहाँ होंगे, वहां कल्याण करेंगे,
हर काम बनेंगे, श्री राम जहाँ होंगे।।

श्री राम का जो भी,ध्यान लगाएगा,
बालाजी के दर्शन,वो ही पाएगा,
प्रभु राम की भक्ति से,तुम्हे हनुमान मिलेंगे,
कल्याण करेंगे,श्री राम जहाँ होंगे।।

श्री राम जहां होंगे,हनुमान वहां होंगे,
दोनों जहाँ होंगे,वहां कल्याण करेंगे,
हर काम बनेंगे,श्री राम जहाँ होंगे।

भैरव बाबा प्रेत राज,की शक्ति से,
संकट कट जाते,बाला की भक्ति से,
मुश्किल सभी की,बालाजी आसान करेंगे,
कल्याण करेंगे,श्री राम जहाँ होंगे।।
श्री राम जहां होंगे,

हनुमान वहां होंगे,दोनों जहाँ होंगे,
वहां कल्याण करेंगे,हर काम बनेंगे,
श्री राम जहाँ होंगे।

डरते नहीं जो संकट से,गर तिरो से,
बंध जाते यहाँ,आकर वो जंजीरो से,
मिट जायेंगे जो दुष्ट,यहाँ अभिमान करेंगे,
बेमौत मरेंगे,श्री राम जहाँ होंगे।।

श्री राम जहां होंगे,हनुमान वहां होंगे,
दोनों जहाँ होंगे,वहां कल्याण करेंगे,
हर काम बनेंगे,श्री राम जहाँ होंगे।

बड़े ही सच्चे,मेहंदीपुर के बालाजी,
बड़े दयालु अंजनी माँ,के लाला जी,
बैरागी पुरे सब के,ये अरमान करेंगे,
कल्याण करेंगे,श्री राम जहाँ होंगे।।

श्री राम जहां होंगे,हनुमान वहां होंगे,
दोनों जहाँ होंगे,वहां कल्याण करेंगे,
हर काम बनेंगे,श्री राम जहाँ होंगे।

संकट मोचन नाम है बजरंग तुम्हारा-बजरंग तुम्हारा। LYRICS

संकट मोचन नाम है बजरंग तुम्हारा-बजरंग तुम्हारा।
संकट मोचन नाम है बजरंग तुम्हारा-बजरंग तुम्हारा।
उसकी विपदा टारी तूने, जिसने तुझे पुकारा॥
संकट मोचन नाम है बजरंग तुम्हारा-बजरंग तुम्हारा।

लंकपुरी मेँ जाकर पता सिया का लगाया।
बड़े बड़े असुरोँ को तूने मार गिराया।
फल खाये, बाग उजाड़े, अक्षय को मारा॥१॥
संकट मोचन नाम है बजरंग तुम्हारा-बजरंग तुम्हारा।

लखन को मूर्छा आई रामचन्द्रजी घबराये।
गये उड़के लंका मेँ वैद्य सुषेन को लाये।
महल सहित उठाया लाकर वन मेँ उतारा॥२॥
संकट मोचन नाम है बजरंग तुम्हारा-बजरंग तुम्हारा।

कहा वैद्यजी ने ये बूँटी संजीवन लानी है।
सूरज उगने से पहले लखन को पिलानी है।
हे पवनसुत करो तुम्हीँ काम ये हमारा॥३॥
संकट मोचन नाम है बजरंग तुम्हारा-बजरंग तुम्हारा।

द्रोणागिरि जाके बाला तुरन्त औषधि लाये।
जाग उठे शेष अवतारी जब घोल पिलाये।
कहा राम ने बजरंग तू है प्रिय भ्रात हमारा॥४॥
संकट मोचन नाम है बजरंग तुम्हारा-बजरंग तुम्हारा।

हे महावीर बलकारी रणधीर तुम हो।
भक्तोँ की बनाते बिगड़ी तकदीर तुम हो।
‘खेदड़’ पे कृपा दृष्टि रखना है दास तुम्हारा॥५॥
संकट मोचन नाम है बजरंग तुम्हारा-बजरंग तुम्हारा।

संकट मोचन नाम है बजरंग तुम्हारा-बजरंग तुम्हारा।
उसकी विपदा टारी तूने, जिसने तुझे पुकारा॥
संकट मोचन नाम है बजरंग तुम्हारा-बजरंग तुम्हारा।

राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते राम जी के पुरे कभी काम नहीं होते।। LYRICS

राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते
राम जी के पुरे कभी काम नहीं होते।।

◾️हनुमान पर्वत उठाकर ना लाते
कैसे संजीवन सुषेण वेद पाते
प्राण जाते लक्ष्मण के
राम रहते रोते
राम जी के पुरे कभी
काम नहीं होते।
राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते
राम जी के पुरे कभी काम नहीं होते।।

◾️लंका में गर हनुमान नहीं जाते
राम की शरण में विभीषण ना आते
रावण से विजय श्री राम नहीं होते
राम जी के पुरे कभी
काम नहीं होते।
राम जी के साथ जों हनुमान नहीं होते
राम जी के पुरे कभी काम नहीं होते।।

◾️रावण की लंका अगर ना जलाते
हनुमान विकराल रूप ना दिखाते
सीता रह जाती वही
राम उन्हें खोते
राम जी के पुरे कोई
काम नहीं होते।
राम जी के साथ जों हनुमान नहीं होते
राम जी के पुरे कभी काम नहीं होते।।

ओ मारुती ओ हनुमंता तेरा एक सहारा दूर करो दुःख सारा। LYRICS

ओ मारुती ओ हनुमंता तेरा एक सहारा
दूर करो दुःख सारा।।
बात पुरानी है एक कहानी है
सूरज को तूने मुख में लिया था
देवो ने की थी अर्जी
चली थी तेरी मर्जी
छोड़ दिया तूने रवि को मुख से
मिटा दिया अँधियारा
दूर करो दुःख सारा
ओ मारुती ओ हनुमंता
दूर करो दुःख सारा
तेरा एक सहारा।।

पवन के प्यारे तुम अंजनी दुलारे तुम
राम की आज्ञा पाकर तुमने
सारा काम सवारा
शंकर के अवतारा
अमर अजर की आशीष पाई
मात सिया के द्वारा
दूर करो दुःख सारा
ओ बालाजी ओ हनुमंता
दूर करो दुःख सारा
तेरा एक सहारा।।

महिमा तेरी ही बहुत है संतो ने गाई
किसको बखाने किसको छोड़े
समझ हमे नही आता
ओ रे भाग्य विधाता
देरी करो ना जल्दी से तुम
देदो आके सहारा
दूर करो दुःख सारा
ओ बालाजी ओ हनुमंता
दूर करो दुःख सारा
तेरा एक सहारा।।ओ मारुती ओ हनुमंता
तेरा एक सहारा
दूर करो दुःख सारा।।

माँ अंजनी के लाल सुनले ना मेरी पुकार॥ LYRICS

माँ अंजनी के लाल, सुनले ना मेरी पुकार
माँ अंजनी के लाल, सुनले ना मेरी पुकार
हो जायेँ भव से पार हम पे कृपा जो तेरी हो॥
माँ अंजनी के…॥

◾️दरबार तेरा पावन, लगती है शोभा प्यारी।
महिमा तेरी है निराली जाने दुनिया सारी।
तेरी भक्ति से, तेरी शक्ति से
मिट जाते सब जंजाल॥१॥
माँ अंजनी के…॥

◾️तेरी कितनी करूँ बड़ाई, रामचन्द्र के बने सहाई।
लाके संजीवन बूँटी, लक्ष्मण की जान बचाई।
भीड़ पड़े जब, भक्तोँ पे तब
तू संकट देता सब टाल॥२॥
माँ अंजनी के…॥

◾️ओ सालासर के राजा, सारो सबके काजा।
शरण मेँ पड़ा हूँ तेरी, मेरी बिगड़ी बनाजा।
विनती सुनले, ‘खेदड़’ की
दु:खोँ से गया हूँ हार॥३॥
माँ अंजनी के…॥

अब सौंप दिया इस जीवन का, सब भार तुम्हारे हाथों में LYRICS

टेर : अब सौंप दिया इस जीवन का, सब भार तुम्हारे हाथों में।
है जीत तुम्हारे हाथों में, है हार तुम्हारे हाथों में ।1।
है जीत तुम्हारे हाथों में…

मेरा निश्चय है बस एक यही, इकबार तुम्हे पा जाऊं मैं।
अर्पण करदूँ दुनिया भर का, सब प्यार तुम्हारे हाथों में ।2।
है जीत तुम्हारे हाथों में…

जो जग में रहूँ तो ऐसे रहूँ, जैसे जल में कमल का फूल रहे।
मेरे अवगुण दोष समर्पण हों, सरकार तुम्हारे हाथों में ।3।
है जीत तुम्हारे हाथों में…

मानुष जनम मिले मुझको तो, तेरे चरणों का पुजारी बनू।
उस पूजा की हो रग रग झंकार तुम्हारे हाथो में ।4।
है जीत तुम्हारे हाथों में…

जब संसार में मिले जन्म, निष्काम भाव से सेवा करूँ।
फिर अंत समय में प्राण तजूं, श्री राम तुम्हारे हाथों में ।5।
है जीत तुम्हारे हाथों में…

मुझ में तुझ में बस भेद यही, मैं नर हूँ तुम नारायण हो।
मैं हूँ संसार के हाथों में, संसार तुम्हारे हाथों में ।6।
अब सौंप दिया इस जीवन का, सब भार तुम्हारे हाथों में।
है जीत तुम्हारे हाथों में, है हार तुम्हारे हाथों में…

बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान, भरोसो भारी है LYRICS

टेर : बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान, भरोसो भारी है…

लाल लंगोटो वालो तू, अंजनी माँ को लालो तू,
राम नाम मतवालो तू, भगतां को रखवालो तू,
सालासर तेरा भवन बना है सुन ले पवन कुमार,
बजरंग बाला जपूँ…

शक्ति लक्ष्मण के लागि, पल माहि मूर्छा आगि,
द्रोणगिरि पर्वत ल्यायो, सांचो है तू अनुरागी,
घोल संजीवन लखन पिलाई, जागे वीर महान,
बजरंग बाला जपूँ…

तूने लंका जारी रे, मारे अत्याचारी रे,
हुकुम के तावेदारी रे, बाल जति ब्रम्हचारी रे,
अहिरावण की भुजा उखाड़ी, ल्यायो तू भगवान्,
बजरंग बाला जपूँ…

बड़े बड़े कारज सारे, दुष्टों को दलने वाले,
सच्ची भगति के बल से, घट में राम दिखा डाले,
चीर कलेजा तू दिखलाया, मगन भये भगवान्,
बजरंग बाला जपूँ…

बल को तेरो पार नहीं, ना तुझ सो दिलदार कोई,
शंकर को अवतार तु हीं, साचो हिम्मत दार तु हीं,
शरण पड़े को आन उबारो, सांवर करे पुकार,
बजरंग बाला जपूँ…

मेहंदीपुर के बाला जी हमे… LYRICS

मेहंदीपुर के बाला जी हमे तेरा सहारा है
जब जब भी भीड़ पड़ी तुमको ही पुकारा है
मेहंदीपुर के बाला जी …

मतलब की दुनिया में अपना भी पराया है
सुख दुःख में तुमने ही सदा साथ निभाया है
सारा जग झूठा है, सच्चा तेरा ये द्वारा है
मेहंदीपुर के बाला जी हमे तेरा सहारा है

तेरा जो साथ मिला हम है किस्मत वाले
जीवन की राहो के सब कांटे मिटा डाले
तू ही मेरी मंजिल है, और तू ही किनारा है
मेहंदीपुर के बाला जी हमे तेरा सहारा है

टूटे न बंधन ये बस इतनी किरपा करना
छूटा जो दामन तेरा मर जायेगे हम वरना
तेरी दया से ही चले मेरा गुजरा है
मेहंदीपुर के बाला जी हमे तेरा सहारा है

नरसी तेरे दर को अब छोड़ किधर जाए
फेरु जिहदार नज़ारे मुझे तू ही नजर आये
दुनिया के नजरो में दिखे तेरा नजारा है

बजरंग बलि मेरी नाव चली जरा बलि कृपा की लगा देना, LYRICS

टेर : बजरंग बलि मेरी नाव चली जरा बलि कृपा की लगा देना।
मुझे रोग दोष ने घेर लिया मेरे पापों को नाथ मिटा देना,
मैं दास तो आपका जन्म से हूँ बालक और शिष्य भी धर्म से हूँ।
बजरंग बलि…..
दुर्बल हूँ गरीब हूँ दीन हूँ मैं निज कर्म क्रिया मति छिण हूँ मैं,
बलवीर तेरे आधीन हूँ मैं मेरी बिगड़ी बात बना देना।
बजरंग बलि…..
बल देके मुझे निर्भय कर दो यश शक्ति मेरी अक्षय करदो,
मेरे जीवन को सुखमय करदो सरजीवन ले पिला देना।
बजरंग बलि…..
हनुमान मंदिर के बालाजी तेरे रोज लगाया फेरा है,
रोग दोष सब दूर करो बस यही निवेदन मेरा हैं।
बजरंग बलि…..
करुणा निधि आपका नाम भी है शरणागत राधेश्याम भी है,
इसके अतिरिक्त ये काम भी है श्री राम से मुझे मिला देना।
बजरंग बलि…..

हो रही जय जयकार बालाजी तेरे मंदिर में, LYRICS

टेर : हो रही जय जयकार बालाजी तेरे मंदिर में,
उड़ रही लाल गुलाल बालाजी तेरे मंदिर में।
भगत खड़े तोहे भजन सुनावे नाच नाच रमझोल मचावे ,
खुशियों के लगे अम्बार बालाजी तेरे मंदिर में।
कोई मेवा पकवान चढ़ावे बार बार धन माल लुटावे,
प्रशादी की बहार बालाजी तेरे मंदिर में।
ध्वजा नारियल सवा रुपया इतनी भेंट चढ़ावे भैया,
हो जावे बेडा पार बालाजी तेरे मंदिर में।
भगत जनों के भरे भण्डारे दुःख दुविधा सब संकट टारे
मेरे भी संकट टाल बालाजी तेरे मंदिर में।
मैं भी तेरे द्वार पे आया दुःख संकट सब संग मैं लाया,
मेरी भी सुनो पुकार बालाजी तेरे मंदिर में।

सुन ओ अंजनी के लाला, मुझे तेरा एक सहारा LYRICS

सुन ओ अंजनी के लाला, मुझे तेरा एक सहारा
मुझे अपनी शरण में लेलो, में बालक हूँ दुखियारा
माथे पर तिलक विशाला, कानों में सूंदर बाला
थारे गले राम की माला, ओ लाल लगोटे वाला
थारो रुप जगत से न्यारा, लगे है सबसे प्यारा
मुझे अपनी शरण में….
प्रभु सालासर के मांही, थारा मंदिर है अति भरी
नित दूर-दूर से आवे, थारे दर्शन को नर नारी
घृत सिंदूर जो लावे-पा जाये फल वो सारा
मुझे अपनी शरण में….
सीता का हरण हुआ तो, फिर राम पे विपदा आई
तुम जा पहुंचे गढ़ लंका, माता की खबर लगाई
सब वानर मिलकर बोले, तेरे नाम का जय जयकारा
मुझे अपनी शरण में….
जब शक्ति बाण लगा तो, लक्ष्मण को मूर्छा आई
वानर सेना घबराई, और रोये थे रघुराई
तुम लाये संजीवन दीन्हा, लक्षमण के प्राण उबारा
मुझे अपनी शरण में….
बाबा तेरे भक्त अनेकों, चाहे नर या हो नारी
अब बोलो पवन कुमारा, मेरी कब आएगी बारी
बाबा में भी बालक थारा, बस चाहे तेरा सहारा
मुझे अपनी शरण में….

तेरे तन पे सिंदूरी चोला तेरे तन पे-२, सिन्दूरी चोला LYRICS

तेरे तन पे सिंदूरी चोला तेरे तन पे – २
सिन्दूरी चोला के बाबा लगे बड़ा प्यार प्यारा।
के मैंने ले लिया तेरा सहारा हो हो….
तेरे सिर पर मुकुट विराजे कानों में कुण्डल साजे।
क्या कहूँ छवि तेरी प्यारी, तेरे घट में राम विराजे।
तेरी जगमग जोत जले है दर्शन पर पाप कटे है
गले में पुष्पों की माला, मुनियों के मन को ठगे हैं।
सारे जग में है धाक तुम्हारी मेरा अब संकट हर दो,
मेरा यह जीवन सुखमय कर दो।
तेरे तन पे सिन्दूरी….
लंका में जाकर तुमने, माता का पता लगाया
लक्ष्मण के शक्ति लागी, संजीवन बूटी लाया
अक्षय कुमार को मारा, और कालनेमि संहारा
रावण के तहखाने से तुमने शनि देव उबारा
तुमने राम जी के कर्ज सरे मेरा मन तेरा मतवाला
तुम ही मेरे जीवन का उजियारा हो हो।
तेरे तन पे सिंदूरी….
तेरे चरणों में आकर के, ना मांगू जग की माया
मांगू तो इतना मांगू तेरे वरद हस्त का साया
ओ सारे जग के माली, भक्तो की तू रखवाली
मैंने ये सुन रखा है भरते हो झोली खाली
तेरे दर पर मुरादें मिलती यह सुन के मैं भी चला आया
मेरे दुखों का करो सफाया हो हो।
तेरे तन पे सिंदूरी….
जब जब भी तेरे दर पे भक्तों ने तुझे पुकारा
भक्तों की लाज बचाई और पल में दिया सहारा
तू बाबा घट-घट वासी सब भक्तों की सुख रासी
बिगड़ी को सवारों पल में लगाओ न देर जरा सी
सालासर मंदिर तेरा की मेहंदीपुर घर है तेरा।
तेरा के बाबा में भी बालक तेरा।
तेरे तन पे सिंदूरी….

म्हारे घर आँगन में आ जाइयो, महावीर हनुमान LYRICS

म्हारे घर आँगन में आ जाइयो, महावीर हनुमान
महावीर हनुमान- मैं थारो सेवक हूँ नादान
केवड़ा गुलाब सुं स्नान कराऊँगा
अंग-अंग थारे म्हैं सिंदूर लगाऊगा
लाडू चूरमे गो भोग लगा जइयो – महावीर हनुमान
लाल लंगोटो ध्वजा नारियल चढ़ाऊंगा
फेर थारे माथे पे तिलक लगाऊंगा
म्हारो आके मान बढ़ा जइयो – महावीर हनुमान
अजंनी के लाल प्यारे भक्तो के दुलारे हो
जो भी विश्वास राखे बनते सहारे हो
म्हानें भक्ति गौ पाठ पढ़ा जइयो – महावीर हनुमान
‘प्रेम’ और श्रद्धा से थाने रिझाऊगा
माला रामनाम की मैं थाने पहराऊगा
प्यारी झांकी म्हानै दिखा जइयो – महावीर हनुमान

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, LYRICS

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला,
पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, जपे राम की माला,
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।।

सिया राम ही राम पुकारे, हनुमत जाए असुर सब मारे,
सीता की सुध लेने खातिर, क्या से क्या कर डाला,
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।
पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, जपे राम की माला,
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।।

ऋषि मुनियों ने ध्यान लगाया, तुझे जहाँ सिमरु वहां पाया,
मुझ पर कृपा करो बजरंगी, लाल लंगोटे वाला,
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।
पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, जपे राम की माला,
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।।

तुझसा देव नहीं कोई दानी, तेरी महिमा ना जाए बखानी,
सब पर कृपा करो बजरंगी, लाल लंगोटे वाला
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।

तेरा निशिदिन ध्यान लगाऊं, तुझे सुमेरु तंह तंह पाऊँ
‘बंशीधर’ का तुम बजरंगी, रात दिवस रखवाला,
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।
पाँव में घुंगरू बांध के नाचे,जपे राम की माला,
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।।

घोटे वाले मुझे बुला ले, कर अर्जी मंजूर दिखा दे रूप तेरा LYRICS

घोटे वाले मुझे बुला ले, कर अर्जी मंजूर दिखा दे रूप तेरा।।टेर।।
सालासर में धाम तेरा, अजब निराली माया है।
सुन्दर रूप अनूप तेरा, भक्तों को मन भाया है।
भक्त गण आते भोग लगते, भीड़ रहे भरपुर।।
दिखा दे रूप…
अंग में चोला चाँदी का, गल में बैजंती माला है।
मुकुट विराजे सोने का, लाल लंगोटे वाला है।
गदा हाथ में वीर साथ में, चम-चम चमके नूर।।
दिखा दे रूप…
बचपन खोया खेलन में, जवानी में किया ध्यान नहीं।
आन बुढ़ापा घेर लिया, भजन भाव का ज्ञान नहीं।
में खल कामी, तूँ अंतर्यामी कर दे अवगुण दूर।।
दिखा दे रूप…
दुनिया रंग बिरंगी है, मिलता कोई मीत नहीं।
पैसे के सब संगी है, दुनिया की है रीत यही।
जुटी सारी दुनिया देखी, झूठा करे गुरुर।।
दिखा दे रूप…
ठोकर खायी दर-दर की, आखिर पता तेरा पाया।
दया हो गई रघुवर की, भजन बना ‘मस्त मंडल’ आया।
अन्तर्यामी सबका स्वामी, भरो ज्ञान भरपूर।।
दिखा दे रूप…

मेहंदीपुर वाले दरबार तेरा दूर है, मन में विचार लिया LYRICS

मेहंदीपुर वाले दरबार तेरा दूर है,
मन में विचार लिया आना भी जरूर है।
मेरी ये रजा, मेरी ये रजा, आगे तेरी मर्जी।
तेरा दरबार मेरे मन लुभाता है।
बार बार आना मेरे मन को बड़ा भाता है।।1।।
एक बार आने वाला बार बार आता है।
बाबा अपने भक्तों से प्यार से बुलाता है।।2।।
प्यार का खजाना तेरा सारा खाली कर दे।
भक्तों की खाली पड़ी झोलियाँ भी भर दे।।3।।
दास ये ‘चिरंजी’ तेरा बार-बार कह रहा।
कौन से गुनाह की सजा ये बाबा सह रहा।
देवो ना सजा, देवो न सजा आगे तेरी मर्जी।।4।।

म्हे तो आया हो बजरंगी थारे द्वार चरणा में अर्ज करां। LYRICS

म्हे तो आया हो बजरंगी थारे द्वार चरणा में अर्ज करां।
शीश मुकुट कानों में कुंडल गल वैजन्ती माला।
लाल सिंदूर रम्या तन ऊपर राम नाम मतवाला।।
प्यारो लागे म्हाने थारो दरबार।।1।।
भक्तां ने थे दर्शन देवो भीड़ बड़ी है भरी।
दूर दूर से सेवक आया आशा लागी थारी।।
थारा सेवक करे रे पुकार।।2।।
बालाजी अब दया करो थोड़ी सी आंख्या खोलो।
सेवक कब से अर्ज करे है कुछ तो मुँह से बोलो।।
थे तो अंजनी का राजकुमार।।3।।
थारो रूप मनोहर बाला दर्शन करबा आया।
ध्वजा नारियल चूरमा की थाली भरकर ल्याया।।
थारो लाल यो ‘चिरंजी’ बलिहार।।4।।

भरोसे थारे चाले ओ, बजरंग म्हारी नाव। LYRICS

टेर : भरोसे थारे चाले ओ, बजरंग म्हारी नाव।

गहरी गहरी नदिया नाव पुरानी, दीखे नहीं किनारों।
चारो पासे ढूंढ फिरयो पर मिल्यो ना कोई सहारो।
या तो डगमग डगमग हाले ओ बजरंग म्हारी नाव
भरोसे थारे चाले… ।।1।।

करके दया वेग तुम आवो बल्ली आन लगावो।
म्हारी या डूबतडी नैया तुरंत ही पार लगावो।
म्हारी विपदा क्यूँ ना टाले ओ, बजरंगी म्हारी नाव
भरोसे थारे चाले… ।।2।।

थारी साख सुनी बालाजी, नैया पार लगावो।
थारा भक्त डूबे अधबीच में, कैंया देर लगावो।
थाने कुण आन्ता न पाले ओ, बजरंग म्हारी नाव
भरोसे थारे चाले… ।।3।।

थारो सहारो जो मैं पाऊँ, चिंता न दुनिया की।
म्हे था गुणगान करां थे लगावो म्हां की।
थाने दास ‘चिरंजी’ झाले ओ बजरंग म्हारी नाव

भक्त खड़े तेरे द्वार दर्शन पाने के लिए। LYRICS

भक्त खड़े तेरे द्वार दर्शन पाने के लिए।
आ जावी एकबार दर्श दिखाने के लिए।।
बजरंग बाला दीं दयाला तूँ रखवाला तुन रखवाला।
भक्तों की प्रतिपाल करे तूँ ऐसा है मतवाला।।
आते हैं हर बार बार प्यार जताने के लिए।।1।।
गहरी गहरी नदिया दूर किनारा दे दो सहारा दे दो सहारा।
झूठे जग में तेरे बिन अब कोई नहीं हमारा।
नाम तेरा मझधार -२ से तर जाने के लिए ।।2।।
ये जीवन है तेरे हवाले मुझको बचाले।
हमने सुनी है तेरी महिमा तेरे खेल निराले।
छोड़ा सब घर बार -२ तुझे मानाने के लिए।।3।।
दास चिरंजी सेवक तेरा, चरणों का चेरा, चरणों का चेरा।
तेरे दर पर आन पड़े है कोई नहीं है मेरा।
आ जावो सरकार -२ मुझे अपनाने के लिए।।4।।

बाला मैं तो दीवाना तेरा। तेरा दरबार है घर मेरा।। LYRICS

बाला मैं तो दीवाना तेरा।
तेरा दरबार है घर मेरा।।
साडी दुनिया ये कुछ भी कहे।
छोड़ू दर न कभी ये तेरा।।
आया मैं दर पे जब पहली बार, देखा जग से नया चमत्कार।
जग ने मुझे डराया, मगर खींच लाया तेरा प्यार।
संकटो ने मुझे है घेरा।।1।।
तेरे दरबार कि क्या कहूं, दिल करता है के दर पर रहूं।
तेरा दरवार मन भा गया, पाया जो कुछ कह न सकूँ।
सरे जग में कोई न मेरा।।2।।
आया जो तेरे दरवार में, खली लोटा कभी वो नहीं।
साडी दुनियां में भटका मगर, पाया तुझसा कोई नहीं।
अब न छोडूंगा दर ये तेरा।।3।।
आशा लेकर आया हूँ, आशा पुरोगे तब जाऊगा।
आज तुमने सुनाई न की, दर पर रो रो मर जाऊगा।
ये चिरंजी तेरा चेरा।।4।।

बजरंगी लाल बेड़ो पर कर दे रे। LYRICS

बजरंगी लाल बेड़ो पर कर दे रे।
प्यार वालो हाथ सर पे धर दे रे।
बड़े बड़े पापियों की बिगड़ी बनाई।
मेरा भी पाप सारा हर ले रे।।1।।
रावण जैसे पापी को मारा।
मेरा भी पाप क्या जबर है रे।।2।।
तेरे दर को छोड़कर और कहाँ जाऊँ।
तेरे चरणों में मेरो घर है रे।।3।।
दास चिरंजी बाबा तेरा गन गया ।
भक्तों की क्यों नहीं खबर ले रे ।।4।।

बजरंग बली मुझ पर थोड़ी सी दया कर दो। LYRICS

बजरंग बली मुझ पर थोड़ी सी दया कर दो।
खाली है मेरी झोली इसको भी जरा भर दो।।
तेरे द्वार पे आये है बजरंग मेहर करो।
दुखों से भरा जीवन सुख के भण्डार भरो।।
काँटों से भरा पथ है फूलों की डगर करो।।1।।
माँ अंजनी के जाये शंकर के अवतारी।
तेरी लीला को जाने कोई विरला संसारी।।
मैं शरण पड़ा तेरे अब शीश मेरे हाथ धर दो।।2।।
मेरा तन मन बालाजी तुझ पर बलिहारी है।
मैंने तो अर्ज की अब मर्जी तिहारी है।।
मेरी अर्जी पर अब थोड़ी सी नजर कर दो।।3।।
ये दास ‘चिरंजी’ है तेरा सेवक मतवाला।
मेहंदीपुर के राजा बन जावो रखवाला।।
एक बार दर्श दे कर मेरा जनम सफल कर दो।।4।।

बजरंग बली तेरे भक्तों का, तुझसे ही गुजारा चलता है। LYRICS

बजरंग बली तेरे भक्तों का, तुझसे ही गुजारा चलता है।
जो द्वार तेरे पे आ ना सका, वह रह रह कर मरता है।
तेरे द्वार पे हर दम आते हैं, तेरा दर्शन करके जाते हैं।
जो सोच सोच कर रह जाते, वो जीवन भर पछताते हैं।
भक्तों का दीवानापन क्या कहुँ, मन हरोल रहे मचलाता है।।1।।
जो तेरी सेवा करते है, वो इस जग से न डरते है।
दुनिया कोई दुःख देना चाहे, वो तेरा नाम सुमरते हैं।
मुश्किल सब आसां हो जाये, दुनिया का जोर न चलता है।।2।।
जिसने इस जग को जान लिया, उसने तुझे पहचान लिया।
कइयों ने माया में फँसकर, जग को अपना मान लिया ।
पर इस जग में तेरी इच्छा बिन, कोई पत्ता तक नहीं हिलता है।।3।।
मेहंदीपुर में तेरा धाम बना, भक्तों के लिए आराम बना।
जिसने सच्चे मन से ध्याया, उसका पल भर में काम बना।
बाला इस तेरे ‘चिरंजी’ को भाव बीच किनारा मिलता हैं।।4।।

जय जय बाला दीनदयाला तेरे बिना कोई और नहीं। LYRICS

जय जय बाला दीनदयाला तेरे बिना कोई और नहीं।
तेरे दर पर आने गिरे हैं जग में मुझको छोड़ नहीं।
मेरे तन मन बालाजी तेरे चरणों पर बलिहारी हैं।
मैंने अर्जी पेश करी अब आकर मर्जी थारी है।
दया करो हे बजरंग बाला जग पे मेरा जोर नहीं।।1।।
ना जानू मैं सेवा पूजा भक्ति भाव ना जानू रे।
मैं तो अपने दुःखों का साथी बाला जी को मानू रे।
चारों और अंधेरा तुम बिन कहीं लगता भोर नहीं।।2।।
बहुत दिनों से आस लगी है फिर भी क्यों नहीं आते हो।
पाप कर्म करता मैं निशदिन इसलिए कतराते हो।
सत्य भावना से आया हूँ मन में कोई चोर नहीं।।3।।
रामचंद्र के पायक तुम और मैं तेरा मतवारा हूँ।
दास तुम्हारा कहे तुम मेरे और मैं तुम्हारा हूँ।
तुम बिन इन काली रातों का पा सकता मैं छोर नहीं।।4।।

हे संकट मोचन करते है वंदन Lyrics

हे संकट मोचन करते है वंदन
तुमरे बिना संकट कौन हरे,
सालासर वाले तुम हो रखवाले,
तुम्हरे बिना संकट कौन हरे,

सिवा तेरे न दूजा हमारा,
तू ही आ कर के देता सहारा,
जो विपदा आये पल में मिट जाये,
तुम्हरे बिना संकट कौन हरे,

तूने रघुवर के दुखड़ो को टाला,
हर मुसीबत से उनको निकाला,
रघुवर के प्यारे, आँखों के तारे,
तुम्हरे बिना संकट कौन हरे,

अपने भगतो के दुखड़े मिटाते,
हर आफत से हम को बचा ते,
किरपा यु रखना थामे तू रखना,
तुम्हरे बिना संकट कौन हरे,
हे संकट मोचन करते है वंदन
तुमरे बिना संकट कौन हरे,
सालासर वाले तुम हो रखवाले,
तुम्हरे बिना संकट कौन हरे,

जय जय राम जय राम…..
जय जय राम जय जय राम…..

लहर लहर लहराए रे, झंडा बजरंग बली का।Lyrics

टेर : लहर लहर लहराए रे, झंडा बजरंग बली का।
इस झंडे को हाथ में लेके, हाथ में लेके साथ में लेके,
सिया सुधि ले आये रे, झंडा बजरंग बलि का।
लहर-लहर….
इस झंडे को हाथ में लेके, हाथ में लेके साथ में लेके,
अक्षय को मार गिराए रे, झंडा बजरंग बलि का।
लहर-लहर….
इस झंडे को हाथ में लेके, हाथ में लेके साथ में लेके,
लछमन के प्राण बचाये रे, झंडा बजरंग बलि का।
लहर-लहर….
इस झंडे को हाथ में लेके, हाथ में लेके साथ में लेके,
लंका जीत घर आये रे, झंडा बजरंग बलि का।
लहर-लहर….
इस झंडे को हाथ में लेके, हाथ में लेके साथ में लेके,
अहिरावण को मार गिराए रे, झंडा बजरंग बलि का।
लहर-लहर….
इस झंडे को हाथ में लेके, हाथ में लेके साथ में लेके,
दुष्टो को मार गिराए रे, झंडा बजरंग बलि का।
लहर-लहर….

जलती रहे बजरंग बाला ज्योत तेरी जलती रहे।Lyrics

दोहा : जगमग ज्योत जगे नित तेरी हुआ अँधेरा नाश,
भगतों के घर हुई रोशनी, मेरी भी पुरो आस।

टेर : जलती रहे बजरंग बाला ज्योत तेरी जलती रहे।
किसने ओ बाबा तेरा भवन बनाया किसने चवर झुलाया।
ज्योत तेरी…..

भगतों ने बाबा तेरा भवन बनाया सेवक चवर झुलाया
ज्योत तेरी…..

लाल सिंदूर बाबा अंग बिराजे चन्दन तिलक लगाया
ज्योत तेरी…..

दूर दूर से यात्री आवे आकर शीश झुकावें।
ज्योत तेरी…..

सेवक मिलकर शरण में आये आकर दर्शन पाए
ज्योत तेरी…..

अन्नक्षेत्र श्रीराम मंदिर में जय जयकार लगाए।
ज्योत तेरी…..

हनुमान मंदिर का बजरंग बाला, संकट दूर भगाये।
ज्योत तेरी…..

सूरज नारायण स्वामी ने हेरा, राम मंदिर में लगाया डेरा।
ज्योत की महिमा गावें ज्योत तेरी……

धोये धोये आंगने में आओ म्हारा बालाजी,Lyrics

टेर : धोये धोये आंगने में आओ म्हारा बालाजी,
टाबरिया बुलावे बेगा आओ म्हारा बालाजी।
धोये धोये आंगने….

फूलों से थारी झांकी सजी है कण कण में थारी छवि बसी है,
दोड्या दोड्या आंगने में आओ म्हारा बालाजी।
धोये धोये आंगने….

तेज तिहारो बाबा चम चम चमके मुख मंडल की आभा दमके,
सत्य की ज्योत जगाओ म्हारा बालाजी।
धोये धोये आंगने….

सालासर में लगे मेला भारी दूर दूर से आवे नर नारी,
पेड़ो का भोग लगाओ म्हारा बालाजी।
धोये धोये आंगने….

संकट में तो बाबा दौड़ा दौड़ा आवे भक्तों का तो मान बढ़ावे,
टाबरिया को मान बढ़ाओ म्हारा बालाजी।
धोये धोये आंगने….

राम मंदिर का भक्त बुलावे झूम झूम संकीर्तन गावै,
राम नाम मुख गावे म्हारा बालाजी।
धोये धोये आंगने….

संकट में तो बाबा दौड़ा दौड़ा आवे भक्तों का तो मान बढ़ावे,
टाबरिया को मान बढ़ाओ म्हारा बालाजी।
धोये धोये आंगने….

राम मंदिर का भक्त बुलावे झूम झूम संकीर्तन गावै,
राम नाम मुख गावे म्हारा बालाजी।
धोये धोये आंगने….

भजमन राम चरण सुखदाई। Lyrics

दोहा : माया सगी न मन सगा सगा न ये संसार,
परस राम या जीव का सगा वो सिरजन हार।
टेर : भजमन राम चरण सुखदाई।
जिन चरणन से निकली सुर सूरी शंकर जटा समाई
जटा शंकरी नाम धरयो है त्रिभुवन तारन आई।
भजमन….
जिन चरन की चरनन पादुका भरत रहे मन लाई
सोई चरण केवट घोलिन्हा तब प्रभु पार लगाई।
भजमन….
सोई चरणन सन्तन जान सेवत रहत सदा सुखदाई,
सोई चरण गौतम ऋषि नारी परसि परम् पद पाई।
भजमन….
दण्डक वन प्रभु पावन कीन्हा ऋषियन त्रास मिटाई,
प्रभु त्रिलोकी के स्वामी कनक मृग संग जाई।
भजमन….
शिव सनकादिक अरु ब्रह्मादिक शेष सहस मुख गाई,
तुलसीदास मारुत सूत लला की निज मुख करत बड़ाई।
भजमन….

सालासर वाला हरियो विघन सब दूर LYRICS

टेर : सालासर वाला हरियो विघन सब दूर।
सालासर तेरा भवन बिराजे झालर शंख नगाड़ा बाजे,
नित उठ थारे नोपत बाजे तन पर चढ़त घृत सिंदूर।
सालासर वाला….
तुम हनुमंता हो रण मंडल मोटे मोटे पांव बड़े भुज दंडल,
दुष्टों को मार के कर दिया खंडन कर दिया चकना चूर।
सालासर वाला….
रामचंद्र के सारे काजा सागर ऊपर बांधी प्याजा,
रावण सरीखे मार दिये राजा मुख पर बरसत नूर।
सालासर वाला….
बजरंग को संसार मनावें व्रत करे प्रसाद चढ़ावे,
सबका बेडा पर लगावे सुख सम्पति भरपूर।
सालासर वाला….
सालासर के बजरंग बाला राम मंदिर में डेरा डाला,
भक्तों के दुःख संकट टाला दुःख दुविधा करे दूर।
सालासर वाला….

ल्यादे ल्यादे रे अंजनी माई का लाल Lyrics

टेर : ल्यादे ल्यादे रे अंजनी माई का लाल,
लछमन खातर सरजीवन जड़ी।

द्रोणाचल पर वेद बताई सरजीवन की बेल
और किसी की ताकत कोणी थारो होसी खेल
भाई लछमन का बिगड़ गया हाल म्हारे सिरपे संकट की घड़ी।
ल्यादे ल्यादे रे……
पहले वन में नारी खोई फिर खो दीन्हा भ्रात
क्या कृ में हनुमंत प्यारा दिन में हो गई रात
जाणे सिघ रे चूक गया बाण भंवर बिच नैया पड़ी।
ल्यादे ल्यादे रे……
अवधपुरी में कैसे जाऊ थर थर कांपे गात
कहां छोड़ा तेरा लछमन भ्राता ये पूछेगी मात
कैसे कैसे रे बताऊ सारा हाल माता पूछ खड़ी रे खड़ी।
ल्यादे ल्यादे रे……
राम वचन सुन चले पवन सूत प्रभु को शीश निवाकर
द्रोणाचल पर माया रचदी लंका पति में जाकर
बूटी मिली न उठी है मन में झाल पर्वत लियो जाणे हाथ में दड़ी।
ल्यादे ल्यादे रे……
पर्वत लेकर आयो अवध पर भरत चलायो तीर
बाण लग्यो तो मुख से निकल्यो सहाय करो रघुवीर
भाई भरत ने पूछ लिया हाल नैणा लागी नीर की झड़ी।
ल्यादे ल्यादे रे……
बूटी लाकर हनुमंत दीन्हीं लछमन चेत करयो
श्रीरामजी राजी होया सारो काम सरयो
बाबो बजरंग हो जावे प्रतिपाल विपदा झांके दूर से खड़ी।
ल्यादे ल्यादे रे……

मेरा जीवन धन हनुमान शरणों थारो लियो Lyrics

टेर : मेरा जीवन धन हनुमान शरणों थारो लियो।
मैं टाबर हूँ अनजान शरणों थारो लियो।।

आफत मेरी टाळ्या सरसी तेरे बिन कुण पीड़ा हरसी,
दुविधा में हे ज्यान शरणों थारो लियो।
मेरा जीवन धन……

तेरे बल का पार नहीं है तुझ बिन कोई आधार नहीं है,
मान मान शरणों थारो लियो।
मेरा जीवन धन……

द्वार दया का बेगा खोलो बजरंगी मुखड़े से बोलो,
जाने न पाए शान शरणों थारो लियो।
मेरा जीवन धन……

कोटि कोटि चरणों में वंदन शंकर सुवन केसरी नंदन,
मेरा तन मन प्राण शरणों थारो लियो।
मेरा जीवन धन……

सियाराम के काज सँवारे में भी आन पड़ा तेरे द्वारे,
देणो पड़सी ध्यान शरणों थारो लियो।
मेरा जीवन धन……

अर्जी या थानै कर दीन्हीं थे चरणों में धार दीन्हीं,
सुन लीजो हनुमान शरणों थारो लियो।
मेरा जीवन धन……

राम मंदिर का बजरंग बाला खोल मेरी तक़दीर का ताला,
करूं धर्म पुण्य दान शरणों थारो लियो।
मेरा जीवन धन हनुमान……

श्री बालाजी ने लाड़ लड़ावे माता अंजना, Lyrics

दोहा : शरण में आया आपकी महावीर बलदाई,
माँ अंजना के कँवर लाड़ले नित उठ लाड़ लड़ाई।
टेर : श्री बालाजी ने लाड़ लड़ावे माता अंजना,
न्हाय धोय कस्यो लाल लगोटों,
रामजी का पाठ पढ़ावे माता अंजना।
श्री बालाजी ने……
सवा सवा मण का रोट चूरकर,
श्री बालाजी के भोग लगावे माता अंजना।
श्री बालाजी ने……
जाओ हनुमंता खेलो पर्वत पर,
बल बुद्धि विध्या बढ़ावे माता अंजना।
श्री बालाजी ने……
अन्नक्षेत्र श्रीराम मंदिर में,
राम नाम गुण गावे माता अंजना।
श्री बालाजी ने……
माधव कहे कोई ओडी मांही सुमरे,
हनुमंत लाल छुड़ावे माता अंजना।
श्री बालाजी ने……

अंजनी को लाल निरालो रे अंजनी को, घुंघरू बांध बाबो Lyrics

दोहा : सियाराम को सेवक प्यारो अंजनी को लाल निरालो
पावों में घुंघरू भंध के नाचे ऐसो बजरंग बालो।

टेर : अंजनी को लाल निरालो रे अंजनी को।
घुंघरू बांध बाबो छम छम नाचे छम छम नाचे बाबा।
छम छम नाचे नाचे और नाचवे रे।
अंजनी को……

नाचत नाचत भयो मतवालों, भयो मतवालों बाबो।
भयो मतवालों, मतवालों बाबो म्हारो रे।
अंजनी को……

भीड़ पड़े तो बाबो दोड्यो दोड्यो आवे।
दोड्यो दोड्यो आवे बाबो भाग्यो भाग्यो आवे रे, भक्तों को रखवालो रे।
अंजनी को……

रोम रोम में राम रम्यो, राम रम्यो बाबो राम।
रम्यो राम नाम मतवालों रे।
अंजनी को……

राम मंदिर में आय विराजे दर्शन करके पातक भागे।
तूं भजले बजरंग बालो रे।
अंजनी को……

हनुमान चौक पर लगा है डेरा।
तेरे भक्त लगावे फेरा रे।

वीर हनुमाना अति बलवाना सियाराम के काज किया। Lyrics

दोहा : अन्नक्षेत्र श्री राम मंदिर हनुमान चौक दरबार,
कार्ज सारे सिया राम के करदे बेडा पार।
टेर : वीर हनुमाना अति बलवाना सियाराम के काज किया।
केसरी नंदन सब दुःख भंजन जाने दुनिया सारी हो,
माँ अंजना के कँवर लादले शंकर के अवतारी हो
पवन तनय बल पवन समाना ……….. सियाराम के काज

सीता माता की सुधि लेने जब गए समुन्द्र पर जी
बाग़ उजाड़ा अक्षय को मारा लंका नगरी जारी जी
चूंडामणी को लेकर आना ……….. सियाराम के काज

लखन लाल के शक्ति लगी बेहोश हुए बलकारी जी
रामचंद्र जी रुदन करे थे देखे सेना जारी जी
द्रोणाचल को लेकर आना ……….. सियाराम के काज

अहिरावण बलकारी योद्धा राम लखन हर लाया जी
पहुंचे कपि पाताल में अहिरावण मर गिराया जी
राम लखन को लेकर आना ……….. सियाराम के काज

बड़े बड़े कारज कर डारे सियाराम के आज्ञाकारी जी
सूरज नारायण स्वामी बाबा गावे महिमा थी जी
मेरी नैया पार लगाना ……….. सियाराम के काज

पार करो मेरा बेड़ा बाबा पार करो मेरा बेड़ा। Lyrics

दोहा : शरण -शरण में आपकी महावीर हनुमान
मेरा बेड़ा पार करो मैं रटु सुबह और श्याम।
टेर : पार करो मेरा बेड़ा बाबा पार करो मेरा बेड़ा।
गहरी गहरी नदियां नाव पुराणी दया करो हे अन्तर्यामी,
सबको आसरा तेरा बाबा पार करो मेरा बेड़ा।।1।।

मैं निर्गुनिया गुण नहीं कोई बाबा जगा दे किस्मत सोई,
देखो न अवगुण मेरा बाबा पार करो मेरा बेड़ा।।2।।

सत के दाता की ज्योत जगाई तेरे दर्शन की आस लगाई,
दिल में करो बसेरा बाबा पार करो मेरा बेड़ा।।3।।

सब पर नजर मेहर की कर दो सब भक्तों को ऐसा वर दो ,
भरा रहे भंडारा बाबा पार करो मेरा बेड़ा।।।4।।

राम मंदिर के बजरंग बाला खोल मेरी तक़दीर का ताला ,
तेरे चरणों में डेरा बाबा पार करो मेरा बेड़ा।।5।।

हनुमान चौक पर लगा है डेरा रोज लगे भक्तों का फेरा ,
सफल करो ये फेरा बाबा पार करो मेरा बेड़ा।।6।।

चरणों में तेरे अरदास बालाजी, पूरी करो भक्तो Lyrics

दोहा : सारे मार्ग बंद हुए न रहा कोई जोर
चरण शरण में आन पड़ा अब तेरे हाथ में डोर।
टेर : चरणों में तेरे अरदास बालाजी
पूरी करो भक्तो की आस बालाजी
बाल ब्रह्मचारी राम जी के प्यारे हो,
अंजनी के लाल पवन के दुलारे हो,
केसरी कुमार, रामदास बालाजी
पूरी करो भक्तो की….
चरणों में तेरे जो सवाली आ गया,
द्वार पे जो लेके खाली झोली आ गया,
गया न कोई निराश बालाजी
पूरी करो भक्तो की….
बड़े बड़े पापियों को मारा आपने,
राम जी के विरोधियों को मारा आपने,
कर दिया दुष्टों का नाश बालाजी
पूरी करो भक्तो की….
बल और बूढी के दाता आप हो,
मेरी तकदीर के विधाता आप हो,
बना रहे मेरा विश्वास बालाजी
पूरी करो भक्तो की….
यशवंत मन तेरा गुनहगार हैं,
तेरा भी तो नाम बाबा बक्शण हर है,
मेहर करो कृपा करो खाश बालाजी
पूरी करो भक्तो की….

सालासर दर्शन पास्या जी सहाय करो हनुमान। Lyrics

दोहा : सालासर सा धाम नहीं, देखा निगाह पसार,
कारज सारे सहाय करे, करदे बेडा पार।

टेर : सालासर दर्शन पास्या जी, सहाय करो हनुमान।

सालासर भीड़ है भारी थारे, यात्री आवे नर नारी,
दर्शन की नहीं आवे बारी जी, सहाय करो हनुमान।
सालासर दर्शन पास्या …….

म्हे सालासर में जास्या, थारा दर्शन करके आस्या,
चरणों में शीश झुकास्या जी सहाय करो हनुमान।
सालासर दर्शन पास्या …….

थे सालासर का राजा थे बजे निपज बाजा,
भक्तां रा शारो क़ज़ा जी सहाय करो हनुमान।
सालासर दर्शन पास्या …….

लछमन जी ने मूर्छा आई तब दुखी हुए रघुराई,
सरजीवन ले पिलाई जी आप हुए बलवान।
सालासर दर्शन पास्या …….

माता अंजना के हनुमंत जाया थारा तीन लोक गुण गाया,
मोहन ने भजन बनाया जी दे भक्ति का वरदान।
सालासर दर्शन पास्या …….

झालर शंख नगाड़ा बाजे रे Lyrics

टेर : झालर शंख नगाड़ा बाजे रे बाजे रे,
सालासर के मंदिर में हनुमान विराजे रे।

भारत राजस्थान में है सालासर एक गांव,
सूरज सामी बण्यो देवरो बालाजी जो धाम।
झालर शंख नगाड़ा…….

लाडू पेड़ा और मिठाई चढ़े चूरमो दाल,
नित उठ बाबा के भोग लागत है पार्षदी की बहार।
झालर शंख नगाड़ा…….

नरेलों की गिनती नहीं सवर्ण छत्र अपार,
दूर देशन रा आवे यात्री बोले जय जय कर।
झालर शंख नगाड़ा…….

मोहन दस पर कृपा किन्ही भक्त का मन बढ़ाया,
सच्चे मन सु जिसने पुकारा दौड़ा दौड़ा आया।
झालर शंख नगाड़ा…….

राम दूत अंजनी जाये का धरु हमेशा ध्यान,
चैन सिंह चरणों का चाकर दे भक्ति वरदान।

मेरी विनती सुनो हनुमान ,धरु में तेरा ध्यान Lyrics

टेर : मेरी विनती सुनो हनुमान ,धरु में तेरा ध्यान ,
पवन का प्यारा ,अंजना के लाल दुलारा।
सिर मुकुट गले फूल माला ,श्रीलाल लंगोटे वाला ,
तेरे कानो में कुण्डल, झलके चाँद उजियारा।
अंजना …..
शिव शंकर के अवतारी, श्री राम के आज्ञाकारी ,
हे पवन पुत्र बलवान, तेज अति भारा,
अंजना ….
लक्ष्मण के प्राण बचाये ,अहिरावण मार गिराए ,
श्री राम के भगत सुजान ,करो निस्तारा।
अंजना ….
नित नाम रतु में तेरा ,दुख संकट हरियो मेरा ,
भक्तो ने तूझको हेरा ,पवन सूत प्यारा।
अंजना …..
हनुमान चौक पर डेरा ,तेरे भक्त लगावे फेरा ,
कहे अनतु करो कल्याण , में भक्त तिहारा।
अंजना …..

सिया राम के काज सँवारे अंजना के लाल दुलारे Lyrics

टेर : सिया राम के काज सँवारे अंजना के लाल दुलारे।
रावण ने हड़ी सिया माता ढूँढे राम लखन दोउ भ्राता,
बन बन ढ़ूंढ़त दोउ हारे, तब आ गए पवन दुलारे।।1।।

सिया माता के सुधल्याये, कपियन के प्राण बचाये,
फल खाये और बाग उजाड़े, श्रीराम के पास पधारे।।2।।

मूर्छित पड़े लछमन भाई, सरजीवन लाये पिलाई,
लछमन के प्राण उबारे, गल मिले लगे जयकारे।।3।।

अहिरावण को ललकारा, लगा राम नाम जयकारा,
सिर हवन कुन्ड़ में डारा, ले राम लखन को आये।।4।।

अब कृपा करो अंतर्यामी, कहे सूरज नारायण स्वामी,
अब काज सवारों हमारे, हम आन पड़े तेरे द्वारे।।5।।

अगर तुझे भय भूत सतावे, तो बालाजी का शरणा है

टेर : अगर तुझे भय भूत सतावे, तो बालाजी का शरणा है,
पुन्यु मंगल शनिवार को, धुप धयान भी करणा है।
रोग का नाश करे बालाजी पीड़ा सबकी हरते है,
जो कोई पूजा पाठ करे तो आनंद मंगल करते है,
मंगल करे अमंगल टारे महावीर बल कर्णा है।

बालाजी बलवान है भाई बज्र अंग के स्वामी है,
मन की बात परख ले पल में ऐसे अन्तर्यामी है,
संकट भागे दूर नाम से ध्यान उन्ही का धरना है ।

जो सतबार पढ़े चालीसा सब बंधन काट जाते है,
शिव शंकर है साक्षि इसके तुलसी दास यूँ गेट है,
कह तुलसी रट ले हनुमत को गर तोहे पर उतरना है ।

राम द्वारे के रखवारे मस्त भजन में रहते है,
राम नाम से प्रसन्न हो यूँ सिद्ध मुनि गण कहते है,
अगर हनुमत को खुश रखो तो राम ही राम सुमरणा है।

हनुमान है देव दयालु शुद्ध सदा ही रहते,
सूरज नयारण स्वामी के बाबा साधु संत यूँ कहते है,
भजन भाव को में क्या जाणू तेरी दया से पर उतरना है।

हमें राम का दर्श करादो जी। अंजनी का लाल Lyrics

दोहा : वर दीजो हनुमान अब ,किरपा करो हे नाथ ,
राम राम रटता रहू, हो भक्तो का साथ।

टेर : हमें राम का दर्श करादो जी, हे अंजलि का लाल।
था तुलसीदास दास बड़ा भागी, जाके राम लखन हिये लागी ,
तेरी कृपा से किस्मत जागी जी
हे अंजनी का लाल ……
था भगत विभिषण भाई , जपा राम नाम सुखदाई ,
तेरी कृपा से मिले रखुराई जी।
हे अंजनी का लाल ……
सुग्रीव का साथ निभाया ,श्रीराम से मेल कराया ,
तेरी कृपा से सब कुछ पाया जी।
हे अंजनी का लाल ……
था सीता का दुःख भारा ,जो पल में तुमने टारा ,
लगा राम नाम जयकारा जी ।
हे अंजनी का लाल ……
ये भकत खड़े तेरे द्वारे ,अंजना के लाल दुलारे ,
सब संकट हरो हमारे जी ।
हे अंजनी का लाल ……
स्वामी सूरजनारायण गाया , तेरे चरणों में सुख पाया ,
सब दुखड़ा दूर भगाया जी ।

ओ बालाजी क़द म्हारि अरज़ सुनो ला

ओ बालाजी क़द म्हारि अरज़ सुनो ला
अरज़ सुनोला म्हारि विनती सुनोला बजरंग अरज़ सुनोला।

सारी-सारी रात म्हाने नींद कोनी आव, बजरंग नींद कोनी आव,
जद जागूँ म्हारो जीव घबराव, बजरंग जीव घबराव,
म्हारा बालाजी क़द म्हारि पीड हरोला।
ओ बालाजी क़द म्हारि अरज़ सुनोला।

गहरी-गहरी नादियाँ, न्याव पुरानी, म्हारि न्याव पुरानी
सिर के ऊपर चल रयो पाणि, म्हारे फिर रयो पानी
म्हारा बालाजी क़द म्हारि पार करोला,
म्हारा बालाजी क़द म्हारि अरज सुनोला।

तुम सा दीन दयालु नहीं है, दीनानाथ नहीं है,
मुझसा दीन अनाथ नहीं है, दीन अनाथ नहीं है,
म्हारा बालाजी क़द म्हारि सहाय करोला,
म्हारा बालाजी क़द म्हारि अरज़ सुनोला।

दास प्रेम थारा गुण गाव, बजरंग थारा गुण गाव,
बार-बार चरणा म शीश नवाव, चरणा म शीश नवाव,
म्हारा बालाजी क़द सिर पर हाथ धरोला,
म्हारा बालाजी क़द म्हारि अरज़ सुनो ला।
(समाप्त)

अंजनी कुमार थारी महिमा अपार हैं

अंजनी कुमार थारी महिमा अपार हैं,
मेरी बिगड़ी बनाने वाले तेरा सर्जन हार हैं।

शिव शंकर के अवतारी और पवन पुत्र बलकारी,
थे बाल ज़ती ब्रह्मचारी तेरा हाई आधार है।

श्री लाल लंगोटे वाला थारी भक्त फेरता मला,
थे सबका हो प्रतिपाला भक्तों से प्यार है।

मैं द्वारे तुम्हारे आया और घृत सिंदूर चड़ाया,
गल पुष्पन हार पिराया फूलों की बहार है।

ये अर्ज़ करे नर-नारी सब कीर्ति गावे थारी,
थे आशा पूरो म्हारी सच्चा दरबार है।

ये संतु भक्त है तेरा जगदीश चरण का चेरा,
दुःख संकट हरियों मेरा बस यही पुकार है।

अब देखो रामजी ध्वजा फहराई।

अब देखो रामजी ध्वजा फहराई।
डलकत ढाल, फरूकत नेजा, गरद चढी असमानी।
नल और नील, बाली सुत अंगद हनुमान अगवानी।।

कहत मंदोदरसुन पिया रावण, आ काँई कुबद कमाई।
उनकी जानकी ने थे हर ल्याया, बे चड आसी दोन्यू भाई।।

तु क्यूँ डरप नार मंदोदर, पीहर देऊँ पहुँचाई।
एक बार सनमुख होय लड़स्यू, जुग जुग होसि बड़ाई।।

तिरिया जात अकल की ओछी, उनकी करत बड़ाई।
भूमंडल से पकड़ मँगाऊँ, वे तपसी दोन्यू भाई।।

मेगनाद सा पुत्र हमारे, कुम्भकर्ण सा बल भाई।
लँक सरीसा कोट हमारे, सत समुद्र आडी खाई।।

हनुमान सा पयक उनके, लक्ष्मण सा बल भाई।
जलती अग्न मेन कूद पड़त है, कोट गिने ना आडी खाई।।

एक लख पुत्र सवा लख नाती, मौत आपनी आई।
अग्र के स्वामी गढ़ लंका न घेरी, अजहूँ ना चेत्यो अभिमानी।।

लंका जीत अयोध्या में आये घर घर बँटत बधाई।
मात कौशल्या करत आरतो तुलसीदास जस गाई।।

हनुमान सालासर के, महावीर सालासर के आयो मैं शरण में तेरी।

हनुमान सालासर के, महावीर सालासर के आयो मैं शरण में तेरी।
सियाराम के कारज सारे, लंका में आप पधारे।
सीताका शोक निवारे, तन गोद मुद्रिका डारी।।
हनुमान सालासर के…

तूने अक्षय कँवर को मारा, फिर बाग़ जाय उजड़ा।
फीर फीर(हर तरफ़ जाके)के लंका ज़ारा, घर विभीषण का उबारा।।
हनुमान सालासर के…

लक्ष्मण जी को मुर्छा आयी, तुम जा सर्जीवन लाये।
लक्ष्मण को घोट पिलाए, मह(अहंकार,घमंड)मेघनाथ की मारी।।
हनुमान सालासर के…

रावण का वंश खपाया, तूने अमर नाम जब पाया।
देवन का दुखड़ा मिटाया, भार भूमि का उतारा।।
हनुमान सालासर के…

गणेश कहे सुन देवा, मैं करूँ तुम्हारी सेवा।
दर्शन की कृपा किज्यो, मोह राम नाम का लिज्यो।।
हनुमान सालासर के…

म्हारा घडी रे घडी रा रिछपाल सिमरु बाबा बजरंग ने।

टेर : म्हारा घडी रे घडी रा रिछपाल सिमरु बाबा बजरंग ने।
थर थावर थारी करूं थरपना मंगल वारि भेंट,
घृत चूरमो चढ़ा स्यूं बाबा आके सालासर थारे ठेठ।
म्हारा घडी रे…..
बालक पन में खेलत खेलत सूरज पकड्यो जाये,
देवन आय कृ विनती तो मुख से दिया छिटकाय।
म्हारा घडी रे…..
सीता की सुध लें पधारे अंजनी सूत हनुमान,
लंका जाये राख कर दीन्हि मारयो है अक्षय कुमार।
म्हारा घडी रे…..
कछ्मण के जब शक्ति लागी गिरयो धरण गम खाय,
लाय सरजीवन घोल पिलाई जगे वीर महान।
म्हारा घडी रे…..
लछमन राम चुरा कर लेग्या अहिरावण निज धाम,
ताहि समय बाबा सहाय करी है लायो है लछमन राम।
म्हारा घडी रे…..
बड़े बड़े कारज कर डारे थे अंजना के लाल,
देवकी नंदन सहाय करो रे बेड़ो लंघाओं पार।
म्हारा घडी रे…..

Tuesday, April 27, 2021

तेरा मेरा Tera Mera Lyrics in Hindi – Papon

 Tera Mera lyrics in Hindi. This is sung by Papon, lyrics written by Amarabha Banerjee and composed by Ishan Das. Starring Sonarika Bhadoria and Barun Sobti.


Tera Mera lyrics in Hindi

Tera Mera Song Details

Song Title: Tera Mera

Singer: Papon

Lyrics: Amarabha Banerjee

Music: Ishan Das

Label: Sufiscore


Tera Mera Lyrics in Hindi




तेरा मेरा ये फ़साना

पूरे रहें अधूरे सही

फिर क्यों भला

उन लम्हों से ही

गुज़ारा करूँ आहें भरूँ

चार दीवारी ये तेरे बीना क़ैद सा लागे

बारिश की छींटे तेज़ाब सा क्यूँ जलावे


का करूँ सजनी आये ना बालम

का करूँ सजनी आये ना बालम


दरवाज़े पे दस्तक हुयी

सच में कहीं तू तो नहीं

बाहों में तू मर के मुझे

होठों से छू कर तो देख

तू सच या भरम जान लो


सारे मौसम पतझड़ जैसे क्यूँ लागे

मेरे सिरहाने तू बैठा है ऐसा क्यूँ लागे


का करूँ सजनी आये ना बालम

का करूँ सजनी आये ना बालम


रोवत रोवत हाय कल नहीं आये

तड़प तड़प मोहे राम कल नही आये

निस दिन मोहे विरहा सताये

याद आवत जब उनकी बतिया हाय



तुम पे हम तो Tum Pe Hum Toh Lyrics in Hindi – Bole Chudiyan

 Tum Pe Hum Toh Lyrics in Hindi from movie Bole Chudiyan, sung by Raj Barman. The song is written by Laado Suwalka and composed by Raghav Sachar. Starring Nawazuddin Siddiqui, Tamannah Bhatia. Music Label Zee Music Company.


Tum Pe Hum Toh Lyrics


Tum Pe Hum Toh Song Details

Song Title: Tum Pe Hum Toh

Movie: Bole Chudiyan (2021)

Singer: Raj Barman

Lyrics: Laado Suwalka

Music: Raghav Sachar

Music Label: Zee Music Company


Tum Pe Hum Toh Lyrics in Hindi




तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं

मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं

तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं

मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं

तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं

मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं

सोचके तुमको लगता है दिल को

अपनी नज़र में लुटे जा रहे हैं


तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं

मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं


ख्वाब तो बस जरिया है तुमको पाने का

तेरे साँसों में बस के दिल तक आने का

ख्वाब तो बस जरिया है तुमको पाने का

तेरे साँसों में बस के दिल तक आने का


कैसा सफ़र है कैसी डगर है

राहतों से दूर हुए जा रहे हो


तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं

मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं


छू भी लो नज़र से मुझे क्यूँ शर्माते हो

है इश्क तुम्हें भी बेपनाह क्यूँ छुपाते हो

छू भी लो नज़र से मुझे क्यूँ शर्माते हो

है इश्क तुम्हें भी बेपनाह क्यूँ छुपाते हो


बिन तेरे आजकल लगता है हर पल

बेतहासा हम तो बिखरे जा रहे हैं


तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं

मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं

तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं

मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं


सोचके तुमको लगता है दिल को

अपनी नज़र में लुटे जा रहे हैं

तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं

मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं


मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं

मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं

मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं



वफ़ा ना रास आयी Wafa Na Raas Aayee Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal

 Wafa Na Raas Aayee Lyrics in Hindi, sung by Jubin Nautiyal. The song is written by Rashmi Virag and music created by Meet Bros. The music video is directed by Ashish Panda. Starring Himansh Kohli, Arushi Nishank, Rohit Suchanti. Music Label T-Series.


Wafa Na Raas Aayee 


Wafa Na Raas Aayee Song Details

Song Title: Wafa Na Raas Aayee

Singer: Jubin Nautiyal

Lyrics: Rashmi Virag

Music: Meet Bros

Label: T-Series


Wafa Na Raas Aayee Lyrics in Hindi




रोऊँ या हंसू तेरी हरकत पे

या फिर तेरी तारीफ़ करूँ

मेरे दिल से तू ऐसे खेल गया

अब जी ना सकूँ मार भी ना सकूँ

तेरी ज़हर भरी दो आँखों की

मुझे चाल समझ में ना आयी


वफ़ा ना रास आयी

तुझे ओ हरजाई

वफ़ा ना रास आयी

तुझे ओ हरजाई


सदियों ये ज़माना याद रखेगा

यार तेरी बेवफाई

वफ़ा ना रास आयी

तुझे ओ हरजाई


वादों की लाशों को बोल कहाँ दफनाऊं

वादों की लाशों को बोल कहाँ दफनाऊं

ख्वाबों और यादों से कैसे तुमको मिटाऊं


क्यूँ ना मैं तुझे पहचान सका

सच तेरे नहीं मैं जान सका

तेरे नूर से जो रौशन था कभी

उस शहर में आग लगाई


वफ़ा ना रास आयी

तुझे ओ हरजाई

वफ़ा ना रास आयी

तुझे ओ हरजाई


सदियों ये ज़माना याद रखेगा

यार तेरी बेवफाई

वफ़ा ना रास आयी

तुझे ओ हरजाई


जिस जिस को मोहब्बत रास आयी

वो लोग नसीबों वाले थे

तकदीर के हाथों हार गए

हम जैसे जो थे


सुन यार मेरे ओ हरजाई

हम थोड़े अलग दिलवाले थे

पर जैसा सोचा था तुमने

तुम वैसे न थे


तूने वार किया सीधे दिल पे

और पलक भी ना झपकाई


वफ़ा ना रास आयी

तुझे ओ हरजाई

वफ़ा ना रास आयी

तुझे ओ हरजाई



वाह जी वाह Wah Ji Waah Lyrics in Hindi – Gurnazar

 Wah Ji Waah Lyrics in Hindi, sung and written by Gurnazar and music created by Gaurav Dev, Kartik Dev. The music video is directed by Mudassar Khan . Starring Gurnazar, Amyra Dastur. Music Label Jjust Music.


Wah Ji Waah Lyrics in Hindi

Wah Ji Waah Song Details

Song Title: Wah Ji Waah

Singer: Gurnazar

Lyrics: Gurnazar

Music: Gaurav Dev, Kartik Dev

Label: Jjust Music


Wah Ji Waah Lyrics in Hindi




दिल बहला कर जी मुँह मोड़ने का

दिल बहला कर जी मुँह मोड़ने का

वाह जी वाह क्या हुनर है

दिल तोड़ने का

वाह जी वाह क्या हुनर है

दिल तोड़ने का


कमाल है कमाल है

तुम्हारी वी कमाल है

कल होर कोई नाल सी

अज्ज होर कोई नाल है


कमाल है कमाल है

तुम्हारी वी कमाल है

कल होर कोई नाल सी

अज्ज होर कोई


अरे चोरों की तरह

चोरी करके दौड़ने का

वाह जी वाहह क्या हुनर है

दिल तोड़ने का


वाह जी वाह क्या हुनर है

दिल तोड़ने का

वाह जी वाह क्या हुनर है

दिल तोड़ने का


आ हाँ..


अरे भूलना तुम्हारे लिए

आम बात होगी

तुमको हमारी बातें

कहाँ याद होगी


अरे भूलना तुम्हारे लिए

आम बात होगी

तुमको हमारी बातें

कहाँ याद होगी


कहाँ याद होंगी जी

कहाँ याद होंगी


अरे नये नये चेहरों से

रोज़ नाते जोड़ने का


वाह जी वाह क्या हुनर है

दिल तोड़ने का

वाह जी वाह क्या हुनर है

दिल तोड़ने का


तोड़ने का..


नज़र जी नज़र जी

किया करो क़दर जी

तेज़ तेज़ चलते हो

रखा करो सबर जी


नज़र जी नज़र जी

किया करो क़दर जी

तेज़ तेज़ चलते हो

रखा करो सबर जी


अरे इस्तेमाल करके

लोग पीछे छोडने का

वाह जी वाह क्या हुनर है

दिल तोड़ने का


वाह जी वाह क्या हुनर है

दिल तोड़ने का

वाह जी वाह क्या हुनर है

दिल तोड़ने का



जी नी करदा Jee Ni Karda Lyrics in Hindi – Sardar Ka Grandson

 Jee Ni Karda Lyrics in Hindi from the movie Sardar Ka Grandson, sung by Jass Manak, Manak-E, and Nikhita Gandhi, written by Tanishk Bagchi and music created by Tanishk Bagchi and Manak-E. Arjun Kapoor and Rakul Preet Singh. Music Label Jjust Music.


Jee Ni Karda Lyrics in Hindi

Jee Ni Karda Song Details

Song Title: Jee Ni Karda

Movie: Sardar Ka Grandson

Singers: Jass Manak, Manak-E, and Nikhita Gandhi

Lyrics: Tanishk Bagchi

Music: Tanishk Bagchi and Manak-E

Music Label: T-Series


Jee Ni Karda Lyrics in Hindi




अज्ज तू मैनु कोल बिठा ले

कोल बिठा ले सीने ला ले

अज्ज तू मैनु कोल बिठा ले

कोल बिठा ले सीने ला ले

यार तेरे बिन मैनु लगदा

मैं तां मरजा नी

हाय मैं तां मरजा नी


हुण तेथोन तेथोन तेथोन तेथोन

हुण तेथोन मेरा दूर जान नू

जी नी करदा नी

हुण तेथोन मेरा दूर जान नू

जी नी करदा नी


हुण तेथोन मेरा दूर जान नू

जी नी करदा नी

हुण तेथोन मेरा दूर जान नू

जी नी करदा नी


नाउ चेक दिस आउट!


मेरे लीये तू होया चेंज

ओये होये होये

तहियो दिल कित्ता एक्सचेंज

आये हाए हाए


तेरी मिटियां मिटियां गल्लां

न कित्ता मेनू झल्ला

तहियो ता तेरे चक्कर च

मैं फस गयी


तेरे वरगी न कोय होर

फॉर्म ला तो लाहौर

तेरे नेड़े नेड़े रहना

मैं तो सारी ज़िंदगी


हुण तेथोन तेथोन तेथोन तेथोन

हुण तेथोन मेरा दूर जान नू

जी नी करदा नी

हुण तेथोन मेरा दूर जान नू

जी नी करदा नी


हुण तेथोन मेरा दूर जान नू

जी नी करदा नी

हुण तेथोन मेरा दूर जान नू

जी नी करदा नी


नाउ चेक दिस आउट!


हो तेरे हुस्न दे चरचे न बहले

हर पासे गल्लां तेरियां

तेरे हुस्न दे चरचे न बहले

हर पासे गल्लां तेरियां


तेरा रूप मारी जांदा लश्कारे

हर पासे गल्लां तेरियां हाँ

नी हर पासे गल्लां तेरियां


हुण तेथोन तेथोन तेथोन तेथोन

हुण तेथोन मेरा दूर जान नू

जी नी करदा नी

हुण तेथोन मेरा दूर जान नू

जी नी करदा नी


हुण तेथोन मेरा दूर जान नू

जी नी करदा नी

हुण तेथोन मेरा दूर जान नू

जी नी करदा नी

हुण तेथोन मेरा दूर जान नू

जी नी करदा नी



सीटी मार Seeti Maar Lyrics in Hindi – Salman Khan | Radhe

 Seeti Maar Lyrics in Hindi from the movie Radhe – Your Most Wanted Bhai, sung by Kamaal Khan and Iulia Vantur. The song is written by Shabbir Ahmed and music composed by Devi Sri Prasad. Starring Salman Khan and Disha Patani in lead roles. This Movie Directed by Prabhudeva and Produced by Salma Khan, Sohail Khan & Reel Life Production Pvt.Ltd


Seeti Maar Lyrics in Hindi 


Seeti Maar Song Details

Song Title: Seeti Maar

Movie: Radhe – Your Most Wanted Bhai (2021)

Singers: Kamaal Khan & Iulia Vantur

Lyrics: Shabbir Ahmed

Music: Rockstar DSP (Devi Sri Prasad)

Label: Zee Music Company


Seeti Maar Lyrics in Hindi




सीटी मार

सीटी मार

सीटी मार

नाच ले नाच ले

अरमान मचले


अरे देदे देदे दे दे दे दे

देदे देदे मुझे प्यार दे रे

अरे देदे देदे दे दे दे दे


क्या हम तुझसे ले लें


सीटी मार सीटी मार सीटी मार

सीटी मार सीटी मार

हो झप्पी मार झप्पी मार झप्पी मार

झप्पी मार झप्पी मार


तू डिस्को आयी डांस करने

गेट ओन टू द डांस फ्लोर

वॉल्यूम थोड़ा लाउड करके नाचेंगे सब मोर


जस्ट डांस विथ मी एक बार

फिर तू बोलेगा वन्स मोर

रोमांस इज जस्ट इन द एयर

सो थोड़ा स कॉम क्लोज


ले ले ले ले ले लेले बेबी

लेले बेबी मेरा प्यार ले

ले ले ले ले ले लेले बेबी

ले ले ले ले ले


सीटी मार सीटी मार सीटी मार

सीटी मार सीटी मार

हो झप्पी मार झप्पी मार झप्पी मार

झप्पी मार झप्पी मार


बेबी तेरी आँख में

मुझको कर ले प्रेम तू

ग्रूव करें हम साथ में

मैं हूँ तेरा मैन


ये नेवर एंडिंग वक़्त में

करता है नॉटी बातें तू

इतना क्यूँ स्लो है तू

मैं हो गयी थोड़ी फ़ास्ट


ले ले ले ले ले लेले बेबी

लेले बेबी मेरा प्यार ले

ले ले ले ले ले लेले बेबी

ले ले ले ले ले


सीटी मार सीटी मार सीटी मार

सीटी मार सीटी मार सीटी मार


सीटी मार सीटी मार सीटी मार

सीटी मार सीटी मार

हो झप्पी मार झप्पी मार झप्पी मार

झप्पी मार झप्पी मार


सीटी मार



तू भी सताया जायेगा Tu Bhi Sataya Jayega Lyrics in Hindi – Vishal Mishra

 Tu Bhi Sataya Jayega Lyrics in Hindi, sung by Vishal Mishra. The song is written by Vishal Mishra, Kaushal Kishore and music created by Vishal Mishra. Starring Aly Goni and Jasmin Bhasin. Music Label VYRL Originals.


Tu Bhi Sataya Jayega Lyrics in Hindi

Tu Bhi Sataya Jayega Song Details

Song Title: Tu Bhi Sataya Jayega

Singers: Vishal Mishra

Lyrics: Vishal Mishra, Kaushal Kishore

Music: Vishal Mishra

Music Company: VYRL Originals


Tu Bhi Sataya Jayega Lyrics in Hindi




ये जो जगह जगह दर्द की

कहानियां सुनाता है

ये जो जगह जगह दर्द की

कहानियां सुनाता है

फरेबी है सब झूठ बताता है

तोड़ा जायेगा तू भी थोड़ा जायेगा

मेरी तरह तू भी छोड़ा जायेगा


तोड़ा जायेगा तू भी थोड़ा जायेगा

मेरी तरह तू भी छोड़ा जायेगा

कितनो के दिल बर्बाद करेगा

आग लगाएगा


तू सच में कितना बेहया है

सच ये सामने आएगा

तूने बड़ा सताया है मुझे

जा तू भी सताया जायेगा


हाय बड़ा रुलाया है मुझे

जा तू भी रुलाया जायेगा

तूने बड़ा सताया है मुझे

जा तू भी सताया जायेगा


कितनो को सीने से लगाया

मेरी तरह साथ सुलाया


कितनो को सीने से लगाया

मेरी तरह साथ सुलाया

आँखों में तेरी पानी नहीं है

सबको तूने कितना रुलाया


इसे शरम ना आएगी ज़रा भी

बाज ना आएगा

तू सच में कितना बेहया है

सच ये सामने आएगा


हाय बड़ा सताया है मुझे

जा तू भी सताया जायेगा

जाना बड़ा रुलाया है मुझे

जा तू भी रुलाया जायेगा

तूने बड़ा सताया है मुझे

जा तू भी सताया जायेगा


कितनो को है मारा

जीते जी हाँ तूने

ख्वाब दिखाए पहले

फिर ख्वाब उन्ही से छीने


तुझको तो पता है

होता हाँ खुदा है

मुंह कैसे दिखलायेगा

हाय बड़ा


हाय बड़ा सताया है मुझे

जा तू भी सताया जायेगा

तूने बड़ा रुलाया है मुझे

जा तू भी रुलाया जायेगा

तूने बड़ा सताया है मुझे

जा तू भी सताया जायेगा


जब तक जी रही हूँ

ये दुआ करती हूँ

जब तक जी रही हूँ

ये दुआ करती हूँ

तू हर रोज मरे

मैं जिस तरह मरती हूँ



करीब Kareeb Lyrics in Hindi – Vishal Dadlani

 Kareeb Lyrics in Hindi, sung by Vishal Dadlani. The song is written by Kunaal Vermaa and music created by Goldie Sohel. Starring Siddharth Nigam, Ashi Singh. Music Label TM Music.

 Kareeb Song Details

Song Title: Kareeb

Singer: Vishal Dadlani

Lyrics: Kunaal Vermaa

Music: Goldie Sohel

Label: TM Music


Kareeb Lyrics in Hindi




देखा तूने देखा मैंने

चोरी चोरी यूँ तो सौ दफा

सौ दफा

जीले थोड़ा हो ना जाये

बातों बातों में ही यूँ सुबह

हाँ यूँ सुबह


सौ बातों की बात है

एक मैं हूँ तेरा तो क्या सोचना


कोई करके बहाना

आ जाना मेरे करीब

कोई करके बहाना

आ जाना मेरे करीब


आया तू जब से नज़रों में

मैंने फिर ख्वाब देखा ना

होगा कल से ये ख़बरों में

तेरी हाँ की बची है देरीयां


तू रहेगा मेरे जिक्रों में

अब कभी कोई होगा ना


कह ना पाऊं चाहे लफ़्ज़ों में

फिर भी करता रहूँगा मैं बयाँ


तू चाहिए बाकी करली हैं

मैंने सारी तैयारियां


कोई करके बहाना

आ जाना मेरे करीब

कोई करके बहाना

आ जाना मेरे करीब


आ जाना मेरे करीब

आ जाना आ जाना

आ जाना मेरे करीब

आ जाना मेरे करीब



Thursday, April 22, 2021

चंदरेया चुमका Chandareya Chumka Lyrics in Hindi – Hello Charlie

 Chandareya Chumka Lyrics in Hindi from the movie Hello Charlie, sung by Kiranee. The song is written by Kumaar and music composed by Rishi Rich, Kiranee & Don D Marley. Starring Aadar Jain and Shlokka Pandit in lead roles.


Chandareya Chumka Lyrics


Chandareya Chumka Song Details

Song Title: Chandareya Chumka

Movie: Hello Charlie (2021)

Lyrics: Kumaar

Singer: Kiranee

Music: Rishi Rich, Kiranee & Don D Marley

Reggae Vocals: Don D Marley

Folk Vocals: Simerjit Kumar

Music Produced by Rishi Rich

Mixed and Mastered by Rishi Rich

Music Supervisor: Ankur Tewari

Label: Zee Music Co.


Chandareya Chumka Lyrics in Hindi




आवाजां मरदे चंदरेया चुमका

चंदरेया चुमका

मैं तेरा इंतेजार कर…

आवाजां मरदे चंदरेया चुमका

चंदरेया चुमका

मैं तेरा आवाजां मरदे

आवाजां मरदे मरदे


आवाजां मरदे चंदरेया चुमका

चंदरेया चुमका

मैं तेरा इंतजार करदी

गल सुनले तू नेड़े नेड़े आके

तू नेड़े नेड़े आके

एह मोना किन्ना प्यार करदी


आवाजां मरदे चंदरेया चुमका

चंदरेया चुमका

मैं तेरा इंतजार करदी


ये जवानी की फेरे नहिओआणि

तू क्यूं नी दो दो ड्रिंक मारदा

वैरी जावां मैं तेरे उते सारी

तू क्यूं नहीं मेरे दिल हारदा


अज मिली वे

हो अज्ज मिली वे तू कल भुल जावी

तू कल भुल जावी

ना वाडा कोई यार करदी


आवाजां मरदे मरदे


आवाजां मरदे चंदेरिया चुमका

चंदरेया चुमका

मैं तेरा इंतजार करदी

गल सुनले तू नेड़े नेड़े आके

तू नेड़े नेड़े आके

एह मोना किन्ना प्यार करदी


आवाजां मरदे चंदेरिया चुमका

चंदरेया चुमका

मैं तेरा इंतजार करदी

गल सुनले तू नेड़े नेड़े आके

तू नेड़े नेड़े आके

एह मोना किन्ना प्यार करदी


जांदी जांदी आंदी जांदी

पीके जद मुसकांदी

जांदी जांदी आंदी जांदी

पीके जद मुसकांदी


जांदी जांदी आंदी जांदी

पीके जद मुसकांदी

मुंडे केहदे मेरी बिलोरी

ब्लेंक हो गयी


मैं तेरा इंतजार करदी

एह मोना किन्ना प्यार करदी


आवाजां मरदे चंदेरिया चुमका

चंदरेया चुमका

मैं तेरा इंतजार करदी



मधानीयां Madhanya Lyrics in Hindi – Rahul Vaidya, Asees Kaur

 Madhanya Lyrics in Hindi, sung by Rahul Vaidya, Asees Kaur. The song is written by Kumaar and music created by Lijo George, Dj Chetas. Starring Rahul Vaidya RKV, Disha Parmar. Music Label T-Series.


Madhanya Song Details

Song: Madhanya

Singer: Rahul Vaidya, Asees Kaur

Lyrics: Kumaar

Music: Lijo George, Dj Chetas

Label: Desi Music Factory


Madhanya Lyrics in Hindi




बीते सारे मौसम

बाबुल तेरे घर में

अब चले पांव मेरे

पिया के शहर में

बीते सारे मौसम

बाबुल तेरे घर में

अब चले पांव मेरे

पिया के शहर में


हो तूने विदाइयाँ कैसे

लिखी मरजानियाँ

कैसे बताये ओ रब्बा

सही नइयो जानियाँ


मधानीयां

हाय ओ मेरे बाबुला तेरियां

मिठियां यादां

मेरे पीछे पीछे औनियाँ हाय


हाय ओ मेरे बाबुला मेरीया

हुण गुड़ियाँ

कोल तेरे रह जानियाँ हाय


हो कुछ भी नहीं है तेरे

क़दमों से आगे

क़दमों से आगे

क़दमों से आगे


तुझसे जो बांधे मैंने

टूटेंगे ना धागे

टूटेंगे ना धागे

टूटेंगे ना धागे


हाथ मेरा थामा तूने

तेरी मेहरबानियाँ

मेरे नाम अब से तेरी

सारी परेशानियाँ


मधानीयां

हाय वे मेरे डाडेया रब्बा

किन्ना जमिया किन्ना ने ले जानिया हाय

हाय वे मेरे डाडेया रब्बा

किन्ना जमिया किन्ना ने ले जानिया हाय



बेदर्द Bedard Lyrics in Hindi – Stebin Ben, Hina Khan

 Bedard Lyrics in Hindi sung by Stebin Ben. The song is written by Sanjeev Chaturvedi and music composed by Sanjeev-Ajay. Starring Hina Khan & Stebin ben.


Bedard Song Details

Song Title: Bedard

Singer: Stebin Ben

Lyrics: Sanjeev Chaturvedi

Music: Sanjeev-Ajay

Label: Pocket FM – Hindi


Bedard Lyrics in Hindi




जान जान कहते थे कल तक वो मुझसे

मिले आज मुझको अनजान बनके

बदला जो वक़्त मेरा वो भी बदल गये

दुनिया बसा ली मुझे वीरान करके

बड़े हमदर्द बनते थे

बड़े बेदर्द निकले वो

बड़े हमदर्द बनते थे

बड़े बेदर्द निकले वो


दिल को नहीं अब भी यकीन वो हो गये पराये

ऐसे गये मुझे छोड़ जैसे जान जिस्म से जाये

दिल को नहीं अब भी यकीन वो हो गये पराये

ऐसे गये मुझे छोड़ जैसे जान जिस्म से जाये


बड़े हमदर्द बनते थे

बड़े बेदर्द निकले वो

बड़े हमदर्द बनते थे

बड़े बेदर्द निकले वो


हमसे नहीं होगा कभी अब प्यार दुबारा

तेरा नाम लेके तनहा ही मर जायेंगे यारा

हमसे नहीं होगा कभी अब प्यार दुबारा

तेरा नाम लेके तनहा ही मर जायेंगे यारा


बड़े हमदर्द बनते थे

बड़े बेदर्द निकले वो

बड़े हमदर्द बनते थे

बड़े बेदर्द निकले वो


बड़े हमदर्द बनते थे

बड़े बेदर्द निकले वो

बड़े हमदर्द बनते थे

बड़े बेदर्द निकले वो


बड़े हमदर्द बनते थे

बड़े बेदर्द निकले वो

बड़े हमदर्द बनते थे

बड़े बेदर्द निकले वो


बड़े हमदर्द बनते थे

बड़े बेदर्द निकले वो

बड़े हमदर्द बनते थे

बड़े बेदर्द निकले वो


रौंद कर इश्क़ मेरा तुम किनारा कर गये

छोड़ गये मुझको बेसहारा कर गये

तुम चाहो तो भी ना मिल सको

थे हमदर्द मेरे बेदर्द बन गये



तुम पे हम तो Tum Pe Hum Toh Lyrics in Hindi – Bole Chudiyan

 Tum Pe Hum Toh Lyrics in Hindi from movie Bole Chudiyan, sung by Raj Barman. The song is written by Laado Suwalka and composed by Raghav Sachar. Starring Nawazuddin Siddiqui, Tamannah Bhatia. Music Label Zee Music Company.


Tum Pe Hum Toh Song Details

Song Title: Tum Pe Hum Toh

Movie: Bole Chudiyan

Singer: Raj Barman

Lyrics: Laado Suwalka

Music: Raghav Sachar

Music Label: Zee Music Company



Tum Pe Hum Toh Lyrics in Hindi



तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं

मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं

तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं

मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं

तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं

मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं

सोचके तुमको लगता है दिल को

अपनी नज़र में लुटे जा रहे हैं


तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं

मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं


ख्वाब तो बस जरिया है तुमको पाने का

तेरे साँसों में बस के दिल तक आने का

ख्वाब तो बस जरिया है तुमको पाने का

तेरे साँसों में बस के दिल तक आने का


कैसा सफ़र है कैसी डगर है

राहतों से दूर हुए जा रहे हो


तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं

मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं


छू भी लो नज़र से मुझे क्यूँ शर्माते हो

है इश्क तुम्हें भी बेपनाह क्यूँ छुपाते हो

छू भी लो नज़र से मुझे क्यूँ शर्माते हो

है इश्क तुम्हें भी बेपनाह क्यूँ छुपाते हो


बिन तेरे आजकल लगता है हर पल

बेतहासा हम तो बिखरे जा रहे हैं


तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं

मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं

तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं

मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं


सोचके तुमको लगता है दिल को

अपनी नज़र में लुटे जा रहे हैं

तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं

मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं


मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं

मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं

मिटने की जिद्द किये जा रहे हैं



Saturday, April 17, 2021

मॉडर्न राँझा Modern Ranjha Hindi Lyrics – Singhsta | Yo Yo Honey Singh

 Modern Ranjha lyrics in Hindi sung by Singhsta. Modern Ranjha is a Punjabi Pop song, composed by Singhsta, with lyrics written by Singhsta. Starring Singhsta, Vishakha Raghav and Yo Yo Honey Singh.


Modern Ranjha Songs Details

Song Title: Modern Ranjha

Singer: Singhsta

Lyrics: Singhsta

Music: Singhsta

Music Label: Desi Music Factory



Modern Ranjha Lyrics in Hindi



मैं अज दा आ मॉडर्न राँझा

गड्डियां वी मेरे कोल पंज आ

मैं अज दा आ मॉडर्न राँझा

गड्डियां वी मेरे कोल पंज आ

फुल गल्ल बात Humble

चकदे आ Dumbbell

पानी वांग घुल मिल जाइदा

बस इक्को बेड आ रिपोर्ट

नारां टोकदियां बहोत

क्यूंकि मिलने नू टाइम ते नी जाइदा


नार पीछे आपां दिल नी दुखाइदा

नार पीछे आपां दिल नी दुखाइदा

ओह बिना पानी, बिना खारे पेग लाइदा

ओह बिना पानी, बिना खारे पेग लाइदा


मैं अज दा आ मॉडर्न राँझा

गड्डियां वी मेरे कोल पंज आ


देख तौर मिट्ठिये तू सरदार दी

गल्ल करदा आ सीधी आर पार दी

किन्नी अल्लडां दी मेरे उत्ते नज़रां

बेबे हर शनिवार नू उतारदी


हेगियाँ नी फिकरां, मुक्क दियां Liquor-Aan

बटुए नू रोज़ ही मुक़ाइदा

मुंडा मुहफट्ट बहोत, करदा नी Sugarcoat

वीरे, कोड़ा पेग्ग ला के मुंह नी बनाइदा


नार पीछे आपां दिल नी दुखाइदा

नार पीछे आपां दिल नी दुखाइदा

ओह बिना पानी, बिना खारे पेग लाइदा

ओह बिना पानी, बिना खारे पेग लाइदा


कम्म कुंम दी तां वरी कोई ना, कोई ना

गेम जीत्तने दी हरी कोई ना, कोई ना

तू कहे तां पूरी अत्त चकलां, चकलां

लाइट वेट गल्ल करि कोई ना, कोई ना


कम्म कुंम दी तां वरी कोई ना, कोई ना

गेम जीत्तने दी हरी कोई ना, कोई ना

तू कहे तां पूरी अत्त चकलां, चकलां

लाइट वेट गल्ल करि कोई ना, कोई ना


केहन्दी प्यार मैं करदी आ

मेरे उत्ते नी तू करले यकीन

मैं वी सीधा ओहदा मुंह ते केहता

मेनू कुड़ी लगदी तू Mean


घरों पिछों रज्जे होये आ, हांजी रज्जे होये आ

ताहि फ़ायदा नियों चाक्किदा चढ़ाइदा

चण्डे होये आ, हण्डे होये आ

नाले सेनु ना सीखा तू पहाड़ा 27 दा


नार पीछे आपां दिल नी दुखाइदा

नार पीछे आपां दिल नी दुखाइदा

ओह बिना पानी, बिना खारे पेग लाइदा

ओह बिना पानी, बिना खारे पेग लाइदा



रब्ब मन्नेया Rabb Manneya Hindi Lyrics – Koi Jaane Na

 Rabb Manneya Lyrics in Hindi from the movie Koi Jaane Na, sung by Lakhwinder Wadali, Neeti Mohan. The song is written by Sham Deewana, Manoj Muntashir and music created by Rochak Kohli, Vikram Nagi. Starring Kunal Kapoor, Amyra Dastur. Music Label T-Series.


Rabb Manneya Song Details

Song Title: Rabb Manneya

Movie: Koi Jaane Na

Singer: Lakhwinder Wadali, Neeti Mohan

Lyrics: Sham Deewana, Manoj Muntashir

Music: Rochak Kohli, Vikram Nagi

Label: T-Series



Rabb Manneya Lyrics in Hindi



तेरे नैना ऐस काफिर

क्या छुपाऊं तुझसे आखिर

तेरे नैना ऐस काफिर

क्या छुपाऊं तुझसे आखिर

तू तो जाने मेरी सारी चोरियां


तेरे पीछे तेरे पीछे

चलदु मैं अँखियाँ मिचे

तेरे हाथों में हैं मेरी डोरियाँ


तू ही चन्न मेरा तू ही मेरी रातां

तू ही धुप मेरी तू ही बरसाता

मैं यारा तैनू सब मनेय


तू माने या ना माने दिलदारा

असां ते तैनू रब्ब मन्नेया

तू माने या ना जाने दिलदारा

असां ते तैनू रब्ब मन्नेया


दस होर कहदा रब दा द्वरा

हो दस होर कहदा रब दा द्वरा

असां ते तैनू रब्ब मन्नेया


तू माने या ना माने दिलदारा

असां ते तैनू रब्ब मन्नेया

असां ते तैनू रब्ब मन्नेया


पहरों पहर तैनू तक्दी जावां

तुझपे मर के मैं जी जावां


हो पहरों पहर तैनू तक्दी जावां

तुझपे मर के मैं जी जावां

तेरी जुदाई यूं तड़पावे

साँस भरुँ तो अंख भर आवे


ओ तेरे बिना नहियो दिल डा गुज़ारा

असां ते तैनू रब्ब मन्नेया

तू माने या ना माने दिलदारा

असां ते तैनू रब्ब मन्नेया

असां ते तैनू रब्ब मन्नेया


तू माने ये ना जाने दिलदार

असां ते तैनू रब्ब मन्नेया

असां ते तैनू रब्ब मन्नेया


नहीं जीना तेरे बाजो मैं नहीं जीना

जग चढ़ जाना नहीं जीना

मैं तां मर जाना नहीं जीना हो हो


है काफी जोगी नू मंदिर काफी

तारों को अम्बर काफी

लहरों को समंदर काफी यारा


सानु काफी तेरे अखा दा ईशारा

सानु काफी तेरे अखा दा ईशारा

असां ते तैनू रब्ब मन्नेया


तू माने ये ना जाने दिलदार

असां ते तैनू रब्ब मन्नेया

असां ते तैनू रब्ब मन्नेया

असां ते तैनू रब्ब मन्नेया



Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...